Saturday, January 31, 2009

अन्नपूर्णा हनुमान मंदिर पर शनिवार को ध्वजा चढ़ाई

देसूरी,31 जनवरी। कस्बे के सेलीनाल बांध मार्ग पर स्थित अन्नपूर्णा हनुमान मंदिर पर शनिवार को ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना व प्रसादी में भाग लिया।
महंत लक्ष्मणदास महाराज के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान हनुमानजी के जैकारे के बीच ध्वजारोहण किया गया। इसी के साथ छप्पन भोग चढ़ाया गया। इस दौरान कस्बे सहित पड़ौसी ग्राम घाणेराव से बड़ी संख्या में पहूॅंचे श्रद्धालुओं ने प्रतिमा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और बाद में आयोजित प्रसादी में भाग लिया। इससे पूर्व रात्रि को भजन संध्या में गायक घनश्याम ड़ाबी व केवलचंद सैन ने हनुमानजी की स्तुति में मनमोहक भजन प्रस्तुत किए।

ब्लॉक स्तरीय युवा शक्ति संगठन की कार्यकारिणी का गठन


देसूरी,31 जनवरी। दूसरा दशक परियोजना से जुड़े 300 किशोर-किशोरियों ने मिलकर ब्लॉक स्तरीय युवा शक्ति संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया हैं। यह कार्यकारिणी एक अच्छे समाज का निर्माण करने में अपना योगदान देगी।
निकटवर्ती सांरगवास ग्राम स्थित सोनाणा खेतलाजी अतिथि गृह में शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित युवा सम्मेलन के दौरान गठित इस कार्यकारिणी में वालाराम,रिजमाराम,शांती,मंजू,पप्पू,अनीता,प्रकाश,मीना सहित पच्चीस किशोर-किशोरी को सदस्य बनाया गया। संगठन के प्रतिनिधि प्रदीप व मीना ने बताया कि कार्यकारिणी में प्रत्येक ग्राम में गठित युवा मंच के एक-एक किशोर-किशोरी का बराबर संख्या में चयन किया गया हैं। संगठन की बैठक दो माह में एक बार व सम्मेलन साल में दो बार आयोजित होगा। इससे पूर्व सम्मेलन का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ हुआ। सम्मेलन में युवा शक्ति संगठन के राज्य संयोजक हबीब खां, दूसरा दशक परियोजना निदेशक कन्हैयालाल सास्वत,बाप ब्लॉक संगठन के अध्यक्ष इकबाल,दूसरा दशक परियोजना के कार्मिक राजेन्द्र बोहरा व प्रदीपसिंह मौजूद थे। संचालन रमेश राव ने किया।

Friday, January 30, 2009

आत्मचिंतन उन्नति की सीढ़ी है- ब्र.कु. भगवान भाई

देसूरी,30 जनवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आबू पर्वत के राजयोगी ब्र.कु. भगवान भाई ने कहा कि दूसरों की विशेषताएं देखने और धारण करने में ही हमारी आत्मा की उन्नति होती है। दूसरों के अवगुण को देखकर अगर हम उनका चिंतन-मनन करते हैं और उन्हें जगह-जगह फैलाते हैं, तो वे पलट कर हमारे पास ही आ जाते हैं और हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। आत्मचिंतन उन्नति की सीढ़ी है, तो पर चिंतन पतन की जड़ है।
भगवान भाई स्थानीय राजयोग केन्द्र पर आयोजित राजयोग कार्यक्रम में प्रवचन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वयं आंतरिक रूप से रिक्त होंगे तो अपनी रिक्तता को बाहरी तत्वों से भरने के लिए हमेशा दूसरों से कुछ लेने का प्रयास करेंगे, यदि हमार अंतर्मन प्यार, सौहार्द और मैत्री भाव से भरा रहेगा तो हम जगत में प्यार और मैत्री को बाँटते चलेंगे।
उन्होंने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का परिचय देते हुए बताया कि सृष्टि सृजनहार परमात्मा शिव नयी सृष्टि बनाने हेतु वर्ष 1937 में प्रजापिता ब्रह्मा के तन में अवतरित हुये। तब ब्रह्मा बाबा ने अपनी पूरी सम्पत्ति ओम मंडली का ट्रस्ट बनाकर विश्व सेवा हेतु समर्पित कर दिया। यही ओम मंडली आगे चलकर ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नाम से चर्चित हुआ।
कार्यक्रम में मौजूद राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी कविता दीदी ने कहा कि प्रजापिता ने अनेक आत्माओं को अपना प्यार देकर उसमें शक्तियां भरी एवं उसे सर्व बंधनों से मुक्त कराया। बाबा ने परचिंतन एवं परदर्शन से मुक्त बन परोपकारी बनने की शिक्षा दी। राजयोगिनी हेमलता दीदी ने बताया कि ब्रह्मा बाबा ने 33 वर्षोँ तक परमात्मा शिव का साकार माध्यम बन अनेक बच्चों में ज्ञान, योग एवं धारणा का बल भरकर विश्व कल्याण हेतु देश के कोने-कोने में भेजा।

शहीद दिवस पर बापू को याद किया

देसूरी,30 जनवरी। शहीद दिवस पर प्रात: 11 बजे शिक्षण संस्थानों में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। साथ ही बापू की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित कई विद्यालयों व कार्यालयों में शहीदों के प्रति मौन रखा गया। इधर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डूंगरसिंह राजपुरोहित,प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़,ब्लॉक उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान,जिला संयुक्त सचिव मदनसिंह राजपुरोहित,मूलचंद त्रिवेदी,प्रमोदपाल,ब्लॉक सचिव मीठालाल सैन,सिकन्दर खां पठान,अजा विभाग जिला उपाध्यक्ष जोराराम आदरा इत्यादि ने अंहिसा के पुजारी महात्मा गांधी को याद किया।

विधायक राणावत आज दौरें पर आएगें

देसूरी,30 जनवरी। विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत शनिवार को सुमेर माड़पुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के दौरें पर आएगें।
भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने बताया कि राणावत प्रात: दस बजे गांथी ग्राम से दौरा शुरू करेगें। तत्पश्चात वे सुमेर,गुड़ा आसकरण,अणेवा,माड़पुर व लांपी पहूॅँचेगें। इस दौरान वे अपनी विजयी के लिए मतदाताओं का आभार प्रकट करेगें और ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुनेगें।

कांग्रेस रैली सफल बनाने का आह्वान
देसूरी,30 जनवरी।
जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव मदनसिंह राजपुरोहित ने क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस जनों से जयपुर में आयोजित होने वाली सोनियागांधी की कांग्रेस रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।
राजपुरोहित ने देसूरी पहूॅँचकर जिला कांग्रेस अजा विभाग के उपाध्यक्ष जोराराम आदरा,ब्लॉक उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान,ब्लॉक सचिव मीठालाल सैन,सिकन्दर खां पठान सहित कई कांग्रेसजनों से चर्चाकर जयपुर रैली की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस रैली को लेकर कांग्रेसजनों में जोरदार उत्साह हैं।

Thursday, January 29, 2009

गुणवान व्यक्ति देश की सम्पति हैं- भगवान भाई


देसूरी,29 जनवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आबू पर्वत के राजयोगी बी.के. भगवान भाई ने कहा कि गुणवान व्यक्ति देश की सम्पति हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियोंं के सर्वांगिण विकास के लिए भौतिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा की भी आवश्यकता हैँ। चरित्र निर्माण ही शिक्षा का मूल उद्देश्य होता हैं।
वे गुरूवार को यहां क्षेत्रपाल महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। वे विश्वविद्यालय के राजयोग शिक्षा एवं शोध संस्थान के शिक्षा प्रभाग द्वारा चलाए जारहे अखिल भारतीय शैक्षणिक अभियान 2008-09 के तहत मानवीय मूल्यों द्वारा स्व सशक्तिकरण विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भौतिकता की ओर धकेल रही भौतिक शिक्षा की बजाय इंसान को नैतिक शिक्षा की आवश्यकता हैं। उन्होंने समाज में मूल्यों की कमी हर समस्या का मूल कारण हैं। इसलिए विद्यार्थियों को मूल्यांकन,आचरण,अनुकरण,लेखन,व्यवहारिक ज्ञान इत्यादि पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि अज्ञान रूपी अंधकार अथवा असत्य से ज्ञान रूपी प्रकाश अथवा सत्य की ओर ले जाए,वहीं सच्चा ज्ञान हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक हमारे व्यवहारिक जीवन में परोपकार,सेवाभाव,त्याग,उदारता,पवित्रता,सहनशीलता,नम्रता,धैर्यता,सत्यता,ईमानदारी, आदि सद्गुण नहीं आते। तब तक हमारी शिक्षा अधूरी हैं। उन्होंने कहा कि समाज अमूर्त होता हैं और प्रेम,सद्भावना,भातृत्व,नैतिकता एवं मानवीय सद्गुणों से सचालित होता हैं।
भगवान भाई ने कहा कि हमें अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाने के लिए ज्ञान की आवश्यकता हैं। दृष्टिकोण सकारात्मक रहने पर मनुष्य हर परिस्थिति में सुखी रह सकता हैं। उन्होंने व्यसनों से दूर रहने पर भी जोर दिया। स्थानीय राजयोग केन्द्र की बी.के. कविता बहन ने कहा कि आध्यात्मिकता अपनाने पर जीवन में नैतिक मूल्यों का प्रवेश संभव हैं। महाविद्यालय प्राचार्य घीसूदास रामावत ने सदगुणों का महत्व बताया। संचालन व्याख्यता बाबूलाल कुम्हार ने किया।

इंसान हैं हम कार्यक्रम स्थिगित
देसूरी,29 जनवरी। यहां शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दूसरा दशक परियोजना,ग्राम पंचायत एवं युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान आयोजित होने वाला इंसान हैं हम कार्यक्रम स्थिगित कर दिया गया हैं।
परियोजना निदेशक कन्हैयालाल सारस्वत ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति वैकंटरमन के निधन से घोषित राजकीय शोक की वजह से यह कार्यक्रम स्थिगित किया गया। इस निर्णय की सूचना कार्यक्रम की तैयारी से जुड़े व आमंत्रित लोगों को दे दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए नई तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी। कार्यक्रम को स्थिगित करने से पूर्व प्रमुख लोगों की एक बैठक भी ली।

सोजत विधायक देसूरी में-सोजत विधायक श्रीमती संजना आगरी गुरूवार को देसूरी पंचायत समिति पहूॅँची। इससे पूर्व उन्होंने यहां अपने रिश्तेदार के पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लिया। उनके साथ परिजन भी मौजूद थे।

योग शिविर एक फरवरी से

देसूरी,29 जनवरी। यहां पंतजलि योग सेवा समिति एवं पाली जिला योग सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय योग एवं प्राणायाम शिविर आगामी एक फरवरी से आयोजित होगा। इस निशुल्क शिविर में आमजन भाग ले सकेगें।
सेवा समिति के तहसील मंत्री चंद्रप्रकाश पुरी गोस्वामी ने बताया कि कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होने वाले इस शिविर में विशेषज्ञ योगाचार्य प्रशिक्षण देगें। यह शिविर प्रतिदिन प्रात: पांच बजे से साढ़े छह बजे तक आयोजित होगा।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन
देसूरी,29 जनवरी। यहां सर्वशिक्षा अभियान के तत्वावधान में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई।
समापन कार्यक्रम में वक्ताओं ने आंगनवाड़ी से जुड़े बालक-बालिकाओं को प्राथमिक शिक्षा से जोडऩे का आहवान किया। इसी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यप्रणाली व समस्याओं के समाधान बताएं। कार्यक्रम को बीईईओ सौभाग्यसिंह राजावत,सीआरसीएफ नरेन्द्र गहलोत,महावीरसिंह,संर्दभ व्यक्ति भवानीसिंह ने संबोधति किया। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक रमेश राव,गोरधनसिंह भाटी सहित 43 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

