अवैध संबधों को लेकर हुई थी कहासुनी
देसूरी,4 मई। थानान्तर्गत छोड़ा ग्राम के सड़क मार्ग पर स्थित एक प्याऊ के पिछे हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर राजफाश करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। हत्यारा मृतक का साथी ही निकला। दोनों में अवैध संबधों को लेकर हुई कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई और अपने साथी को शराब की बोतल घौंप कर मार ड़ाला। पुलिस इस मामले को आफिसर स्कीम में लेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि रविवार दोपहर को प्याऊ के पिछवाड़े नालेनुमा खाई में मिली लाश की शिनाख्त छोड़ा निवासी भैराराम पुत्र वालाराम रैबारी के रूप में हुई थी। उसके भाई केसाराम ने इस मामले में दर्ज रिर्पोट में बताया था कि भैराराम चार माह पूर्व केलवा मजदूरी पर गया था।
पुलिस ने तत्काल जांच कार्यवाही शुरू करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा के नेतृत्व में वृत्त अधिकारी बाली मोहनलाल खिन्नीवाल,देसूरी थानाधिकारी नरेन्द्रसिंह शेखावत,खिंवाड़ा थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा व सादड़ी थानाधिकारी चंद्रशेखर पालीवाल की एक टीम गठित की। इसी के साथ एफ.एस.एल. टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम द्वारा मौका मुवायना किया गया। साथ ही सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर लाश उसके परिजनों को सुपर्द कर दी गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक भैराराम अपने एक स्वजातिय साथी देसूरी के राठेलाव चौराहें के पास स्थित रैबारियों की ढ़ाणी निवासी भटाराम रैबारी के साथ राजसमंद जिले के केलवा ग्राम में मजदूरी करता था। दोनो एक ही मकान में रहते थे। भैराराम अपनी पत्नी टीपू व बच्चों के साथ रहता था। जबकि भटाराम अकेला रहता था।
वहीं से भटाराम अपनी मोटर साईकल पर बैठाकर देसूरी पहूँचा। यहां से शराब खरीदकर छोड़ा जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित सुरेश प्याऊ के पीछे सुनसान जगह पर लेकर शराब पी। इसी दौरान अवैध संबधों को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़े के दौरान आरोपी ने शराब की बोतल तोड़कर भैराराम के पेट व गले में लगातार कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्य हो गई। बाद में उसने इस लाश को नालेनुमा खाई में ड़ाला और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा होते ही आरोपी भटाराम को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस निरिक्षक भंवरलाल चौधरी के नेतृत्व में यहां राजकीय अस्पताल में आरोपी का मेडीकल मुवायना भी कराया गया। कस्बे व क्षेत्र में दिन भर हत्याकांड की चर्चा के साथ ही आरोपी की शीघ्र धरपकड़ करने को लेकर पुलिस की सराहना होती रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच ऑफिसर स्कीम में लेगी।