देसूरी,7 मई। सूचना एवं जनसंपर्क,राज्य बीमा,निर्वाचन,यातायात,संस्कृत शिक्षा,भाषायी अल्पसंख्यक एवं देवस्थान राज्य मंत्री अशोक बैरवा का कस्बे से गुजरने के दौरान कांग्रेसजनो ने जोरदार स्वागत किया। बैरवा गुरूवार रात साढ़े आठ बजे जालोर से जोजावर की ओर जा रहे थे। ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान की अगुवाई में राज्य मंत्री बैरवा का जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,जिला संयुक्त सचिव नेनाराम प्रजापत,सरपंच एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी,नगर उपाध्यक्ष लक्षमण मेघवाल,नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद मोहम्मद,ब्लॉक महामंत्री अली हूसैन शेख,ब्लॉक कांग्रेस सचिव भंवरसिंह राजपुरोहित,सुरेश मेवाड़ा,नवाब खां पठान,दौलाराम मेघवाल,सुरेश मोटा,खेत मजदूर एवं किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष यासिन मोहम्मद,ग्राम विकास नवयुवक मंडल के प्रदीपसिंह,राजस्थान शिक्षक संघ के जिला उप सभापति अल्लारक खां पठान,कार्यकर्ता अमृत सैन,केसाराम मेघवाल,किकाराम,कलाराम,मोहन घांची,मांगूसिंह,प्रकाश रैगर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनो ने मालाएं पहना कर स्वागत किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल ने बैरवा से जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रिक्त पद को भरने व बाली में सहायक जनसंपर्क अधिकारी का पद पुन: सृजित करने की मांग की। इसी के साथ ब्लॉक उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान ने बैरवा से एपीएल परिवारों को राशन का पर्याप्त अनाज उपलब्ध कराने की मांग रखी। उन्होंने देसूरी अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पद भरने व देसूरी नाल में दुर्घटनाओं को देखते हुए एम्बुलेंस 108 सेवा वाहन उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान अपने स्वागत से अभिभूत राज्य मंत्री ने गौर से अभाव अभियोग सुने और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
Friday, May 07, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)