Friday, March 29, 2013

क्षेत्र के विकास के प्रयास जारी रहेगें: खुशवीरसिंह

देसूरी,29 मार्च। जिला प्रमुख खुशवीरसिंह ने पनोता,नया गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के दौरें में कहा कि उन्होंने जिला प्रमुख के रूप में इस क्षेत्र के समुचित विकास के प्रयास किए है और आने वाले समय में ये प्रयास जारी रहेगें।

       उन्होंने पनोता एवं नया गांव में एकत्र ग्रामीणों को कहा कि उन्होंने पनोता ग्राम एवं इससे सटे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की माकूल व्यवस्था उपलŽध कराने के लिए पनोता में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंजूर करवाया हैं। साथ ही चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए पैसठ लाख की राशी भी स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के वाडऱ् पंद्रह में कुल आठ उपस्वास्थ्य केन्द्र मंजूर हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बजट में मंजूर देसूरी से सोजत तक मेगा हाइवे इस क्षेत्र में रोजगार के द्वार खोलेगा और इससे क्षैत्रवासियों का पलायन रूकेगा। उन्होंने कहा वे इस क्षेत्र को हमेशा के लिए पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए संकल्पबद्व हैं। उन्होंने अपना नारा 'खुशवीरसिंह की यह अभिलाषा,मारवाड़ का कोई गांव नहीं रहें प्यासा' दोहराया और कहा कि निकट दिनों में इस क्षेत्र को जवाई बांध से पेयजल उपलŽध होगा।

      इस दौरें में मौजूद जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल ने अपने क्षेत्र में पनोता में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व माड़पुर,गुड़ा आसकरण,आशापुरा,गुड़ा गोपीनाथ, गुड़ा जैतावतान,भाणका,गुड़ा अखेराज एवं कांकलावास में उपस्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने को एक बडी उपलŽिध बताया और इसके लिए जिला प्रमुख का आभार प्रकट किया। इसी के साथ मेगा हाइवे की मजूरी के लिए उनके योगदान की सराहना की। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य ढग़लदास वैष्णव,उपसरपंच डूंगरसिंह सहित ग्रामीणों ने क्षेत्र के विकास की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की।

Thursday, March 28, 2013

आठ शिकारियों को धर दबोचा,जेल भेजा

देसूरी,28 मार्च। पुलिस ने थानार्žागत अवैध रूप से शिकार करते आठ जनों को धर दबोचा है। पुलिस ने शिकार सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर शिकार के लिए प्रयुक्त की गई जीप व दो बन्दूकें व जब्त की। बाद में इन्हें जेल भेज दिया गया।
       थानाधिकारी लाबूराम विश्रोई ने बताया कि होली की मध्यरात्रि बाद घाणेराव के निकट काणा पीर सर्म्पक
सडक के पास नाकाबन्दी के दौरान एक मेजर जीप आरजे 27 यूए 0997 को रोककर तलाशी ली। इस दौरान उसमें दो बन्दूकें दिखाई दी तो पुलिस को शक तो हो गया। लेकिन जीप के अन्दर शिकार नहीं मिला तो पुलिस ने पूरी जीप खंगालीं। इस दौरान अगले बम्पर के पास शिकार को रखने के लिए बाक्स दिखा। उसे खोलकर देखा तो चार खरगोश व तीन जंगली मुर्गे शिकार किए हुए मृतावस्था में मिले।
     पुलिस ने इसी के साथ जीप में सवार शिकारी उदयपुर निवासी मोहम्मद हनिफ  उम्र 37 वर्ष, मोहम्मद रफीक उम्र 45 वर्ष, अनवर  उम्र 32 वर्ष, मोहम्मद इशाक उम्र 34 वर्ष,महमूद खॉ  निवासी तुलेडा अलवर हाल उदयपुर,शाहीद खॉ उम्र 28 वर्ष,मोहम्मद सलीम उम्र 29 वर्ष व फिरोज खॉ  को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
     आरोपियों  ने पुछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे अक्सर यहॉं पर शिकार के लिए आते है। शिकार करने बाद परिवार के अन्य सदस्यों व साथियों को बुलाकर पार्टी मनाते है। पुलिस ने चार खरगोश व तीन जंगली मुर्गे का पोस्टमार्टम करवा कर जमीन में दफन करवाया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर आठों आरोपियों को पाली न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहॉं से उन्हें बाली जेल भेज दिया गया।


 

Monday, March 25, 2013

देसूरी नाल में टैंकर खाई में गिरा, एक की मौत

 108 वाहन ने बरती लापरवाहीं, एक अन्य टैंकर चालक ने पहूॅंचाया अस्पताल 

 देसूरी, 25 मार्च। देसूरी नाल में टैंकर के पलटने से चालक की मौत हो गई। यह ऑयल से भरा हुआ टैंकर उदयपुर जिले के फतेहनगर से जोधपुर आ रहा था। यह टैंकर के ब्रेकफैल हो जाने के बाद टैंकर असंतुलित हो गया और पलट कर करीब पैतीस फीट गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना के तुरंत बाद 108 सेवा को सूचित किया गया। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी 108 वाहन नहीं पहूॅचा।
     यह दुर्घटना सोमवार तडके करीब चार बजे राजसमंद जिले की सरहद में देसूरी नाल के पंजाब मोड के उपर घटी। इस दौरान पिछे से आ रहे एक अन्य टैंकर चालक ने अपने टैंकर को रोकर अंधेर में खाई में उतर कर क्षतिग्रस्त टेंकर के कैबिन से टैंकर चालक महेन्द्र राव उम्र 30 वर्ष निवासी जसनगर व खलासी रामदेव निवासी भौरून्दा जिला- नागौर को बाहर निकाला और अपने टैंकर में बैठाकर देसूरी अस्पताल ले जात वक्त टैंकर चालक महेन्द्र राव का रास्ते में ही दम निकल गया। अस्पताल पहुॅचने पर चिकित्सकों ने महेन्द्रराव को मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
     इत्तला मिलने के बाद चारभुजा पुलिस भी मौके पर पहुॅची और मौका मुवायना किया। पता चला कि टैंकर के ब्रैक फैल होने के बाद चालक ने टैंकर को सामने पहाडी से टकराने की कोशीश की। उसने खलासी को अपनी सीट के पीछे बैठा दिया। लेकिन बदकिस्मती से पहाड़ी के एक पत्थर ने टैकर को विपरीत दिशा में मोड दिया। जिससे टेंकर गहरी खाई में गिरकर पलट गया।
    इस समय बडौदा गुजरात में रह रहे मृतक के परिजनों सूचना दे दी गई हैं। मृतक की पत्नी व अपनी मासूम दो पुत्रीयों के साथ जैतारण के पास जसनगर में रहती है। दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि चारभुजा स्थित 108 वाहन तत्काल मौके पर पहॅंूचा होता शायद चालक महेन्द्र राव की जान बच सकती थी। उस समय देसूरी का 108 वाहन एक अन्य दुर्घटना में घायलो को लेकर जोधपुर गया हुआ था। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सुर्पद कर दिया। पोस्टमार्टम की रिर्पाेट के अनुसार फैफेडो के दबने से चालक की मौत हो गई।