देसूरी,,25 नवम्बर। पंचायत समिति की बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रमोदपालसिंह मेघवाल ने प्रस्ताव रखा कि क्षेत्र में हुई बरसात के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है। किसानों के नुकसान का मुआवजा मिले, इसको लेकर राज्य सरकार एवं कृषि विभाग को प्रस्ताव भेजे जाएं।
बैठक में गुरुवार को प्रधान बुद्ध कंवर की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभाभवन में हुई। बैठक में समिति के पास स्थित ऊन विभाग के खाली पड़े परिसर को पुन: पंचायत समिति को सांैपने पर कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा गया। पंचायत समिति सदस्य ढगलदास ने प्रस्ताव रखा कि गेहूं का प्रमाणित बीज ग्राम पंचायत पर उपलब्ध कराया जाए। गजेंद्रसिंह राजावत ने प्रस्ताव रखा कि गेहंू के प्रमाणित बीजों की दुकान पर अनुदानित दर का सूचना बोर्ड लगाया जाए। सांसरी सरपंच पुनाराम देवासी ने सदन को बताया कि कनेक्शन की फाइलें जमा किए माह गुजर गए लेकिन निगम द्वारा अभी तक कनेक्शन आदेश जारी नहीं किए गए हंै। आना सरपंच फुलीदेवी चौधरी ने पंचायत क्षेत्र में बिजली के ढीले तार खिंचवाने, देसूरी सरपंच ने क्षतिग्रस्त खम्ंभों को हटाने व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र सोनी ने गुड़ा देवड़ान में बीपीएल परिवारों का राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना से नहीं जोडऩे का मुद्दा उठाया। पंचायत समिति सदस्य गजेंद्र सिंह ने प्रस्ताव रखा कि गुड़ा सुथारन में आबादी भूमि पर अतिक्रमण कर उस अवैध शराब की दुकान को हटाने के लिए आबकारी विभाग को लिखा जाए। सिंदरली सरंपच महेंद्रसिंह ने बताया कि पंचायत के गुड़ा मांगलियान सड़क का कार्य पिछले वर्षों से अपूर्ण पड़ा है। इसके लिए संबंधित विभाग को पाबंद करने की उन्होंने मांग की। इस दौरान देसूरी बीडीओ घीसाराम बामणिया ने नरेगा कार्य 2011—-2012 तक का वार्षिक प्लान सदन में रखा, जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया। जिला परिषद सदस्य खीमाराम चौधरी ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग शिविरों में मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्रों पर ध्यान नहीं देकर ग्रामीणों की जटिल समस्याओं का समाधान किया जाए। बैठक में विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद भरने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर देसूरी नायब तहसीलदार सुभाष गुप्ता, देसूरी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश राठौड़, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता प्रतापसिंह चावड़ा, देसूरी पशु चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, देसूरी विद्युत निगम सहायक अभियंता सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
सौ प्रतिशत हुई फसलें खराब: नायब तहसीलदार
देसूरी. पंचायत समिति की साधारण सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बेमौसमी बरसात से हुई किसानों की फसलें खराब होने का मुद्दा उठाया, तो बैठक मेें उपस्थित देसूरी नायब तहसीलदार सुभाष गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि बकाया बरसात से क्षेत्र में सौ प्रतिशत फसलें खराब हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई है। किसानों को इस बरसात से हुए नुकसान का मुआवजा मिल सके, इसको लेकर खराब हुई फसलों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है, जिससे किसानों को कुछ राहत मिल सके।
Saturday, November 27, 2010
Wednesday, November 10, 2010
देसूरी में भूकंप के झटके
देसूरी,10 नवम्बर। कस्बे में बुधवार प्रातः भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान नींद मे सोए लोग हड़बड़ा गए और घरों के बाहर आ गए।
कस्बे में प्रातः 4.15 बजे भूकम्प की तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी। हांलाकि इस दौरान उथलपुथल नहीं हुई। लेकिन लोग बाग बुरी तरह से घबरा गए और अपने परिजनों के लेकर घर की बाहर की तरफ दौड़े और एक-दूसरे को चिखते हुए आवाज देने लगे। इसी के साथ जगे हुए लोग भूकम्प की त्रिवता की चर्चा में जुट गए। लोगों का मानना हैं कि इतने तेज झटके इससे पहले महसूस नहीं किए गए।
इसी तरह के झटके नारलाई,घाणेराव,सादड़ी,लांपी,सुमेर,गांथी,बागोल,मगरतलाव,नया गांव,कोट सोलंकियान,पनोता,गुड़ा दुर्जन,गुड़ा गोपीनाथ और इनके आसपास के इलाके में आने के समाचार मिले हैं। जानमाल की क्षति के कोई समाचार नहीं हैं।
कस्बे में प्रातः 4.15 बजे भूकम्प की तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी। हांलाकि इस दौरान उथलपुथल नहीं हुई। लेकिन लोग बाग बुरी तरह से घबरा गए और अपने परिजनों के लेकर घर की बाहर की तरफ दौड़े और एक-दूसरे को चिखते हुए आवाज देने लगे। इसी के साथ जगे हुए लोग भूकम्प की त्रिवता की चर्चा में जुट गए। लोगों का मानना हैं कि इतने तेज झटके इससे पहले महसूस नहीं किए गए।
इसी तरह के झटके नारलाई,घाणेराव,सादड़ी,लांपी,सुमेर,गांथी,बागोल,मगरतलाव,नया गांव,कोट सोलंकियान,पनोता,गुड़ा दुर्जन,गुड़ा गोपीनाथ और इनके आसपास के इलाके में आने के समाचार मिले हैं। जानमाल की क्षति के कोई समाचार नहीं हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)