
रविवार सांय को मस्जिद में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजक अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष प्रवीण बी.व्यास को आमंत्रित किया गया। इसी के साथ मौलवी अय्युब अशरफी व सदर अली हूसैन शेख ने माला एवं साफा पहना उनका स्वागत एवं सम्मान किया। इसी के साथ वक्ताओं ने कौमी एकता की मिसाल कायम करने पर उनकी सराहना की। स्वागत से अभिभूत व्यास ने कहा कि वे इस सम्मान से उन्हें सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने की दिशा में ओर अधिक कार्य करने की प्रेरणा एवं शक्ति मिली हैं। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।