परमात्मा सर्वशक्तिमान सत्ता और ज्ञान के सागर हैं-भगवान भाई


देसूरी,28 जनवरी। प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आबू पर्वत के ब्रहमाकुमार भगवान भाई ने कहा कि परमात्मा एक है और वह निराकार एवं अनादि है। वे विश्व की सर्वशक्तिमान सत्ता और ज्ञान के सागर है। भगवान भाई बुधवार को सिंदरली,मादा व नाड़ोल कस्बे में आयोजित राजयोग कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब सृष्टि पर अज्ञान अंधकार छाया होता है और काम, क्रोध आदि विकारों के वशीभूत मानव दु:खी और अशांत हो जाते हैं, धर्म अधर्म का रूप ले लेता है व भ्रष्टाचार का बोलबाला होता है, तब ज्ञान रूपी उषा की लालिमा अज्ञान रूपी कालिमा पर छाकर रात को दिन में परिवर्तित कर देती है। विकारी, अपवित्र दुनिया को निर्विकारी पावन दुनिया को सच्चा शिवालय बनाना, कलियुग दुखधाम के बदले सतयुग सुखधाम की स्थापना करना, केवल सर्वसमर्थ परमपिता परमात्मा शिव का ही कार्य है। अब कल्प के वर्तमान संगम युग में अवतरित होकर फिर से वही कर्तव्य परमपिता परमात्मा शिव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि यह हैं अजन्मा। अर्थात अन्य आत्माओं के सदृश्य माता-पिता के गर्भ से जन्म नहीं लेते हैं और उन्हें पुन: दैवी राज्य की स्थापना का कर्तव्य भी करना है, वे इस कर्तव्य की पूर्ति हेतु परकाया प्रवेश करते हैं अर्थात स्वयंभू परमात्मा शिव प्रकृति को वश में करके साधारण तन में प्रविष्टï होते हैं और फिर उस तन का नाम रखते हैं प्रजापिता ब्रह्मïा। प्रजापिता ब्रह्मïा के साकार माध्यम द्वारा वे ज्ञान यज्ञ रचते हैं, जिसमें सारी असुरी सृष्टिï की आहुति पड़ जाती है।
इस अवसर पर बहन बी.के. शुचिता ने कहा कि राजयोग जीवन के प्रति एक विशेष दृष्टिकोण तथा एक श्रेष्ठ जीवन पद्धति है। इसे यदि मनुष्य रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल कर ले तो वह आत्मिक सुख हासिल कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की विश्व के 72 देशों में 4,500 से अधिक शाखाएँ हैं। इन शाखाओं में 5 लाख विद्यार्थी प्रतिदिन नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा ग्रहण करते हैं।

Tuesday, January 27, 2009

देसूरी में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया





देसूरी,27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस समारोह समूचे उपखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास व उत्साहपूर्वक मनाया गया। सभी सरकारी कार्योलयों पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया तथा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के साथ क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों व नगरपालिका मुख्यालयों पर गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाये जाने के समाचार मिले हैं।
कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह में उपजिला कलेक्टर मांगूसिंह चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड लीडर रविन्द्रसिंह के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों की टुकडिय़ों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली। प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में विधायक न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र खरे,प्रधानाचार्य पुखराज सोलंकी,तहसीलदार राजेश मेवाड़ा व सरपंच नेनाराम चौधरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्री अचलाराम मेघवाल भी पहूंचे।
समारोह में उपखंड प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 47 व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रस्तुत किया। इससे पूर्व परेड़ के बाद वन विभाग ने आकर्षक झाांकी निकाली। समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रपाल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वो ूमहाराणा प्रताप कठै गीत पर आकर्षक प्रस्तुति दी। घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप ने सभी का ध्यान खिंचा।
समारोह के बीच उपजिला कलेक्टर मांगूसिंह चौहान ने सेली माता भील बस्ती विद्यालय के आदीवासी छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस वितरित की। ये ड्रेस समाजसेवी उर्मिला देवी ने उपलब्ध करवाई। इस दौरान प्रधानाध्यापिका श्रीमती मधुबाला ठाकुर भी मौजूद थी। संचालन शिक्षक हितेश रामावत ने किया।
कस्बे में राजस्थान क्रांति मोर्चा हिन्दूस्तान के अध्यक्ष सरदार कर्मपालसिंह के नेतृत्व में बस स्टेण्ड पर सार्वजनिक पर स्थित भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गणतंत्र दिवस मनाया। भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई ने गणतंत्र दिवस पर भारतमाता का पूजन किया। इस दौरान तहसील मंत्री ने किसानों से संगठित होकर अधिक से अधिक पैदावार कर देश के भण्डार भरने का प्रण लिया। कार्यक्रम में फूआराम चौधरी,पूनाराम,मोहब्बतसिंह,कूपाराम,पुखराज,सूजाराम,मोटाराम इत्यादि मौजूद थे।

पचास रूपए में एयर टेल की लाइफटाइम सिम उपलब्ध
देसूरी,27 जनवरी। एयरटेल ने पचास रूपए में लाइफटाइम सिम उपलब्ध कराई हैं। देसूरी कस्बे के उपभोक्ता इस सिम को हाथों हाथ खरीद रहे हैं।
पूजा स्टूडिय़ों पर उपलब्ध इस सिम के साथ 85 रूपए का बैलेंस भी दिया जा रहा हैं। पूजा स्टूडियों के संचालक सुरेश मेवाड़ा ने बताया कि यह ऑफर सिमित समय के लिए उपलब्ध हैं।

शिक्षक को बूथ लेवल अधिकारी पद से मुक्त करने की
देसूरी,27 जनवरी। घाणेराव के गरासीया कॉलोनी के आदिवासी महिला-पुरूषों ने यहां उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यरत शिक्षक को बूथ लेवल अधिकारी के पद से मुक्त करने की मांग की।
घाणेराव के वाडऱ् पंच पूराराम गरासीया के नेतृत्व में मंगलवार को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि उनकी कॉलोनी में चल रहे रा.उ.प्रा.विद्यालय में अध्ययनरत 111 आदिवासी विद्यार्थी को पढ़ाने का भार दो अध्यापक वहन कर रहे हैं। इन दोनों पर सरकारी कार्य की अधिकता हैं। ऐसे में वे आदिवासी बालकों पर विशेष जोर नहीं दे पाते। इन अध्यापकों में से एक बूथ लेवल अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
आदिवासियों ने बूथ लेवल अधिकारी के रूप में कार्यरत शिक्षक को चुनाव दायित्व से मुक्त करने की मांग की ताकि वह
पूरा ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर दे सके। इन आदिवासियों ने अध्यापक को बीएलओ के दायित्व से मुक्त न करने पर विद्यालय पर ताला जडऩे की चेतावनी दी हेै।

कांग्रेस नेता राजपुरोहित ने जर्जर टंकी का जायजा लिया




देसूरी,27 जनवरी। कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जयसिंह राजपुरोहित ने मंगलवार को कस्बे की पुरानी जर्जर टंकी का जायजा लिया। इस टंकी को गिराने के आदेश के बावजूद जलदाय विभाग नहीं गिरा पाया हैं। यहां दौरे में पहूॅँचे राजपुरोहित को कस्बेवासियों ने राठेलाव चौराहें पर स्थित पुरानी जर्जर टंकी की हालत से वाकिफ कराया और कहा कि कभी भी यहां एक बड़ा हादसा हो सकता हैं। इस पर राजपुरोहित ने ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरसिंह राजपुरोहित,सादड़ी पालिका प्रतिपक्ष नेता ओमप्रकाश बोहरा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मतराम जाट,पूर्व जिला सचिव मूलचंद त्रिवेदी,नवाब खां पठान इत्यादि के साथ टंकी का मुवायना किया। इन नेताओं ने देखा कि टंकी से पानी टपक रहा था। मौजूद लोगों ने बताया कि टंकी को पानी भरने के उपयोग में नहीं लाने के आदेश जारी हो चुके हैं। इसके बावजूद इसे लगातार भरा जा रहा हैं। यहां तक की इसे मरम्मत कराने का प्रयास भी किया गया। लेकिन मरम्मत के नाम पर भी आधा अधूरा काम ही किया गया। इसी के साथ राजपुरोहित ने टँकी की दुर्दशा से प्रशासन को अवगत कराया। बाद में नायब तहसीलदार सुभाष गुप्ता ने टंकी का मुवायना किया।

Sunday, January 25, 2009


गणतंत्र दिवस
पर बधाई एवं
शुभकामनाएं
-प्रमोदपाल सिंह

उपजिला कलेक्टर चौहान करेगें ध्वजारोहण


देसूरी,25 जनवरी। यहां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिला कलेक्टर मांगूसिंह चौहान ध्वजारोहण करगें। यह मुख्य समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के अनुसार ध्वजारोहण प्रात: साढे आठ बजे होगा। प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस समारोह में विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणवत,केसाराम चौधरी,न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र खरे,प्रधानाचार्य पुखराज सोलंकी,तहसीलदार राजेश मेवाड़ा व सरपंच नेनाराम चौधरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद होगें। समारोह में मिष्ठान्न वितरण दिलीप गोमतीवाल व ठेकेदार फूआराम मेघवाल के सौजन्य से होगा।
इससे पूर्व उपखंड,तहसील,न्यायालय पंचायत समिति,बी.ई.ई.ओ. कार्यालय,विद्यालयों सहित सभी सरकारी भवनों पर कार्यालय प्रमुख ध्वजारोहण करगें। तत्पश्चात मुख्य समारोह में भाग लेगें।

उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 47 जने होगें सम्मानित


देसूरी,25 जनवरी। यहां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 47 कार्मिकों एवं नागरिकों को उनके उल्लेखनीय कार्याे एवं समाजसेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।
उप जिला कलेक्टर मांगूसिंह चौहान के अनुसार कोलर की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुश्री प्रियंका कटारा,सरथूर की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शांति परिहार,छोड़ा के आयुर्वेद कंपाउडऱ रमेशचंद मीणा,नाड़ोल के वाडऱ् बॉय औंकारलाल,देसूरी की स्टाफ नर्स श्रीमती गीता सोलंकी,कोट सोलंकीयान के पशुधन सहायक भगवतसिंह,देवली पाबूजी के सईस खेताराम सोलंकी,बड़ौद के आयुर्वेद परिचारक मोहनलाल पांरगी,फालना डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता हेमेश जोशी,रानी के जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता,स्वरूपराम चौधरी,कोट सोलंकियान के कांस्टेबल मदनलाल,रानी के हैड़ कांस्टेबल करणसिंह,देसूरी के कांस्टेबल महेन्द्रप्रताप सिंह राजपुरोहित,देसूरी के लेखक एवं सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी गणपतलाल दवे,देसूरी की छात्रा सुश्री पूनम कंवर,वरकाणा के शिक्षक भीमसिंह राठौड़,रानी की अध्यापिका श्रीमती सूरजकंवर राठौड़,देसूरी के व्याख्याता भवानीसिंह,शिक्षक सम्पतकुमार खत्री,रानी के शिक्षक कानदास वैष्णव,इटन्दरा चारणान के शिक्षक सन्तोष कुमार,सादड़ी के शिक्षक कालूराम माली,देसूरी के शिक्षक रमेशकुमार वैष्णव,भाणका के शिक्षक हनुमानसिंह,करणवा के शिक्षक गलाराम परिहार,सांरगवास के शिक्षक वेलाराम,नाड़ोल के शिक्षक पुरोहित नरेन्द्र,सादड़ी की अध्यापिका श्रीमती मधुबाला गोस्वामी,खिंवाड़ा के शिक्षक ललित सिंह,घाणेराव के सीआरसीएफ जीवनदास वैष्णव,देसूरी के सर्वशिक्षा अभियान में कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार राठौड़,रानी खुर्द के पटवारी झालाराम,देसूरी तहसील के दफादार मोहनलाल मीणा,नारलाई के पत्रकार प्रयास मालवीय,घाणेराव के पत्रकार रमजान खां,हनिफ बेग मिर्जा,रानी के पत्रकार हिमांशु पलोड़,रानी न.पा. के सहायक सर्वेयर राजकिशोर शर्मा,सालरिया के सरपंच मोहनलाल मीणा,रानी पं.स. के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर योगेश जोशी,लेखाकार शंकरलाल मालवीय,देसूरी प.स. के वाहन चालक रूपाराम मारू,नारलाई की समाजसेवी श्रीमती गीता वैष्णव,पेंशनर समाज के चुन्नीलाल सागर,कोटड़ी के वाडऱ् पंच मांगूसिंह राठौड़,देसूरी पं.स. की सदस्य श्रीमती पदमावती जैन व श्रीमती कन्या देवी राईका को उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित होगें।

Saturday, January 24, 2009

जिला कलेक्टर ने पेयजल किल्लत का जायजा लिया


देसूरी,24 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ.पृथ्वीराज सांखला ने शनिवार को पहले दौरें में क्षेत्र में पेयजल संकट की स्थिति का जायजा लिया और कहा कि प्रशासन इस बात का प्रयास कर रहा हैं कि क्षेत्र में जलापूर्ति में 72 घंटे से अधिक का अन्तराल न हो। उन्होंने सेलीनाल बांध व उपखंड कार्यालय का दौरा भी किया।
यहां कलेक्टर के दौरें को देखते हुए अवकाश के बावजूद सभी सरकारी कार्यालय खुले रहे और सभी कर्मचारी-अधिकारी दिन भर अपनी सीटों पर जमे रहे। इस दौरें को देखते हुए कार्मिकों व अधिकारियों की सांसे फूलती रही । आखिर कलेक्टर शाम ढ़ले कस्बे के सिंचाई बांध सेली बांध पहूॅंचे और बांध के खड्डों में भरे पानी की पाइप लाइन के जरिए की जा रही आपूर्ति देखी। इस दौरान जलदाय विभाग के सभी अभियंता साथ थे।
बाद में वे यहां उपखंड कार्यालय पहूॅंच कर जायजा लिया। उन्होंने मुकदमों के निस्तारण के विषय में उपखंड अधिकारी मांगूसिंह चौहान व लिपिकों से सवाल पुछे और प्रगति के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कंप्यूटरों के बारे में पुछताछ की और उन्हें चैक किया। उन्होंने कहा कि अगर कंप्यूटर संबधी दिक्कत आ रही हैं,तो बताए। इनके ठप्प पड़े रहने से कार्यालय की गतिशिलता प्रभावित होती हैं। बाद में उन्होंने तहसीलदार राजेश मेवाड़ा को भी राजस्व मामले निस्तारण संबधी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
यहां से रवाना होते वक्त कलेक्टर पत्रकारों से भी मुखातिब हुए और बताए की वे जलापूर्ति की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दौरे पर थे। उन्होंने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए शीघ्र ही टैेंकरों से पानी भी परिवहन किया जाएगा। उन्होंने उपखंड अधिकारी से जलदाय विभागके अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर बीस कुएं खुदवाने की योजना तैयार करने को कहा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिन कस्बों में 96 घंटे के अंतराल से पेयजल आपूर्ति हो रही हैं। वहां अन्तराल घटाकर 72 घंटे करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इस समय जिला मुख्यालय पर भी 72 घंटे के अंतराल से पानी उपलब्ध हो रहा हैं। इससे पूर्व उन्होंने घाणेराव मेें दानदाताओं द्वारा खुदवांएं कुए भी देखे।
सुबह मुलाकात करेगे-जिला कलेक्टर के उपखंड कार्यालय से ही लौट जाने से शेष सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों व अधिकारियों ने राहत की सांस ली। लेकिन जैसे ही पता चला कि वे सुबह लौटकर आने का कह गए हैं तो सभी के माथे पर चिंता की लकीरें पुन: उभर आयी। वरना माना जा रहा था कि उन्होंने दौरा पूरा कर लिया। उपखंड अधिकारी मांगूसिंह चौहान ने जब उनके अगले कार्यक्रम के बारे में पुछा तो उन्होंने कहा कि वे जहां चाहेगें वहां जाएगें। सुबह आपसे फिर मिलेगें।
सुनी फरियाद -जिला कलेक्टर को उपखंड कार्यालय के बाहर कई पिडि़तो ने अपनी व्यथा कथा सुनाई और ज्ञापन दिए। जिला कलेक्टर ने उनके ज्ञापन देखने के बाद अधिकारियों से पुछताछ की और रिकॉडऱ् तलब किया।

रिक्त पद को भरने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा


देसूरी,24 जनवरी। दूसरा दशक परियोजना के तत्वावधान में महिलाओं ने उपखंड अधिकारी मांगूसिंह चौहान को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती बीना काक के नाम एक ज्ञापन सौपकर बाल विकास परियोजना में परियोजना अधिकारी के रिक्त पद को भरने की।
इस दौरान दूसरा दशक परियोजना की सह समन्वयक सुश्री रजनी शर्मा,कार्मिक सुश्री प्रमिला, सुश्री नीला, सुश्री इन्द्रा सहित राजपुरा की श्रीमती तारा कुवंर, ग्रामीण महिला श्रीमती दाकूबाई, श्रीमती मोहनीबाई,श्रीमती बसन्तीबाई,श्रीमती पानी बाई,गिरासिया कॉलोनी घाणेराव की श्रीमती अमरी बाई, श्रीमती चम्पा बाई, श्रीमती भांंवरी बाई, श्रीमती गैली बाई,माडपुर की श्रीमतीचुन्नी, श्रीमती चुन्नीबाई, श्रीमती शारदा,नया गांव की श्रीमती सदनोबाई, श्रीमती शांती,गुड़ा कलां की श्रीमती हिरा,श्रीमती सीता व श्रीमती गीता साथ थी।

Friday, January 23, 2009

इंसान है हम कार्यक्रम की सफलता के लिए जिम्मेदारियां निर्धारित

देसूरी,23 जनवरी। यहां दूसरा दशक परियोजना,युवा शक्ति संगठन एवं ग्राम पंचायत द्वारा शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले इंसान हैं हम कार्यक्रम की सफलता के लिए जिम्मेदारियां निर्धारित की गई हैं।
दूसरा दशक परियोजना के निदेशक कन्हैयालाल सारस्वत ने बताया कि शहीदों के परिवारों व कार्यरत सैनिकों को कार्यक्रम में निमंत्रित करने के लिए सूचि बनाने का कार्य पूर्व सैनिक जयसिंह,निमंत्रण पत्र वितरण कार्य रतनलाल छिपा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जिम्मेदारी शिक्षक हितेश रामावत व हरिओम पुरी गोस्वामी को दी गई हैं। इसी के साथ मंच,कार्यक्रम प्रस्तुति एवं आयोजन के लिए एक युवा समिति का गठन भी किया गया हैं। जिसमें अधिवक्ता महेन्द्र शर्मा,बाबूलाल कुम्हार,भंवरलाल मीणा,नरेन्द्रसिंह गहलोत,जीवनदास वैष्णव,हरिओमपुरी गोस्वामी,आबिद हूसैन,मांगीलाल,सत्यनारायण इत्यादि को सदस्य मनोनित किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर शामियाने की लगाने की व्यवस्था सरपंच नेनाराम चौधरी,निमंत्रण पत्र मुद्रण व्यवस्था हरिओमपुरी गोस्वामी, रतनलाल छिपा,भोजन पैकेट व्यवस्था नरेन्द्रसिंंह व जीवनदास वैष्णव,प्रकाश व्यवस्था वाडऱ् पंच आबिद मोहम्मद व स्मृति के रूप में महापुरूषों के चित्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा के सौजन्य से होगी। जबकि ध्वनि प्रसारण यंत्र व्यवस्था स्वयं दूसरा दशक परियोजना करेगी।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की बैठक में इस कार्यक्रम के आयोजन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर पूर्ण सहयोग करने का निर्णय लिया गया।

Thursday, January 22, 2009

इंसान हैं हम कार्यक्रम की तैयारी बैठक संपन्न


देसूरी,22 जनवरी। यहां दूसरा दशक द्वारा शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले इंसान है हम कार्यक्रम की तैयारी के लिए कस्बे के प्रमुख लोगों से विचार-विर्मश किया गया।
बुधवार रात को दूसरा दशक कार्यालय में आयोजित इस बैठक की शुरूआत परियोजना दशक कन्हैयालाल ने बताया कि यह कार्यक्रम देसूरी क्षेत्र के युवाओं में शहीदों के प्रति सम्मान का भाव जागृत करने,देश के सामने मौजूदा चुनौतियों व जेण्डर असमानता दूर करने की दिशा में युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा हैं।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम दूसरा दशक,युवा शक्ति संगठन व स्थानीय ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में सांय 3 बजे से 8 बजे तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कक्षा आठ व इससे उच्च स्तर के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें। इस कार्यक्रम मे सभी प्रमुख धर्माचार्यो व शहीदों के परिजनों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान एक बड़े बैनर पर मौजूद लोगों से संकल्प हस्ताक्षर भी कराएगें।
बैठक में इस दिवस पर आंतकवाद व जातिवाद की समस्या समाप्त करने में मेरी भूमिका विषयक एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में सरपंच नेनाराम चौधरी,थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ासहित कई लोग मौजूद थे।

एरियर राशी जमा कराने पर प्रसन्नता प्रकट की

देसूरी,22 जनवरी। राजस्थान शिक्षक संघ उपशाखा अध्यक्ष अल्लारक खां पठान ने ब्लॉक प्रा.शि.अधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षकों की एरियर राशी उनके बैंक खातों में जमा कराने पर प्रसन्नता प्रकट की हैं।
पठान ने बताया कि छठे वेतन आयोग के अनुसार स्वीकृत इस एरियर राशि के जमा होने का शिक्षक वर्ग बेसब्री से इंतजार कर रहा था। उन्होंने समय पर इस राशि का भुगतान करने पर ब्लॉक प्रा.शि.अधिकारी डॉ.सौभाग्यसिंह राजावत व स्टाफ् का आभार प्रकट किया हैँ।



राजा के कान नहीं होते



-अक्षय जैन
राजस्थानी में एक कहावत है- जहां राणाजी कहें, वहीं उदयपुर। यानी उदयपुर वहीं होगा, जहां राजा की मरजी होगी। इसी बात को एक शायर ने अपने अंदाज में यूं कहा-राजा बोला रात है। मंत्री बोला रात है। संत्री बोला रात है। सुबह-सुबह की बात है।
किसी ने राजा से पूछा-देश में गेहूं की किल्लत हो गई है। दाम बहुत बढ़ गए हैं। आप कुछ कीजिए। राजा ने तुनक कर जवाब दिया- क्या देश का सारा गेहूं मैं खा गया? सारी दुनिया में गेहूं के दाम बढ़ रहे हैं। यह समस्या अकेले हिन्दुस्तान की नहीं है। आप लोग भूखे नहीं मरेंगे। हमने आपके लिए आस्ट्रेलिया से गेहूं मंगवाया है।
सदियों से लोग यह मानते चले आ रहे हैं कि राजा के कान नहीं होते। अब राजा को कौन कहे कि आस्ट्रेलिया का गेहूं जानवरों के खाने लायक भी नहीं है। यह बात अगर राजा को बताई जाती तो राजा मुस्कराते हुए जबाब देते- गलत। बिल्कुल गलत। आज तक एक भी जानवर ने मुझसे आकर शिकायत नहीं की कि आस्ट्रेलिया के गेहूं की क्वालिटी अन्तरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है।
जानवर और इंसान में फर्क है। जानवर भूखा रहता है तो भी बगावत नहीं करता। इंसान ज्यादा दिनों तक भूखा नहीं रह सकता। छोटी-छोटी बातों पर आसमान सर पर उठा लेता है। सल्तनत बदलने की बात करने लगता है। मेरे खयाल से यह रवैया ठीक नहीं है। सिर्फ इसलिए कि लोगों को खाने के लिए गेहूं नहीं मिल रहा है, राजा के कपड़े उतारने की इजाजत नहीं दी जा सकती। गेहूं तो कल पैदा हो जाएगा, राजा की इज्जत एक बार चली गई तो वापस नहीं आएगी। भला बताइए, सियासत में यही चलन जारी रहा तो कौन हिन्दुस्तान का राजा बनना चाहेगा?
राजा के एक मंत्री सिंगाफर गए थे। वहां उन्होंने एक प्रेस कांप्रफैस बुलाई। दुनिया भर के अखबारों और टीवी चैनलों के संवाददाता मौजूद थे। मंत्री महोदय ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा-हिन्दुस्तान में पहले गरीब लोग एक वक्त ही खाना खाते थे। अब गरीब लोग दो वक्त खाना खा रहे हैं। हमारे देश में अनाज की कमी का यह एक अहम कारण है।
गरीब लोगों को अपनी औकात में रहना चाहिए। यह क्या किसी से छिपा है कि हिन्दुस्तान का अनपढ़ और निर्धन आदमी, एक टूटे-फूटे मकान और आधे-अधूरे कपड़ों में, एक वक्त का खाना खाकर कितना मजे से रहता आया है। अब दो वक्त खाना खा रहा है। इससे देश का नाम खराब हो रहा है।
सिंगापुर में हमारे मंत्री ने जो कहा, उसे पूरी दुनिया ने सुना। पूरी दुनिया को पता चल गया कि हिन्दुस्तान में बहुत ज्यादा गरीब लोग हैं। ताजमहल ही क्यों, राजा चाहे तो यूरोप और अमेरिका के धनवान सैलानियों को भारत की गरीबी दिखाकर पैसे कमा सकता है। गरीबी दिखाने के लिए राजा को कोई इवेन्ट शो या किसी बड़े महोत्सव के आयोजन का खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। कालाहांडी, जहानाबाद, बुन्देलखंड या विदर्भ में कुछ हेलीपैड बनवाने से ही टारगेट हासिल किया जा सकता है।
चावल दक्षिण भारत का भोजन रहा है। सदियो से रहा है। इडली, डोसा की धाक पूरी दुनिया में है एक अन्य मंत्री ने शिकायती लहजे में बयान दिया-"देश में गेहूं की किल्लत तो होनी ही थी। दक्षिण भारत के लोग आजकल रोटियां ज्यादा खाने लग गए है।" यानी यह दरबार तय करेगा कि उत्तर भारत के लोग क्या खाएं और दक्षिण भारत के लोग क्या खाएं। देश की जनता को मंत्री महोदय का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उन्होंने उन लोगों के खान-पान की आदतों के बारे में कुछ नहीं कहा जो आज भी पेड़ों की छालों और मरे हुए जानवरों का मांस खाकर जिन्दा हैं। इसे कहते हैं शालीनता। इसे कहते हैं तहजीब।
कुछ लोग अतुल्य भारत की छवि बिगाडऩे में लगे हैं। गेहूं के दाम को लेकर दरबार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। देश के किसान से गेहूं आठ रूपया किलो खरीदा जा रहा है और घटिया किस्म का गेहूं विदेश से सोलह रूपये किलो खरीदा जा रहा है। जो लोग ऐसे सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें देश से निकाल दिया जाना चाहिए। धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर लोगों को भडक़ाना आसान है, सियासत में जायज है, क्योंकि इससे वोट बैंक में इजाफा होता है। लेकिन जब भूख और अनाज का सवाल आता है तो महल की नींव में भूकंप की आहट सुनाई देनी शुरू हो जाती है।
दोगुने दाम पर विदेशों से गेहूं खरीदना राष्ट्रीय हित में है। हम दुनिया को दिखा देना चाहते हैं कि हम कडक़े नहीं है। हमारे पास बहुत दौलत है। हम अतुल्य भारत हैं। हम महाशक्ति बनने के बहुत करीब हैं। भारत के किसानों को सबक सिखाना जरूरी है। हम भारत को अनाज के मामले में भी एक आयात निर्भर देश बनाएंगे। जय हिन्द।
सम्पकर्: ए/64 हिम्मत अपार्टमेंट, राजेन्द्र प्रसाद रोड, मुलुंड (प.श्, मुंबई-400080

