Wednesday, June 02, 2010

सड़क पाटने के कार्य में देरी पर नाराज हुए जिला प्रमुख

देसूरी,2 जून। जिला प्रमुख खुशवीरसिंह ने नाड़ोल-देसूरी सड़क को चौड़ा करने के लिए नरेगा के तहत किए गए खुदाई कार्य के बाद उसे पाटने में लेटलतीफी पर नाराजगी व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि अगर निर्माण सामग्री की उपलब्धता नही थी तो खुदाई कार्य शुरू ही नही करवाया जाना चाहिए था। जिला प्रमुख मंगलवार रात क्षेत्रीय जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल के साथ देसूरी क्षेत्र के दौरे पर थे। नाड़ोल-देसूरी सड़क मार्ग से गुजरते वक्त जनप्रतिनिधियों ने सड़क के किनारे-किनारे सत्रह किलोमीटर तक हुई खुदाई को डेढ़ माह बाद भी न पाटने का मामला उनके ध्यान में लाया। उन्हें बताया गया कि इस वजह से एक मिनी ट्रक दुर्घटना में एक जने की मौत होने व अन्य दुर्घटनाओं में अब तक कई जने घायल हो चुके हैं। इस पर जिला प्रमुख ने अफसोस प्रकट किया और कहा कि वक्त पर सड़क के किनारे पाट लिए जाते तो ये दुर्घटनाओं के सबब न बनते। उन्होंने कहा कि इन दुर्घटनाओं के लिए प्रशासन को जिम्मेदारी अपने सिर पर लेनी चाहिए। बाद में उन्होंने मोबाईल पर एसडीएम से भी बात की और उन्हें सड़क किनारे हुई खुदाई शीघ्रतापूवक पाटने के निर्देश दिए। एसडीएम ने उन्हें बताया कि निर्माण सामग्री उपलब्ध न होने से खुदाई पाटी न जा सकी हैं।