Thursday, April 11, 2013

गोडवाड़ महोत्सव से अंचल आह्लादित

गोडवाड़ महोत्सव का दूसरा दिन

पाली, 11 अप्रेल। अमावस्या की रात में दुधिया रोशनी से नहाए देवकी बाड़ी के प्रांगण में गोडवाड़ महोत्सव के दूसरे दिन दिन लोक कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति से गोडवाड़ का यह अंचल आह्लादित हो उठा। इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से आए लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
सर्व प्रथम जोधपुर के सिकंदर खां लंगा एंड पार्टी ने गोरबंद नखरालो व होलिया में उड़े रे गुलाल ...,किशनगढ़ के वीरेन्द्र सिंह एंड पार्टी ेने घूमर  चरी नृत्य, उड़ीसा के पुरूषोतम मुनि एंड पार्टी ने रणपा व टाइगर नृत्य, अलवर की बनेसिंह एंड पार्टी ने रंगीलो म्हारो राजस्थान के गीत पर भवई नृत्य की प्रस्तुति दी तो श्रोताओं ने जमकर  तालियां बजाईं। बाड़मेर के पुष्कर प्रदीप ने एक बार आओनी जवाईजी पावणा...,पंजाब पटियाला के गुरू दर्शनसिंह एंड पार्टी ने तेरे मीठे लगे बोल...पर जिदवा व भंगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया तो हर कोई वाह-वाह कर उठा।वहीं अलवर के उमर फारूक ने भपंग वादन पर अलवर अंचल का मशहूर गीत टर-टर का कमाल देखो... की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रामुग्ध कर दिया। जोधपुर की पार्श्वनाथ एंड पार्टी ने कालबेलिया नृत्य, छतीसगढ़ के सुखदेव दास बंजारा एंड पार्टी ने शंख के माध्यम से विभिन्न मुद्राओं में पंथी ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं भरतपुर के नारायणसिंह एंड पार्टी ने राधा-कृष्ण पर आधारित मयूर नृत्य,लठ मार होली व फूलों की होली कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी।
इस मौके पर देसूरी उपखण्ड अधिकारी सी.आर.देवासी, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक विकास पंड्या,विकास अधिकारी नारायणसिंह, अधिशासी अधिकारी सोम मिश्रा, पर्यटन समिति सदस्य हसमुख शर्मा,कुम्भलगढ़ अरण्य सहायक वन संरक्षक मंगलसिंह राठौड़, रेन्जर गोरधनसिंह व परबतसिंहचम्पावत, चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेन्द्र पुनमिया, डॉ.अविनाश चारण, डॉ.डी.आर.वर्मा, विजयवल्लभ अस्पताल निदेशक डॉ.सुखदेव सुधार व डॉ.जयश्री सुथार,सिन्दरली पूर्व सरपंच रमेशसिंह राजपुरोहित,जितेन्द्रसिंह सिन्दरली,सरपंच सिन्दरली महेन्द्रसिंह, जिला परिषद सदस्य गुलाब चौधरी, पालिकाध्यक्ष शंकरलाल भाटी, प्रतिपक्ष नेता सुरेशपुरी गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद थे।