Wednesday, January 21, 2009

क्षेत्र के विकास में सकारात्मक भूमिका निर्वाह करने की प्रतिबद्धता जताई

साधारण सभा में हुआ नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत देसूरी,21 जनवरी। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आयोजित हुई देसूरी पंचायत समिति की साधारण सभा में भाग लेने पहुंचे नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत व मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी का पंचायत समिति की ओर से माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ की अध्यक्षता व उपखंड अधिकारी मांगूसिंह चौहान,तहसीलदार राजेश मेवाड़ा,विकास अधिकारी तनुराम राठौड़ की मौजूदगी में पिछली कार्यवाही के पठन के साथ शुरू हुई इस सभा में नवनिर्वाचित विधायकों से पंचायत राज जनप्रतिनिधियों,कार्मिकों व अधिकारियों का परिचय कराया गया। इसी के साथ सभी ने क्षेत्र के विकास में सकारात्मक भूमिका निर्वाह करने की प्रतिबद्धता व्यक्त किया।
साधारण सभा में बिजली समस्याओं पर चर्चा के दौरान विधायक राणावत ने डिस्काम के सहायक अभियंता को एक माह की अवधि में सिंगल फेसकनेक्शन एवं ट्रांसफर स्थापित करने को कहा। उन्होंने कुटीर ज्योति योजना में लक्ष्य के मुताबिक लाभ उठाने के लिए ग्राम सेवकों को पाबंद करने को कहा।
.स. सदस्य मोहनलाल घांची ने नाड़ोल की राईका ढ़ाणी को राजीवगांधी योजना विद्युतिकरण योजना के माध्यम से बिजली उपलब्ध कराने व उपप्रधान जहुर बेग मिर्जा ने ढि़ले पड़े बिजली तारों को दुरूस्त करने की मांग की। मगरतलाव सरपंच श्रीमती छगनीदेवी मेघवाल मेघवाल बस्ती के उपर से गुजर रहे बिजली तारों को हटाने की मांग की। वहीं प.स.सदस्य श्रीमती पदमावती जैन ने मीटर हटवाने के बाद भी उपभोक्ताओं को बिजली के बिल भेजने की शिकायत की। प.स. सदस्य भैरूसिंह राजपुरोहित ने आना ग्राम में एक कृषि कनेक्शन देने व अधिशासी अभियंता को भी साधारण सभा में बुलाने की मांग की। मोरखा सरपंच मांगीलाल चौधरी ने जीएसएस के ट्रांसफर स्थापित करने व गिरे खंभो को दुरूस्त करने की मांग की।
इसी तरह से नारलाई सरपंच खंगारराम मेघवाल ने बावरी बस्ती,केसूली सरपंच ने रामपुरा ढ़ाणी,ड़ायलाना सरपंच ने गुड़ा रावतान व सरपंच श्रीमती चंद्रवती कंवर ने कुटिर ज्योति योजना के तहत मीणा बस्ती में विद्युतिकरण कराने की मांग की। पेयजल समस्या पर चली चर्चा के दौरान उपप्रधान जहुर बेग मिर्जा ने घाणेराव कस्बे में 96 घंटे के अंतराल से पेयजल आपूर्ति का मुद्दा उठाते हुए साफ पानी उपलब्ध कराने व मुख्य पाइप लाइन बदलने की मांग की। पनोता सरपंच ने ओपन वेल खुदवाने,देसूरी सरपंच नेनाराम चौधरी ने गौशाला के पास हैंडपम्प खुदवाने व देव सागर कुए को गहरा कराने,प.स. सदस्य मोहनलाल घांची ने बाढ़ में क्षतिग्रस्त ओपनवेल को पुन: खुदवाने, प.स. सदस्य डूंगाराम मेघवाल ने मेवी खुर्द की मेघवाल बस्ती में जीएलआर को भरवाने के लिए पाइप लाइन व दो हैंडपम्प खुदवाने,कोटड़ी सरपंच श्रीमती छगनी चौधरी ने ने आना ग्राम में पेयजल समस्या निवारण करने, प.स. सदस्य घीसूलाल मेघवाल ने गुड़ा सुथारन व जोबा ग्राम के मध्य ओपन वेल खुदवाने,सरपंच श्रीमती चंद्रवती कंवर ने गांथी-बागोल के बीच जोगी बस्ती में हैंड पंप खुदवाने, प.स. सदस्य भैरूसिंह राजपुरोहित ने वारा सांलकियान-गुड़ा पाटियान के मध्य हैंडपंप खुदवाने व माड़पुर सरपंच मोहनलाल मेघवाल ने माडपुर की मेघवाल बस्ती में हैंडपंप खुदवाने की मांग की।
सरपंच मांगीलाल चौधरी ने बालिका स्कूल को माध्यमिक विद्यालय में चलाने की मांग की। देसूरी सरपंच नेनाराम चौधरी ने बालिका उ.मा.वि. में प्राचार्या सहित व्याख्याताओं के रिक्त पद भरने व पुराने न्यायालय परिसर को रा.बा.उ.मा.वि. के लिए आंवटित कराने,प.स. सदस्य घीसूलाल मेघवाल ने क्रमोन्नत विद्यालयों में स्टाफ् लगाने,सर्व शिक्षा अभियान में निर्माण कार्यो को शिक्षकों की बजाय किसी अन्य एंजेसी से कराने की मांग की।
.स. सदस्य मानाराम मीणा ने देसूरी कस्बे में मीणा बस्ती से कचरे के ढ़ेर हटाने व वहां लगा हैंडपंप हटाने की मांग की। प.स. सदस्य चिमनाराम जाट ने कुत्तों में फैले चर्म रोग के निदान के लिए टिके लगावाने की मांग की। उपप्रधान जहुर बेग मिर्जा ने फसल बीमा की मांग की। प.स. सदस्य घीसूलाल मेघवाल ने नरेगा योजना के तहत अजा जजा एवं चयनित परिवारों के खेतों पर कुएं खुदवाने की योजना पुन: शुरू करवाने की मांग की।
बैठक में विकास अधिकारी तनुराम राठौड़ ने ग्राम सेवकों से बी.पी.एल. परिवारों को अधिकतम पुश्तैनी पट्टे जारी करने हेतु तीन प्रति में पट्टे आवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारीयों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी व जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवालों व मुद्दों का समाधान किया।

Tuesday, January 20, 2009

रोजगार सहायकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

देसूरी,20 जनवरी। ब्लॉक क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत नियुक्त ग्राम रोजगार सहायकों ने मानदेय बढ़ाने की अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौपा।
मंगलवार को रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष असलम खान मुगल के नेतृत्व में सौपे गए इस ज्ञापन में कहा गया कि छठे वेतन आयोग के तहत सभी श्रेणी के कार्मिकों के वेतन व मानदेय में वृद्धि करने के बावजूद रोजगार सहायकों के मानदेय में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई। जबकि सहायकों पर काम का अत्याधिक दबाव रहता हैं और वर्तमान में प्राप्त मानदेय से उनका गुजारा मुश्किल से हो पाता हैं। इसके विपरित नरेगा योजना के तहत कार्यरत मजदूरों की मजदूरी उनके वेतन से अधिक हैं।
रोजगार सहायकों ने ज्ञापन में कहा कि नरेगा कार्यो के निरीक्षण,मस्टररोल पहूॅँचाने व प्रति सप्ताह मजदूरों को मजदूरी पर लगाने के लिए स्वयं को कार्यस्थल के अलावा विभिन्न सूचनाओं को लेकर ग्राम पंचायतों से पंचायत समिति मुख्यालय पर जाना पड़ता हैं और इसके लिए यात्रा व्यय भी स्वंय के अल्प वेतन से करना पड़ता हैं। रोजगार सहायकों ने इस ज्ञापन में मानदेय बढ़ाने ,यात्रा व्यय के रूप में अतिरिक्त मानदेय भुगतान करने,वित्तिय अधिकार सौपने व उन्हें स्थाई नियुक्ति देने की मांग की हैं।

कॉलेज छात्र-छात्राओं ने सजाई रंगोली


देसूरी,20 जनवरी। यहां क्षेत्रपाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा सप्ताह रंगोली प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ संपन्न हो गया।


कार्यक्रम संयोजक प्राध्यापक बाबूलाल कुमावत के अनुसार महाविद्यालय के निदेशक देवेन्द्र श्रीमाली के आतिथ्य व प्राचार्य घीसूदास रामावत की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राएं प्रथम रही। जबकि बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राएं द्वितीय व बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्राएं तृतीय रही। इस दौरान सप्ताह भर में आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं का संचालन प्राध्यापक जितेन्द्र बोहरा ने किया।

शांति भग के आरोप में तीन गिरफ्तार

देसूरी,20 जनवरी। पुलिस ने थानान्तर्गत नारलाई ग्राम में शांति भंग के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को पेमाराम मेघवाल,कैलाश व थानाराम मीणा को सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Monday, January 19, 2009

प्रशासन एवं स्थापना व वित्त कर समिति की बैठक संपन्न

देसूरी,19 जनवरी। यहां पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित प्रशासन एवं स्थापना व वित्त कर की बैठक में उप प्रधान जहुर बेग मिर्जा ने ग्रामों में पुश्तैनी पट्टे एवं बी.पी.एल. परिवारों को निशुल्क पट्टे जारी करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने जलग्रहण परियोजना के तहत करवाए गए विभिन्न निर्माण कार्यो की बकाया राशी का बजट मुहैया करवाने की भी मांग रखी।
सोमवार को प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ग्राम सेवकों एवं हैण्ड पम्प मिस्त्रीयों को छठे वेतन आयोग के मुताबिक वेतन निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। प.स. सदस्य घीसूलाल मेघवाल ने हाल ही में निलम्बित किए गु्रप सचिव ग्यारसीलाल सैनी को बहाल करने व तत्पश्चात उनके विरूद्व लगे आरोपों की जांच कार्यवाहीं करने के आशय का प्रस्ताव रखा। प.स.सदस्य मोहनलाल घांची ने नए कनिष्ठ लेखाकार के कार्यभार ग्रहण करने तक स्थानान्तरित कनिष्ठ लेखाकार को कार्यमुक्त न करने व प.स.सदस्य जीवाराम सरगरा ने कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पद भरने की मांग की। प.स.सदस्यों ने नरेगा कार्यो पर कम मजदूरी का मामला भी उठाया और कहा कि समूहवार नाप लेकर ही मजदूरी निर्धारित की जाए। सदस्यों ने करवेला तालाब खुदाई में पत्थर पाउडर ड़ालने का मामला उठाते हुए संबधित पक्ष को पांबद करने की मांग की। बैठक में सर्वशिक्षा अभियान के तहत कमेटी की देखरेख निर्माण कार्य कराने की मांग की। इसी बैठक में उपखंड अधिकारी कार्यालय में तैनात च.श्रे.कर्मचारी की सेवाएं पुन: कार्यालय में लेने व गु्रप सचिव दौलतसिंह की सेवाए पंचायत समिति में रखने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

जीनियस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी

देसूरी,19 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में विवेकानन्द सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के जूनियर वर्ग में स्थानीय जीनियस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी।
छात्रा मीनाक्षी रांगी ने रंगोली व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम और भाषण व कविता पाठ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह से मूमल राठौड़ ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम व मानचित्र अंकन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। छात्र कुणाल त्रिवेदी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम,किरण कुमार ने कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम,प्रतिक त्रिवेदी ने मानचित्र अंकन प्रतियोगिता में प्रथम,शोभा कुमारी ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि आंकाक्षा सैन एवं अश्वनी सिसोदिया ने एकल गीत प्रतियोगिता में द्वितीय,सोनल त्रिवेदी एवं प्रीती श्रीमाली ने एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम,पूजा सांवलेचा ने रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान व उत्तम ओझा ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्राप्त किया। इन प्रतियोगिता में इन छात्र-छात्रओं के अव्वल रहने पर संस्था प्रबंधक नरेन्द्रसिंह राठौड़ सहित हसमुख सैन,शक्तिसिंह राठौड़,घनश्याम चारण आदि ने प्रसन्नता प्रकट की हैं।

Sunday, January 18, 2009

विवेकानन्द सप्ताह के समापन समारोह में प्रतिभाएं सम्मानित
देसूरी,18 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में विवेकानन्द सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही प्रतिभाओं को समापन समारोह में पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। समारोह का मुख्य आतिथ्य पूर्व विधायक अमृत परमार,अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य हिम्मतसिंह व विशिष्ठ आतिथ्य अभाविप के जिला संयोजक मांगीलाल चौधरी ने किया।
इस दौरान भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में शिवरजनी प्रथम एवं सुमन जैतावत द्वितीय व जूनियर वर्ग में मूमल राठौड़ प्रथम,मीनाक्षी रांगी द्वितीय एवं अंजना राठौड़ तृतीय,एकल गीत प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में संजू देवड़ा प्रथम,नीतूसिंह द्वितीय एवं आशा चौहान तृतीय व जूनियर वर्ग में विनिता राठौड़ प्रथम,अनिल जोधा द्वितीय एवं सुमित्रा राठौड़ तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में किस्मत कंवर प्रथम,गगन सोढ़ा द्वितीय एवं संतोष देवड़ा तृतीय व जूनियर वर्ग में शोभा मालवीय प्रथम,प्रवीण कुमावत द्वितीय व कृष्णा तृतीय,निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कल्पना राजपुरोहित प्रथम,रेखा कुमारी द्वितीय एवं तृतीय सुमन जैतावत तृतीय व जूनियर वर्ग में मीनाक्षी रांगी प्रथम,मेहन्दी प्रतियोगिता के ंसीनियर वर्ग में शकुन्तला प्रथम,शिल्पा राणावत द्वितीय एवं साक्षी तृतीय व जूनियर वर्ग में रिंकू चौहान प्रथम,ममता द्वितीय एवं सोनू मेवाड़ा तृतीय,रंगोली प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में जेठू प्रथम,खुशाल देवड़ा द्वितीय एवं चंद्रावल व जूनियर वर्ग में मीनाक्षी रांगी प्रथम,पूजा द्वितीय एवं ममता तृतीय,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग विक्रम कुमार प्रथम,रणजीत मारू द्वितीय एवं रेखा कुमारी तृतीय व जूनियर वर्ग में कुणाल त्रिवेदी प्रथम,उत्तम ओझा द्वितीय एवं किरण कुमार तृतीय,मानचित्र अंकन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में उमेश मालवीय प्रथम,हितेश कुमार द्वितीय एवं कमलेश कुमार तृतीय,कविता पाठ प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सुमन जैतावत प्रथम,संतोष जैतावत द्वितीय एवं सरोज तृतीय व जूनियर वर्ग में किरण कुमार प्रथम,मीनाक्षी रांगी द्वितीय एवं अंजना राठौड़ तृतीय,एकल नृत्य प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में साक्षी प्रथम एवं शकुन्तला द्वितीय व जूूनियर वर्ग में अनिता मेवाड़ा प्रथम,दक्षा ओझा द्वितीय एवं सोनल त्रिवेदी तृतीय रही। इन सभी को अतिथियों ने पुरूस्कृत कर सम्मानित किया।


गोदारा की नियुक्ति पर हर्ष
देसूरी,18 जनवरी।
नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद मोहम्मद ने युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नीरज ड़ागी के स्थान पर पवन गोदारा की नियुक्ति पर हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी हैं। इसके लिए उन्होंने सोनिया गांधी,अशोक गहलोत व सी.पी.जोशी का आभार प्रकट किया हैं और कहा कि युवक कांग्रेस की ड़ोर गोदारा के हाथ में देने से प्रदेश भर के कांग्रेस का युवा जन में उत्साह का संचार हुआ हैं।

Friday, January 16, 2009

देसूरी में बूंदाबूंदी
देसूरी,16 जनवरी।
कस्बे में शुक्रवार सांय को बूंदाबंदी हुई।
कस्बे में दिन भर बादलों की आवाजाहीं रही। इस दौरान हल्की धूप रही। सांय को दो बार बूंदाबूंदी हुई।


कॉलेज की क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
देसूरी,16 जनवरी। यहां क्षेत्रपाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगितां में राजेश मेवाड़ा मैन आफॅ द मैच घोषित किया गया।

प्राचार्य घीसूदास रामावत के अनुसार शुक्रवार को आयोजित इस प्रतियोगिता के तहत सिंह इज किंग कल्ब बनाम आजाद कल्ब के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें आठ विकेट से सिंह इज किंग कल्ब विजयी रहा। मैच में ंराजेश मेवाड़ा मैन आफॅ द मैच,भोपालसिंह मैन ऑफ द सिरिज व अशोक चौधरी बेस्ट फिल्डर घोषित किया गया। या। प्रतियोगिताओं का संयोजन प्राध्यापक बाबूलाल कुमावत व संचालन प्राध्यापक जितेन्द्र बोहरा ने किया।

Thursday, January 15, 2009



कॉलेज छात्र-छात्राओं ने मेहन्दी प्रतियोगिता में उत्साह दिखाया
देसूरी,15 जनवरी।
यहां क्षेत्रपाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं की रूचि की मानी जानी वाली मेहन्दी प्रतियोगिता में छात्रों ने भी बराबर उत्साह दिखाया। हालांकि उनमें से कोई अव्वल नहीं रहा।

कार्यक्रम संयोजक प्राध्यापक बाबूलाल कुमावत के अनुसार प्राचार्य घीसूदास रामावत की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कल्पेश बोहरा एवं सुश्री सूरज कंवर प्रथम व जसवंत टेलर एवं कुन्दनसिंह राजपुरोहित द्वितीय रहे। इससे पूर्व बुधवार को आयोजित मेहन्दी एवं संगीत प्रतियोगिता में छात्रा सुश्री पुष्पा सोलंकी प्रथम,सुश्री सूरज कंवर द्वितीय व सुश्री रेणु सोलंकी तृतीय रही। संगीत प्रतियोगिता में सुश्री कृष्णा मीणा प्रथम,जसवंत टेलर द्वितीय व सुश्री भंवरी चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं का संचालन प्राध्यापक जितेन्द्र बोहरा ने किया।


प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन को सफल बनाने की अपिल की
देसूरी,15 जनवरी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखा अध्यक्ष अल्लारक खां पठान ने शिक्षकों से प्रदेश की राजधानी मेें शुक्रवार से आयोजित हो रहे दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन को सफल बनाने की अपिल की हैं। यह सम्मेलन जयपुर में राजा पार्क स्थित आदर्श विद्या मंदिर के सूरज मैदान में आयोजित होगा। पठान ने शिक्षकों सहित उपशाखा,जिला व प्रांतिय महासमिति के पदाधिकारियों व सदस्यों से अधिकतम संख्या में इस सम्मेलन में भाग लेने की अपिल की हैं।

निंदा- देसूरी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखा अध्यक्ष अल्लारक खां पठान ने जोधावास विद्यालय में कार्यरत शिक्षक श्यामसिंह पर नकाबपोश हमलावरों द्वारा प्राणघातक हमला करने की वारदात की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस एवं प्रशासन से आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की हैं।


Wednesday, January 14, 2009


एक मई तक राजनितिक उठापठाक रहेगी-पं.राजस्थानी
देसूरी,14 जनवरी। देश के जाने माने भविष्य वक्ता दाती पं।मदन राजस्थानी ने कहा कि मकर संक्राति पर्व संपूर्ण राष्ट्र के लिए आर्थिक सुदृढ़ता लेकर आ रहा हैं। उन्होंने कहा कि एक मई तक का समय राजनितिक उथलपुथल से भरा होगा। लेकिन यह वर्ष गरीब लोगों के कई सौगातें लेकर आ रहा हैं। इस साल देश व प्रदेश की सरकार गरीबों,पिछड़े व आदिवासी लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजना घोषित होगी।

राजस्थानी बुधवार सुर्यास्त वेला में शनिधाम ट्रस्ट द्वारा यहां प्रस्तावित अनाथ एवं असहाय बालकों के विद्यालय व गौशाला भवन के लिए खरीदी गई भूमि का पुनरावलोकन करने आए थे। इससे पूर्व वे रविवार रात को भी यहां आए थे।

उन्होंने राष्ट्रवासियों को मकर संक्राति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर गमन करता हैं और इसी के साथ सूर्य अपने पुत्र मकर की राशी में प्रवेश कर गया हैं जो समूचे राष्ट्र के लिए शुभदायक हैं। इस दौर मे भारत की एकता और अखंडता ओर मजबूत होगी। कूटनिति में भी भारत को कोई सानी नहीं होगा। उन्होंने बताया कि भारत को अपनी सीमाओं पर चौकसी बढ़ानी होगी और इस दौरान भारत को किसी का मोहरा बनने से बचना होगा। उन्होंने बताया कि नए साल में आर्थिक मंदी का दौर समाप्त हो जाएगा। इसी के साथ शेयर बाजार में स्थिरता आएगी। उन्होंने बताया कि किराणा बाजार इस बार आसमान की ऊंचाई छूने जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि देसूरी में प्रस्तावित विद्यालय व गोशाला के साथ ही पॉलोटेक्रीक जैसारोजगारोन्मुख प्रशिक्षण केन्द्र भी खोला जाएगा। बाद में उन्होंने आलावास लौटने से पहले अपने कमांडो को भी संबोधित करते हुए उन्हें एक-दूसरे को क्षमा करने व सहनशील बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने इसकी शुरूआत सभी कंमाड़ो को अपने दोनों कान पकड़वाकर की। इस दौरान शनिधाम ट्रस्ट उपशाखा के प्रभारी लाल महाराज,सरपंच नेनाराम चौधरी भी साथ थे।

