Sunday, January 04, 2009

नियमित करने की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्रों ने संगठन बनाया
देसूरी,4 जनवरी। यहां विद्यार्थी मित्रों ने मिलकर उन्हें नियमित करने की मांग को लेकर एक ब्लॉक स्तरीय संगठन बनाया और इसी के साथ एक कार्यकारिणी भी गठित की गई। शंभूभारती महाराज आश्रम पर रविवार को आयोजित इस बैठक में मदनलाल गर्ग अध्यक्ष,भोमाराम मेघवाल उपाध्यक्ष,मदनलाल अचरसा सचिव,हनीफ बेग मिर्जा सचिव,दिलीपसिंह मेहडू संगठन सचिव,कोषाध्यक्ष दीपक आदरा व गयूर खान जोया सह कोषाध्यक्ष बनाए गए। बैठक में राज्य सरकार से विद्यार्थी मित्रों को नियमित करने,पूरे सत्र में कार्य करने का अवसर देने,उचित मूल वेतन देने,मासिक रूप से वेतन देने,पंद्रह दिवस का उपार्जित अवकाश देने,मानदेय बैंक के माध्यम से भुगतान करने,नए सत्र में उसी विद्यार्थी मित्र को पुन: कार्य करने का अवसर देने,काटे गए अवकाशों का मानदेय भुगतान करने की मांग की गई। इस बैठक में 35 विद्यार्थी मित्रों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment