Wednesday, November 10, 2010

देसूरी में भूकंप के झटके

देसूरी,10 नवम्बर। कस्बे में बुधवार प्रातः भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान नींद मे सोए लोग हड़बड़ा गए और घरों के बाहर आ गए।
कस्बे में प्रातः 4.15 बजे भूकम्प की तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी। हांलाकि इस दौरान उथलपुथल नहीं हुई। लेकिन लोग बाग बुरी तरह से घबरा गए और अपने परिजनों के लेकर घर की बाहर की तरफ दौड़े और एक-दूसरे को चिखते हुए आवाज देने लगे। इसी के साथ जगे हुए लोग भूकम्प की त्रिवता की चर्चा में जुट गए। लोगों का मानना हैं कि इतने तेज झटके इससे पहले महसूस नहीं किए गए।
इसी तरह के झटके नारलाई,घाणेराव,सादड़ी,लांपी,सुमेर,गांथी,बागोल,मगरतलाव,नया गांव,कोट सोलंकियान,पनोता,गुड़ा दुर्जन,गुड़ा गोपीनाथ और इनके आसपास के इलाके में आने के समाचार मिले हैं। जानमाल की क्षति के कोई समाचार नहीं हैं।