कलेक्टर के आने की अफवाह से हडक़म्प
देसूरी,13 जनवरी। नए जिला कलेक्टर डॉ।पृथ्वीराज सांखला के देसूरी पहूॅंचने की अफवाह ने यहां सभी सरकारी महकमों में हडकम्प मचा दिया। सांय तक भी कर्मचारी एक-दूसरे से कलेक्टर के रूट की जानकारी लेते रहें।
जिला कलेक्टर के एक-एक कर जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर पहूंचते जाने के बाद अब उनका देसूरी का दौरा ही बाकी रहा हैं और इतना निश्चित हैं कि वे कभी भी व किसी भी समय वे यहां पहूॅंच सकते हैं। लेकिन मंगलवार सुबह-सुबह ही यहां बात फैल गई कि वे आज ही आ रहे तो सभी सरकारी दफ्तरों में हडकम्प सा मच गया और अलसाए से रहने वाले कर्मचारी भी मशीनवत हरकत में आ गए। दफ्तरों में झांडफूंक होने लगी। स्वच्छता प्रिय कलेक्टर को देखते हुए कार्यालय का कूड़ा-करकट हटाया गया। कार्यालय अध्यक्षों ने एक बार अपनी तरफ से जायजा लिया और कार्मिकों को कलेक्टर के दौरे को देखते हुए ताकिद कर दिया। जो कार्यालय प्रमुख बाहर थे उन्होंने मातहतों को सावधान कर िदया। दिन भी फोन घनघनाते रहे और कार्मिक अपने मोबाईल जहां-तहां कलेक्टर की लाकेशन पता लगाते रहे। इस प्रकार पूरा दिन ऊहोंपोंह में गुजरा और कर्मचारी एवं अफसरों की सांसे फूली रही। लेकिन शाम तक भी कलेक्टर नहीं पहूंॅचे और उनके आने की खबर अफवाह ही साबित हुई।

देसूरी पं.स. की साधारण सभा 21 को
देसूरी,13 जनवरी। यहां पंचायत समिति की साधारण सभा आगामी 21 जनवरी को प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
विकास अधिकारी तनुराम राठौड़ के अनुसार प्रात: 11 बजे पंचायत समिति के सभा कक्ष में आयोजित होने वाली यह बैठक पिछली साधारण सभा की कार्यवाहीं के पठन एवं अनुमोदन के साथ प्रांरभ होगी। इसी के साथ मौसमी बीमारियों की रोकथाम के उपाय पर चर्चा,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,आयुर्वेद विभाग,विद्युत विभाग,जलदाय विभाग,कृषि विभाग,शिक्षा विभाग,सर्व शिक्षा अभियान,महिला एवं बाल विकास परियोजना,वन विभाग सहित पशुपालन विभाग से संबधित योजनाओं एवं कार्यो पर चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी। इस दौरान निर्माण कार्यो के संबध में जानकारी देने के साथ उन पर चर्चा भी कराई जाएगी।

महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता संपन्न
देसूरी,13 जनवरी। यहां राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
क्षेत्रपाल महाविद्यालय में प्राचार्य घीसूदास रामावत की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्राध्यापक बाबूलाल कुमावत के अनुसार इस प्रतियोगिता में छात्र उदयसिंह चारण प्रथम,जीवाराम देवासी द्वितीय व अशोक चोधरी तृतीय रहें। प्रतियोगिता का संचालन प्राध्यापक जितेन्द्र बोहरा ने किया। उन्होंने बताया कि बुधवार को मेहन्दी एवं संगीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
इसी दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में आयोजित विवेकानन्द युवा सप्ताह के तहत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 45 प्रतिभागी शामिल हुए।

दिवंगत नारायणदास महाराज का भंडारा 23 जनवरी को
देसूरी,13 जनवरी। निकटवर्ती देवली पाबूजी ग्राम में दिवंगत संत नारायणदास चैनदास महाराज का भंडारा आगामी 23 जनवरी को आयोजित होगा। महाराज का पिछली 9 जनवरी को देहावसान हो गया था।
आयोजन से जुडें मुन्नालाल मेघवाल ने बताया कि दिवंगत महाराज पिछले कई बरसों से ग्राम के रामदेव मंदिर पर पूजा-अर्चना करने के साथ मेघवाल समाज का मार्गदर्शन भी करते थे। उन्होंने बताया कि मेघवाल समाज उनके देहावसान के बाद आगामी 23 जनवरी को ग्राम में भंडारा आयोजित कर रहा हैं। इस आयोजन में बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के लोग व भक्तगण जुटेगें।

Monday, January 12, 2009



राजस्थानी ने देसूरी में स्कूल व गौशाला बनाने की घोषणा की
देसूरी,12 जनवरी।
शनिश्चरचरण अनुरागी पं. मदन राजस्थानी ने रविवार रात को देसूरी-घाणेराव के मध्य शनिधाम ट्रस्ट द्वारा अनाथ एवं असहाय बालकों के लिए एक आवासीय विद्यालय व गौशाला बनाने की घोषणा की। राजस्थानी ने घाणेराव जाते वक्त शनिधाम ट्रस्ट द्वारा हाल ही में खरीदी गई चालीस बीघा भूमि का अवलोकन किया। उन्होंने जनरेटर व जीप हैड़लाइट की रोशनी में भूमि का चप्पा-चप्पा देखा। इस दौरान उन्होंने स्थानीय शनिधाम ट्रस्ट शाखा के प्रभारी लाल महाराज के साथ भूमि के उपयोग के संबध में विचार-विमर्श किया। बाद में उन्होंने यहां अनाथ एवं असहाय बालकों के लिए सभी सुविधाओं से सुसज्जित आवासीय विद्यालय व गौ संरक्षण के लिए विशाल गौशाला बनाने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा का मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया और जैकारे लगाए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा,थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा,शिक्षक संघ अध्यक्ष अल्लारक खां पठान सहित बड़ी संख्या में शनिभक्त गण मौजूद थे। इस पहले राजस्थानी के देसूरी से गुजरने पर बस स्टेंड पर गाजे-बाजे व पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया।



केरियर डे के दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित
देसूरी,12 जनवरी।
यहां रा.उ.मा.विद्यालय में आयोजित केरियर डे के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथवक्ताओं ने बेहतर केरियर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन दिया गया।
सोमवार को थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा के मुख्य आतिथ्य व प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रवाचन प्रतियोगिता मेें श्रवणकुमार मीणा प्रथम एवं विक्रम कुमार द्वितीय,चार्ट प्रतियोगिता में दिनेश पालसिंह, गीता एवं हिना द्वितीय व जसोदा कुमावत-लवीना सिंह द्वितीय रहे। इस दौरान निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रा.बा.उ.मा.वि. की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पुखराज सोलंकी ने छात्रों को अपने केरियर के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। एन.सी.सी. प्रभारी भवानीसिंह व एन.एस.एस. प्रभारी नारायणसिंह कुम्पावत नें सेना एवं रक्षा सेवाओं व डॉ. भरत गोमतीवाल ने चिकित्सा क्षेत्र में केरियर बनाने के प्रति प्रेरित किया। वक्ताओं व प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भी प्रकाश ड़ाला। निर्णायक के रूप में शिक्षक राघवेन्द्र सिंह ड़ागुर,ताराचंद बावल,नरेन्द्रसिंह चौहान मौजूद थे।

देसूरी में स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाई
देसूरी,12 जनवरी।
कस्बे में सोमवार को शैक्षणिक संस्थाओं व संस्थाओं ने स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाई। अभाविप ने विवेकानन्द जयंती से युवा सप्ताह की शुरूआत की। अभाविप के मांगीलाल चौधरी ने बताया कि इस सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। सप्ताह का शुभारंभ खेताराम ने किया। यहां रा.उ.मा.वि. में विवेकानन्द जयंती को केरियर डे के रूप में मनाया गया। उपकार विकास संस्थान ने इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी काआयोजन किया। गोष्ठी में भंवरलाल मीणा,बाबूलाल कुमावत सहित कई प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। क्षेत्रपाल विद्यालय में एक संगोष्ठी के साथ राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इसमें प्राचार्य घीसूदास रामावत,प्राध्यापक बाबूलाल कुमावत,जितेन्द्र बोहरा सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय में 12 से 19 जनवरी तक आयोजित युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।

महाविद्यालय छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण संपन्न
देसूरी,12 जनवरी।
स्थानीय क्षेत्रपाल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जालोर व सिरोही जिले के विभिन्न धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर एक दिवसीय सत्रीय शैक्षणिक भ्रमण किया।

प्राचार्य घीसूदास रामावत के अनुसार सभी छात्र प्राध्यापक बाबूलाल कुमावत के निर्देशन में जालोर जिले के सुंधा माता मंदिर,सेमकरी खीमण माता,पावापुरी व सिरोही जिले के सारणेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण किया। इस दौरान निदेशक देवेन्द्र शर्मा,प्राध्यापक जितेन्द्र बोहरा सहित भी साथ रहे।

विद्यार्थी मित्र रैली निकालेगें
देसूरी,12 जनवरी।
यहां आयोजित ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत विद्यार्थी मित्रों ने एक रैली निकाल कर अपनी वाजिब मांगों को लेकर राज्य सरकार को एक ज्ञापन देने का फैसला किया हैं।
यहां अम्बा माता मंदिर प्रांगण में विद्यार्थ मित्र संघ के उपाध्यक्ष भोमाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सचिव मदन अचरसा,सह सचिव हनीफ बेग मिर्जा,कोषाध्यक्ष दीपक आदरा,प्रचार मंत्री अमजद खान,महिला मंत्री श्रीमती मीना कुमारी,हरीश कुमार,प्रभुलाल,मदन प्रजापत सहित कई विद्यार्थी मित्र मौजूद थे।

Saturday, January 10, 2009

सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा संपन्न
देसूरी,10,जनवरी।
निकटवर्ती ड़ायलाना कलां में ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड़ ने आलोच्य वित्त वर्ष में 31374 राशी का शुद्ध लाभ अर्जित किया। यह जानकारी समिति व्यवस्थापक रामसिंह राजपुरोहित ने वार्षिक आम सभा में प्रस्तुत प्रतिवेदन में दी। समिति के अध्यक्ष खीमसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित इस आमसभा में आय-व्यय विवरण में बताया गया कि वर्ष 2007-08 के दौरान ऋण राहत व माफी में 78 सदस्यों को 1078300 राशी का लाभ मिला। आम सभा में सदस्यों ने प्रति राशन कॉडऱ् 10 कि.ग्रा. से बढ़ाकर 35 कि.ग्रा. गैंहू वितरण करने की मांग रखी। इसी के साथ अकाल की स्थिति को देखते हुए चारा डि़पो खोलने व फसल बीमा पारित करने की मांग भी की गई। सभा में सरपंच श्रीमती चम्पा देवी,माडपुर सरपंच मोहनलाल मेघवाल,पूर्व उपप्रधान श्रीमती जीवी देवी,पूर्व सरपंच वक्ताराम चौधरी सहित गोरधनसिंह,फूसाराम,सोहनसिंह,फूआराम चौधरी,घीसूसिंह,सोनाराम,अचलाराम,भूराराम सहित ग्रामीण मौजूद थे।

महिला पशुपालक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
देसूरी,10,जनवरी।
प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ ने कहा कि पशुपालक नवीनतम पशुपालन तकनिकी अपना कर न केवल अपनी आय में वृद्धि करें वरन राष्ट्र की समृद्धि में भी अपना योगदान दे। श्रीमती गौड़ शनिवार को निकटवर्ती घाणेराव ग्राम में आजिविका मिशन योजनान्तर्गत पशुपालन विभाग,पाली द्वारा आयोजित छह दिवसीय महिला पशुपालक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। इस अवसर पर शिविर प्रभारी डॉ.नथाराम चौधरी ने पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पशुपालकों को इनसे लाभ उठाने को कहा। कार्यक्रम को वाडऱ् पंच चन्द्रशेखर मेवाड़ा,श्रीमती जसोदा माली,गुलाब खत्री इत्यादि ने भी संबोधित किया। इस दौरान शिविर में पशुपालन विभाग के कार्मिक दिनेश खत्री,कुशलराज सैन,रामसिंह राजपुरोहित सहित ग्रामीण मौजूद थे। समापन समारोह के दौरान शिविर में प्रतिभागी महिला पशुपालकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी के साथ इन्हें मानदेय राशी का भी भुगतान किया गया।

Friday, January 09, 2009


पैट्रोल पंपों पर डीज़ल खूंटा
देसूरी,9 जनवरी। ट्रक ऑपरेटर यूनियन व तेल कंपनियों की हड़ताल के चलते शुक्रवार को कस्बे के पैट्रोल पंपों पर भी डीज़ल की किल्लत पैदा हो गयी। शुक्रवार सांय तक पैट्रोल पंप रिर्जव स्टॉक में आ जाने के बाद डीज़ल उपलब्ध नहीं होने की तख्तीयां लगाकर बैठ गए हैं। जिससे ट्रक चालकों को निराश होना पड़ा हैं। इन पैट्रोलपंपों के आसपास ट्रक भी रूके पड़े हैं। पैट्रोल पंप संचालकों का कहना हैं कि तेल कंपनीयों की हड़ताल टूट जाने से देर रात तक डीज़ल ट्रक पैट्रोल पंपो पर पहूंचने की उम्मीद हैं।

