Thursday, April 09, 2009

मुझे कर्ज के रूप में वोट दे-जाखड़

देसूरी,9 अप्रेल। पाली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ ने मतदाताओं से कर्ज के रूप में अपने लिए वोट मांगे हैं। उन्होंने कहा कि वे जिले को चहूंमुखी विकास की ओर अग्रसर कर इस कर्ज को चुकता कर देगें। जाखड़ ने बुधवार को रात ढ़ले यहां राठेलाव चौराहें पर आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे खुद एक किसान होने के नाते आम आदमी की पिड़ा को पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि वे जनसमस्याओं के निराकरण में पूरी रूचि लेगें और पूरे कार्यकाल में मतदाताओं का दिल जितने की कोशीश करतेरहेेगें। सभा को राज्य मंत्री मांगीलाल गरासीया व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने भी संबोधित किया और जाखड़ के पक्ष में मतदान की अपिल की। शुरूआत में ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरसिंह राजपुरोहित व उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान बोले। सभा में प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़,कांग्रेस नेता दुर्गासिंह राठौड़,अभिमन्युसिंह,अमृत परिहार,सोमेन्द्र गुर्जर,रतन चौधरी,मदन जोशी सहित कई लोग मंचासिन थे। सभा में जिला सचिव प्रमोदपाल,ब्लॉक उपाध्यक्ष खीमसिंह राजपुरोहित,महामंत्री अली हूसैन शेख,पदाधिकारी सोहन गौड़,जोराराम आदरा,हिराराम मीणा,ताराचंद सोलंकी,नवाब खां पठान,सिकन्दर बेग,सुरेश मेवाड़ा,सुरेश मोटा,लक्ष्मण मेघवाल,मीठालाल सैन,तेजाराम आदिवाल,मांगीलाल सरगरा,श्रीमती दरिया राठौड़,श्रीूमती कलावती दवे,आबिद मो.,नारायण गांथी,अशोक गर्ग,सहित बड़ी संख्या में कांगे्रस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।