देसूरी,7 मई। पाली लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में देसूरी जोनल में मतदान शुरू से अंत तक निराशाजनक ही बना रहा। जोनल के सभी बारह बूथों पर कुल 36.24 प्रतिशत ही मतदान हुआ।
जोनल मजिस्ट्रेट पूनमसिंह राठौड़ के अनुसार माडपुर ग्राम के बूथ 40 पर 28.83,अणेवा के बूथ सं.41 पर 28.04,सुमेर के बूथ सं.42 पर 35.00,लांपी के बूथ सं.43 पर 49.50,गांथी के बूथ सं. 44 पर 40.49,गुड़ा आसकरण पर बूथ सं.45 पर 30.48,देसूरी कस्बे के बूथ सं. 46 पर 35.08,47 पर 45.35,48 पर 32.01,49 पर 33.44,50 पर 36.24 व 51 पर 38.41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। मतदान के दौरान कांग्रेस नेता बूथों के बाहर दिन भर जाजम जमाए बैठे रहे।
इधर,शांतिपूर्वक मतदान के लिए ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरसिंह राजपुरोहित,कांग्रेस नेता जयसिंह राजपुरोहित,रतन जणवा,प्रधान श्रीमती सुशीला गौड व पूर्व विधायक आत्माराम मेघवाल,जिला संयुक्त सचिव जसाराम सिरवी,प्रमोदपाल मेघवाल,ब्लॉक उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान,महामंत्री अली हूसैन शेख,नगर अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया हैं।