देसूरी में सहकारी उपभोक्ता भंडार की शाखा का शुभारंभ
देसूरी,9 जनवरी। यहां शुक्रवार को पाली जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड़ की स्थानीय शाखा का शुभारंभ हो गया। प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पाली जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड़,पाली के मुख्य व्यवस्थापक गणेशलाल शर्मा ने कहा कि स्थानीय शाखा के रूप में खोली गई दवाई की दुकान राज्य सरकार द्वारा अधिकृत हैं और इससे पेंशनधारकों व राजकीय कर्मचारियों के लिए उचित दाम पर दवाईयां उपलब्ध रहेगी। राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा अध्यक्ष छोटालाल शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में राज्य सरकार के लगभग साढ़े आठ सौ,केन्द्र सरकार के डेढ़ सौ व 35 पूर्व सैनिक पेंशनधारक हैं और यहां सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड़ की शाखा खुलने से इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में सरपंच नेनाराम चौधरी,चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश राठौड़,डॉ.हनुमानसिंह उदावत,आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रमोद कुमार सिंह,उपभोक्ता भंडार के श्याम,हरिमोहन सिंह,अमृतलाल,थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा,अम्बा माता ट्रस्ट अध्यक्ष गोविन्दसिंह राठौड़,एलआईसी विकास अधिकारी मांगीलाल गहलोत,अध्यापक रताराम मेंशन,मेडिकल दुकान संचालक हिरालाल घांची,श्रवण पुरी गोस्वामी,धनसिंह सोलंकी,मोतीलाल कांगरेचा,राजकीय चिक्त्सिालय के मेल नर्स स्वरूपराम भटनागर,शैलेन्द्रसिंह राठौड़,वजाराम मेघवाल,शांतिलाल,निरंजन,लिपिक उत्तम गौड़,फॉर्मासिस्ट प्रवीण बावल के अलावा गुलाबसिंह राजपुरोहित,रमेश,वरदाराम,अनिल पुरोहित,मांगीलाल भाटी सहित कई लोग मौजूद थे। शाखा के संचालक फॉर्मासिस्ट मोहन मेघवाल ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। संचालन छोगाराम ने किया।
उपकार विकास संस्थान का स्थापना दिवस मनाया
देसूरी,9 जनवरी। यहां कार्यरत गैर सरकारी संगठन उपकार विकास संस्थान का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष भंवरलाल मीणा,सचिव बाबूलाल कुमावत,एडवोकेट ताराचंद मीणा,कोषाध्यक्ष मूलाराम कुमावत व कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार ने संस्था की स्थापना के उद्देश्य,उपलब्धियों व भविष्य की कार्ययोजना पर प्रकाश ड़ाला।
मेला आयोजन तैयारी बैठक रविवार को
देसूरी,9 जनवरी। ढ़ालोप स्थित मेघवाल समाज के आराध्य संत रघुनाथ पीर के आश्रम पर मेला तैयारी के लिए रविवार को एक बैठक बुलाई गई हैं। आयोजक अखिल राजस्थान मेघवाल समाज रघुनाथ पीर आश्रम ट्रस्ट के अनुसार ढ़ालोप आश्रम पर प्रात: 11 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक में विचार-विमर्श के लिए समस्त मेघवाल समाज को आमंत्रित किया गया हैं। बैठक में आगामी तेरह फरवरी को आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं के संबध में चर्चा की जाएगी।

Thursday, January 08, 2009


सौहार्दपूर्ण माहौल में निकला मुहर्रम का जुलूस
देसूरी,8जनवरी। यहां हजरत इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम का जुलूस सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग हजरत इमाम हुसैन को याद कर रहे थे1 मुहर्रम के ताजिये को आखिर में कर्बला ले जाया गया कस्बे में गुरूवार सुबह से ही ढ़ोल-ताशे गुंजने लग गए थे। मस्जिद से रवाना हुए ताजिए को कचहरी के पास मुकाम कराया गया और यहां से पुन: मस्जिद के सामने से गुजरते हुए मीरा बाई चबूतरे मुकाम कराया गया। इसके बाद ऊपरला बाजार,कुम्हारों का चौड़ा और पुन: लौट कर पठानों का मौहल्ला व अस्पताल मुकाम किया गया। आखिरी बड़ा मुकाम राठेलाव चौराहा पर किया गया। इन मुकामों पर युवकों ने खुद को लहूलुहान कर हैरतअगेंज करतब दिखाए। शाम ढ़ले ताजिया जूलुस मस्जिद लौट आया और करबला में ठंडा करने की रस्म की। ग्राम पंचायत के सामने मुकाम के दौरान ग्राम पंचायत की ओर से उपसरपंच टेकाराम प्रजापत ने ताजिए सहित मुस्लिम समुदाय के सदर मिसरू खां पठान,नगर सदर अली हूसैन शेख,मोहर्रम के लाइसेंसदार फकीर मोहम्मद व सुलतान खां का इस्तकबाल किया। इस दौरान प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़,थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा,ए.एस.आई.बन्नेसिंह,चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश राठौड़,वाडऱ् पंच आबिद मोहम्मद,शंकरलाल सरगरा,बाबूलाल सांवलेचा सहित कई लोग मौजूद थे।

Wednesday, January 07, 2009


जन सुनवाई कार्यशाला
जन्म पंजीकरण के लिए समाज में जागरूकता जरूरी-गौड़
देसूरी,7 दिसम्बर। प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ ने कहा कि जन्म पंजीकरण की सफलता के लिए समाज में जागरूकता की जरूरत हैं। जिससे इसके अभाव में होने वाली परेशानीयों से बचा जा सका। श्रीमती गौड़ ने ग्राम विकास नवयुवक मंडल लापोडिय़ा के क्षेत्रीय विस्तार केन्द्र के तत्वावधान में यहां नामा माता मंदिर प्रांगण में बुधवार को आयोजित जन्म पंजीकरण जन सुनवाई कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में संगठित रहकर व परस्पर सहयोग कर एक मिसाल कायम करें। चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश राठौड़ ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे जन्म पंजीकरण की दिशा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर आने वाली कठिनाईयों का त्वरित समाधान का प्रयास करेगें। ब्लॉक प्रा.शिक्षा अधिकारी डॉ.सौभाग्यसिंह राजावत ने शिक्षा के प्रसार के लिए बनाई गई सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जागरूक रहकर इनका लाभ उठाने की जरूरत हैं। ताकि समाज में कोई भी बालक शिक्षा के अभाव मेें पिछड़ न जाए। थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा व डी.एस.ओ.हरीश पारीक ने जन्म पंजीकरण अभियान की सराहना की। कार्यशाला में मौजूद ग्रामीण क्षेत्र की महिला प्रतिनिधियों ने कहा कि लिंग भेद की वजह से विभिन्न संस्थाए सारे प्रयासों के बावजूद अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल नहीं करने में विफल रही हैं। इसी के साथ इन प्रतिनिधियों ने जन्म पंजीकरण,शिक्षा व स्वच्छ जल के विषयों पर प्रकाश ड़ाला। कार्यशाला में प्लान इंडिया,नई दिल्ली की डॉ. स्नेहा सिद्धम व आई.आई.एच.एम.आर.,जयपुर के नूतन जैन सहित कई गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में दीनदयाल उरमूल के ब्रिजेश,नरेन्द्र मारू,के.एल.सारस्वत,रजनी शर्मा,रघुवीर शर्मा,जगदीश,मेघराज मेहता,सत्यनारायण,मातादीन शर्मा,यशवंती,रीना मेहता,मुनीरपरिया,राजकुमार शर्मा,रामकिशोर,विजयसिंह माली,भंवरसिंह,जयसिंह,प्रयागपाल,प्रभुदयाल,पूजा परिहार के अतिरिक्त बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। विस्तार केन्द्र प्रभारी प्रदीप राठौड़ ने सभी आगतुंकों का आभार प्रकट किया। संचालन रमेश राव ने किया।




गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक संपन्न



समारोह को गरिमामय व स्तरीय बनाने पर जोर
देसूरी,7 दिसम्बर। यहां उपजिला कलेक्टर मांगूसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक में समारोह को गरिमामय व स्तरीय बनाने पर पूरा जोर दिया गया। बुधवार दोपहर को तहसील भवन में आयोजित इस बैठक में तय किया गया कि समारोह के मुख्य अतिथि उपजिला कलेक्टर होगें। जबकि अध्यक्षता प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ करेगी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में संबधित विधायक,तहसीलदार,स्थानीय सरपंच व प्राचार्य को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में उपजिला कलेक्टर चौहान ने शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम,मार्च पास्ट,सलामी,व्यायाम इत्यादि कार्यक्रम पूरी तैयारी के साथ प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा हकि दर्शकों को बोरियत व व्यवधान से बचाने का पूरा प्रयास किया जाए। चौहान ने ध्वजारोहण,बैठक व्यवस्था,मंच व्यवस्था व ध्वनि प्रसारक व्यवस्था रा.उ.मा.वि.,पेयजल जलदाय विभाग,प्रशस्ति पत्र मुद्रण,मिष्ठान्न वितरण ग्राम पंचायत,विद्युत आपूर्ति डिस्काम,गॉर्ड ऑफ ऑनर पुलिस व समारोह कुर्सी पर संबधित व्यक्ति को बैठाने की उचित व्यवस्था नायब तहसीलदार को सौपी। उन्होंने सराहनीय कार्य के लिए किसी कर्मचारी या समाजसेवी को तीन साल की अवधि में सम्मानित न हुआ होने पर ही पात्र समझा जाएगा। बैठक में प्रधानश्रीमती सुशीला गौड़,तहसीलदार राजेश मेवाड़ा,नायब तहसीलदार सुभाष गुप्ता,थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा,ब्लॉक प्रा.शिक्षा अधिकारी डॉ.सौभाग्यसिंह राजावत,आई.टी.आई. के अधीक्षक अशोक कुमार,सहायक कृषि अधिकारी लालसिंह,नरेगा के कार्यक्रम अधिकारी के.आर.लोहिया,डिस्काम के सहायक अभियंता पूनमसिंह राठौड़,सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता केसूलाल सहित विभिन्न विभागों व शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।
ग्राम सेवकों व रोजगार सहायकों की बैठक संपन्न
देसूरी,6 जनवरी। यहां ग्राम सेवकों व ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकास अधिकारी तनुराम राठौड़ ने उन्हें कत्र्तव्य एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने को कहा। सोमवार को पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित इस बैठक में विकास अधिकारी ने सभी ग्राम सेवकों को संपन्न हुए निर्माण कार्याे का उपयोगिता प्रमाण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद नरेगा के कार्यक्रम अधिकारी के.आर.लोहिया ने ग्राम रोजगार सहायकों को पंजीकरण व जॉब काडऱ् सहित योजना से संबधित आवश्यक निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक आज
देसूरी,6 जनवरी। यहां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए एक बैठक बुधवार को आयोजित होगी। उपखंड अधिकारी मांगूसिंह चौहान के अनुसार उपखंड अधिकारी कार्यालय में प्रात: ग्यारह बजे आयोजित होने वाली इस बैठक गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। बैठक में विचार-विमर्श के लिए उपखंड स्तरीय अधिकारी,शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि,समाजसेवी व पत्रकार आमंत्रित किए गए हैं।

Tuesday, January 06, 2009

विद्यार्थी मित्रों का कार्यकाल सत्रांत तक करने की मांग
देसूरी,6 जनवरी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा अध्यक्ष अल्लारक खां पठान ने विद्यार्थी मित्रों का कार्यकाल आगामी 28 फरवरी को समाप्त करने की बजाय सत्रांत तक करने की मांग की हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा विभाग के आला अफसरों को लिखे पत्र में बताया कि प्राथमिक स्तर के कई सरकारी विद्यालयों में इकलौते अध्यापक व उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में मात्र दो अथवा तीन अध्यापक ही कार्यरत हैं। जिससे इन विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुपात व कक्षाओं की संख्या के अनुरूप अध्यापन नहीं हो पा रहा हैं। इसके अतिरिक्त इन अध्यापकों को बी.एल.ओ.,मीड़ डे मिल,निर्माण कार्य,संस्थापन के अतिरिक्त कई अन्य कार्यो का दायित्व भी पूरा करना पड़ता हैं। फलस्वरूप अध्यापकों को पाठ्यक्रम पूरा करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता हैं और इससे अध्यापन की गुणवत्ता भी प्रभावित होती हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी मित्रों को आगामी फरवरी माह के अंत तक इन विद्यालयों से कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। जबकि इन विद्यालयों में इनके पद रिक्त होते ही इन विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों का कार्यभार भी बढ़ जाएगा और बाद में इन्हें लोकसभा चुनाव में भी योगदान करना पड़ेगा। उन्होंने शिक्षकों की कमी और कार्यरत शिक्षकों पर पडऩे वाले इस अनावश्यक दबाव को हल्का करने के लिए ऐसे विद्यालयों में कार्यरत विद्यार्थी मित्रों का कार्यकाल पूरे सत्र तक करने की मांग की हैं।

