Monday, January 12, 2009



राजस्थानी ने देसूरी में स्कूल व गौशाला बनाने की घोषणा की
देसूरी,12 जनवरी।
शनिश्चरचरण अनुरागी पं. मदन राजस्थानी ने रविवार रात को देसूरी-घाणेराव के मध्य शनिधाम ट्रस्ट द्वारा अनाथ एवं असहाय बालकों के लिए एक आवासीय विद्यालय व गौशाला बनाने की घोषणा की। राजस्थानी ने घाणेराव जाते वक्त शनिधाम ट्रस्ट द्वारा हाल ही में खरीदी गई चालीस बीघा भूमि का अवलोकन किया। उन्होंने जनरेटर व जीप हैड़लाइट की रोशनी में भूमि का चप्पा-चप्पा देखा। इस दौरान उन्होंने स्थानीय शनिधाम ट्रस्ट शाखा के प्रभारी लाल महाराज के साथ भूमि के उपयोग के संबध में विचार-विमर्श किया। बाद में उन्होंने यहां अनाथ एवं असहाय बालकों के लिए सभी सुविधाओं से सुसज्जित आवासीय विद्यालय व गौ संरक्षण के लिए विशाल गौशाला बनाने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा का मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया और जैकारे लगाए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा,थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा,शिक्षक संघ अध्यक्ष अल्लारक खां पठान सहित बड़ी संख्या में शनिभक्त गण मौजूद थे। इस पहले राजस्थानी के देसूरी से गुजरने पर बस स्टेंड पर गाजे-बाजे व पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया।