देसूरी,28 अप्रेल। कस्बे के सेलीनाल बांध के पास एक पेड पर चढे 11 वर्षिय बालक के बिजली के तारों के संपर्क में आ जाने से उसे करंट लग गया। इस दौरान उसे बचाने चढ़ा दूसरा बालक भी करंट लगने से घायल हो गया।
कस्बें से दो किलोमीटर दूर सेलीनाल बांध के पास रविवार दोपहर को अपने एक साथी के साथ बकरियॉं चराने गया प्रकाश पुत्र प्रतापराम जाति भील निवासी देसूरी को एक गुन्दे के पेड पर गुन्दे खाने की सूझी। इस दौरान पेड़ की टहनियों के अन्दर से निकल रहे विद्युत तारों के छू जाने से उसे अचानक करंट लग गया। इसी के साथ वह वहीं पर तडपने लगा। इस दौरान उसे बचाने के लिए हमउम्र साथी मोटाराम पुत्र केसाराम जाती भील निवासी देसूरी भी पेड पर चढ़ा। लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। इसी के साथ बेहोश होकर पेड़ से नीचे गिर गए। यह देखकर नीचे खडी उनकी बहन धुलकी पुत्री केसाराम वहां पर जोर-जोर से शोर मचाने लगी। जिस पर आस पास के लोग एकत्रित हो गए और उन्हे तुरंत कस्बें के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर देसूरी पुलिस भी अस्पताल पहूॅंची। यहॉं अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सांय दोनों घायल बालकों को पाली रैफर कर दिया गया।