Monday, January 05, 2009



देसूरी में मेहन्दी का जूलुस निकाला
देसूरी,6 जनवरी। कस्बे में सोमवार रात को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मेहन्दी का जूलुस निकाला। यहां शाम ढ़लते ही समुदाय के लोग जगह-जगह ढ़ोल-ताशे बजाने लग गए थे। रात घिरते ही राठेलाव चौराहें से घर-घर से सिर पर मेहन्दी थामें महिलाएं कतारबद्ध अस्पताल की ओर बढ़ती गई। इन महिलाओं ने महेन्दी के पौधें की शाखाओं, फूल-माला व दीपकों से बाजोट को सजा रखा था। कुम्हारों के चौड़ा पहूॅंचकर इनकी संख्या बढ़ गई। यहां से हनुमान मंदिर होते हुए ऊपरला बाजार व निचला बाजार,कचहरी होते हुए मस्जिद पहूॅंची। कई परिवारों ने मन्नत को लेकर भी मेहन्दी सजाई।महेन्दी के गुजरते वक्त देखने के जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी रही। इस दौरान मोहर्रम के लाइसेंसदार फकीर मोहम्मद,सुल्तान खां सहित मुस्लिम समुदाय के महिला-पुरूष बड़ी संख्या में साथ चल रहे थे।

सांखला की पत्नी के निधन पर शोक जताया
देसूरी,5 जनवरी। पाली जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दलपत सांखला की पत्नी के असामयिक निधन पर रावणा राजपूत समाज के सज्जनसिंह गेहलोत,नारलाई भाजपा अध्यक्ष जगदीशसिंह गेहलोत,देसूरी युवक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद मो.,जीवन बीमा अभिकर्ता महेन्द्रसिंह गेहलोत,पं.स. के सामाजिक वैज्ञानिक प्रमोदपाल सिंह,ब्लॉक समन्वयक विक्रमसिंह गेहलोत,लिपिक मुबारक अली पठान,शिक्षक संघ उपशाखा अध्यक्ष अल्लारक खां पठान,ब्लॉक कांग्रेस सचिव मीठालाल सैन सहित कई लोगों ने शोक प्रकट किया हैं।
नेनाराम भुगंरिया को सजल नेत्रों से दी अंतिम विदाई
देसूरी,5 जनवरी। नाड़ोल कस्बे के निवासी मेघवाल समाज के वरिष्ठ नागरिक नेनाराम भुगंरिया के निधन पश्चात सोमवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। उनकी अंतिम यात्रा में उनके पुत्र ऑफिस कानूनगो रामलाल भटनागर,बांगड चिकित्सालय पाली के कॉटेज वाडऱ् प्रभारी दयालाल भुगरिया,उनके दामाद पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल,पुखराज सेपटावास,मंत्रालयिक कर्मचारी नेता चुन्नीलाल लोगेंसा,अध्यापक महेश सोनल,जीवन बीमा विकास अधिकारी भंवरलाल कडैला,अधिवक्ता रतन कुमार,मेल नर्स अरूण कुमार,छात्र अमृत भुगरिया,श्रम विभाग के उप आयुक्त शेषाराम रांगी,बालोतरा के पुलिस उप अधिक्षक जसाराम बोस,मिनी बैंक प्रबंधक फूसाराम माधव,पत्रकार प्रमोदपाल,अधिवक्ता विनोद मेघवाल,मेल नर्स सरूपराम भटनागर,पीसीसीबी सादड़ी के प्रबंधक देवाराम रांगी,अध्यापक वालाराम रांगी,मानाराम,आईदान राम,चंपालाल लोगेंसा,पटवारी सूर्यप्रकाश रांगी,सामाजिक कायकर्ता मूलाराम मोबारसा,वीरम मोबारसा,घीसाराम मोबारसा,हरिराम मोबारसा,कैलाश मोबारसा,सकाराम मोबारसा,जोराराम आदरा,मेघाराम आदरा,गजाराम ,मेघवाल समाज सेवी संस्था पाली के अध्यक्ष गणेशाराम,बुजुर्ग पंच रामलाल,नाड़ोल मेघवाल समाज तेजाराम,भंवरलाल,पोमाराम,हिरालाल,चंदाराम,प्रेमाराम,किकाराम,समाराम,शंकरलाल सहित सैकड़ों लोगों ने उनके अंतिम संस्कार में भाग लेकर नम ऑखों से उन्हें विदाई दी।

पूर्व विदेश मंत्री जसवंतसिंह के कृषि फॉर्म पर मिलने पहूॅचे भाजपाई
देसूरी,5 जनवरी। राज्य सभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री जसवंतसिंह के देसूरी स्थित अपने कृषि फॉर्म पहूॅंचने पर भाजपाईयों ने उनसे मुलाकात की। पिछले तीन दिन से जसवंतसिंह अपनी निजी यात्रा पर घाणेराव व देसूरी आए हुए हैं। वे रविवार को देसूरी कस्बे की सरहद में सेलीनाल बांध पौधशाला के निकट अपने कृषि फॉर्म पर पहूॅंचे। जहां उन्होंने प्रगति पर चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य हीरसिंह राजपुरोहित,मादा के पूर्व सरपंच भोपालसिंह,सादड़ी मंडल कोषाध्यक्ष महेन्द्र पुनमिया,अधिवक्ता मुकेश सुथार,बाबूसिंह राजपुरोहित इत्यादि ने उन्हें मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इसी के साथ उन्हें राणकपुर जैन मंदिर का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। इस मुलाकात के दौरान सिंह ने क्षेत्र के पर्यटन स्थलों,प्रमुख मंदिरों,मेलों सहित सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पार्टी संगठन व क्षेत्रीय समस्याएं जानने में भी रूचि दर्शायी।

Sunday, January 04, 2009

सी.एल.जी. की बैठक संपन्न
देसूरी,4 जनवरी। यहां आयोजित सामुदायिक संपर्क समूह,नागरिक समिति व शांति समिति की संयुक्त बैठक में मोहर्रम के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित की गई। रविवार को पुलिस थाने में थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मोहर्रम के अवसर पर ताजिया निकलने के रास्ते पर गुजरने वाले बिजली,टेलीफोन,केबल के तार हटाने,सफाई करने इत्यादि व्यवस्थाओं के लिए संबधित विभागों व पक्षों को जिम्मा दिया गया। बैठक में मोर्हरम के लाइसेंसदार फकीर मोहम्मद व सुलतान खां सहित घाणेराव के लाइसेंसदार मौजूद थे। इसी के साथ थानाधिकारी ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने में मिले जन सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया। बैठक में देसूरी व घाणेराव सहित थानाक्षेत्र से 36 लोगों ने भाग लिया।
नियमित करने की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्रों ने संगठन बनाया
देसूरी,4 जनवरी। यहां विद्यार्थी मित्रों ने मिलकर उन्हें नियमित करने की मांग को लेकर एक ब्लॉक स्तरीय संगठन बनाया और इसी के साथ एक कार्यकारिणी भी गठित की गई। शंभूभारती महाराज आश्रम पर रविवार को आयोजित इस बैठक में मदनलाल गर्ग अध्यक्ष,भोमाराम मेघवाल उपाध्यक्ष,मदनलाल अचरसा सचिव,हनीफ बेग मिर्जा सचिव,दिलीपसिंह मेहडू संगठन सचिव,कोषाध्यक्ष दीपक आदरा व गयूर खान जोया सह कोषाध्यक्ष बनाए गए। बैठक में राज्य सरकार से विद्यार्थी मित्रों को नियमित करने,पूरे सत्र में कार्य करने का अवसर देने,उचित मूल वेतन देने,मासिक रूप से वेतन देने,पंद्रह दिवस का उपार्जित अवकाश देने,मानदेय बैंक के माध्यम से भुगतान करने,नए सत्र में उसी विद्यार्थी मित्र को पुन: कार्य करने का अवसर देने,काटे गए अवकाशों का मानदेय भुगतान करने की मांग की गई। इस बैठक में 35 विद्यार्थी मित्रों ने भाग लिया।
देसूरी पं.स. की साधारण सभा स्थिगित
देसूरी,3 जनवरी। देसूरी पंचायत समिति की साधारण सभा मंगलवार को बुलाई गई साधारण सभा स्थिगित कर दी गई हैं। विकास अधिकारी तनुराम राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को आहुत साधारण सभा की बैठक तेरहवीं राजस्थान विधान सभा के प्रथम सत्र के आरंभ होने और मंगलवार को विधानसभा की बैठक होने से आगामी आदेश तक स्थिगित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ग्राम सेवकों की नियमित समीक्षा बैठक यथावत होगी।
राजस्थान क्रांति मोर्चा का गठन
देसूरी,3 जनवरी। यहां राजस्थान क्रांति मोर्चा हिन्दूस्तान की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी गठित की गई हैं। शनिवार सांय को बस स्टेंड पर आयोजित मोर्चा की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार कर्मपालसिंह सवाली ने सरदार गुरूनाम सिंह सवाली अम्बाला एवं भगवतसिंह सोलंकी बागोल को मुख्य संरक्षक,सोहन प्रजापत को राष्ट्रीय महासचिव,छगन प्रजापत को प्रदेश अध्यक्ष,मुकेश शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष व जसराज सोलंकी को प्रदेश कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया। जबकि जगदीश चौधरी को सलाहकार,एडवोकेट ड़ालचंद मेघवाल कुम्भलगढ़ एवं सरपंच खंगारराम मेघवाल विधि सलाहकार बनाए गए। बैठक में सदस्य अमृत बाघेला,मीठालाल सैन,भंवरलाल सैन,राजू वैेष्णव,चंपालाल मेघवाल,थानाराम मेघवाल इत्यादि मौजूद थे। बैठक की शुरूआत अमर शहिद भगतसिंह के चित्र पर पुष्पाजलि के साथ हुई।
कम्प्यूटर प्रायोगिक कक्षाएं नौ से
देसूरी,3 जनवरी। कस्बे के क्षेत्रपाल महाविद्यालय में बी.ए.प्रथम वर्ष में अध्ययनरत स्वयंपाठी विद्यार्थियों के अनिवार्य विषय कम्प्यूटर विज्ञान अध्ययन की प्रायोगिक कक्षाएं शुक्रवार से आयोजित होगी। प्राचार्य घीसूदास रामावत के अनुसार इन कक्षाओं में सभी स्वयंपाठी छात्रों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया हैं।
बढ़ा हुआ वेतन जमा कराने पर आभार प्रकट किया
देसूरी,3 जनवरी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा अध्यक्ष अल्लारक खां पठान ने ब्लॉक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा छठे वेतन आयोग के तहत शिक्षकों का बढ़ा हुआ वेतन समय पर उनके बैंक खातों में जमा कराने पर ब्लॉक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी डॉ.सौभाग्यसिंह राजावत सहित स्टॉफ् का आभार प्रकट किया हैं।

कनिष्ठ लेखाकार का पद भरने से शिक्षकों में खुशी
देसूरी,3 जनवरी। यहां ब्लॉक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लम्बे समय से रिक्त चल रहे कनिष्ठ लेखाकार पद को भरने से शिक्षकों में हर्ष छा गया। इस पद पर देसूरी पंचायत समिति के कनिष्ठ लेखाकार इंद्रमल ड़ाबी का स्थानान्तरण किया गया हैं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा अध्यक्ष अल्लारक खां पठान ने बताया कि यह पद वर्ष 2005 के जुलाई माह से खाली चल रहा था। उन्होंने कहा कि अब इस पद पर नियुक्ति से अध्यापकों के लेखा कार्य सरलता से संपादित हो सकेगें। इसके लिए उन्होंने लेखा एवं वित्त विभाग सहित राज्य सरकार का आभार प्रकट किया हैं। इसी के साथ उन्होंने कार्यालय में अरसे से खाली पड़े शिक्षा प्रसार अधिकारी के तीनों पदों को भरने की भी मांग की हैं।