गोडवाड़ महोत्सव का प्रथम दिन
पाली, 10 अप्रेल। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गोडवाड़ अंचल के उपखण्ड बाली स्थित ऐतिहासिक किले में पंचम गोडवाड़ महोत्सव का शुभारम्भ मंगलवार सायं हुआ। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव जे.सी.मोहंती एवं जिला कलक्टर अम्बरीष कुमार ने डंके से ढोल बजाकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जीवंत हुई देश प्रदेश की संस्कृति और रोशनी से नहाकर खिल उठा ऐतिहासिक बाली किले का वैभव।
गोडवाड़ महोत्सव के प्रथम दिन संास्कृतिक समारोह में राजस्थान ,गुजरात,उड़ीसा, छतीसगढ़, पंजाब आदि प्रांतों से आए लोक कलाकारों की ओर से दी गई प्रस्तुतियांे से भारत की विविधता में एकता चरितार्थ होती नजर आई। गोडवाड़ महोत्सव में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा पहली बार गोडवाड़ के सिंहद्वार कहे जाने वाले बाली किले को शामिल किया गया। इसका असर इस अंचल की उत्साहपूर्ण भागीदारी में नजर आया। शाम होते-होते बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों रेला किले की और बढ़ता ही जा रहा था।
महोत्सव में स्थानीयगैर नर्तकों सहित जसोल मालाणी कला केन्द्र से आए गैरियों ने गेर नृत्य में चार चांद लगा दिया। समारोह में जोधपुर के लोक एवं नृत्य कलाकार राजेन्द्र परिहार एण्ड पार्टी ने शहनाई वादन से सभी का स्वागत करते हुए विभिन्न राज्यों से आये नृत्य कलाकारों ने अपनी अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों देकर दृश्कों का खूब मनोरजन किया। समारोह में बाली की विश्व विख्यात नृत्यांगना श्रीमती दुर्गादेवी,गंगादेवी एण्ड पार्टी पादरला ने बाबा रामदेव के भजन के साथ तेराताली नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद ख्याति प्राप्त कोहिनूर लंगा एण्ड पार्टी जोधपुर ने लंगा गायन एवं खडताल वादन के साथ निम्बूड़ा-निम्बूड़ा, छतीसगढ की श्री सुखदेव बंजारा एवं पार्टी ने पन्थी ग्रुप ने यह माटी की काया, ये माटी का चौला बतादे मौला नृत्य ने सभी का खूब मनोरंजन किया।बाडमेर की श्री पुस्कर प्रदीप एण्ड पार्टी ने जवाई जी पावणा युगल नृत्य के हास्य बोलो के माध्यम सभी को लोट पोट कर दिया। पंजाब से आये श्री गुरदर्शनसिंह एण्ड पार्टी पटीयाला ने जिदवा व भंगड़ा नृत्य, उड़ीसा के श्री पुरूषोतम मुनी एण्ड पार्टी टाईगर नृत्य शंख वादन किया जो दृश्कों के लिए मुख्य आकर्षक रहा एवं जोधपुर पारसनाथ एण्ड पार्टी ने सपेरा नृत्य काल्यों कूद पड़यों मेला में तथा भरतपुर के नारायणसिंह एण्ड पार्टी डीग ने फूलों की होली व मयूर नृत्य की प्रस्तुति से मंत्रामुग्ध किया।समारोह के दौरान जिला कलक्टर अम्बरीष कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव जे.सी.मोहंती, आई.ए.एस. भगवती प्रसाद एवं पाली उपखण्ड अधिकारी विश्वमोहन शर्मा, बाली उपखण्ड अधिकारी चेनाराम चौधरी, सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी ओ.पी.विश्नोई, देसूरी उपखण्ड अधिकारी सी.आर.देवासी, बाली नगर पालिका चेयरमेन इन्दू चौधरी, बाली प्रधान गुलाब कंवर, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक विकास पाण्डेया, र्प्यटन अधिकारी पी.सी.गोड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।