Wednesday, January 07, 2009


जन सुनवाई कार्यशाला
जन्म पंजीकरण के लिए समाज में जागरूकता जरूरी-गौड़
देसूरी,7 दिसम्बर। प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ ने कहा कि जन्म पंजीकरण की सफलता के लिए समाज में जागरूकता की जरूरत हैं। जिससे इसके अभाव में होने वाली परेशानीयों से बचा जा सका। श्रीमती गौड़ ने ग्राम विकास नवयुवक मंडल लापोडिय़ा के क्षेत्रीय विस्तार केन्द्र के तत्वावधान में यहां नामा माता मंदिर प्रांगण में बुधवार को आयोजित जन्म पंजीकरण जन सुनवाई कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में संगठित रहकर व परस्पर सहयोग कर एक मिसाल कायम करें। चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश राठौड़ ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे जन्म पंजीकरण की दिशा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर आने वाली कठिनाईयों का त्वरित समाधान का प्रयास करेगें। ब्लॉक प्रा.शिक्षा अधिकारी डॉ.सौभाग्यसिंह राजावत ने शिक्षा के प्रसार के लिए बनाई गई सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जागरूक रहकर इनका लाभ उठाने की जरूरत हैं। ताकि समाज में कोई भी बालक शिक्षा के अभाव मेें पिछड़ न जाए। थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा व डी.एस.ओ.हरीश पारीक ने जन्म पंजीकरण अभियान की सराहना की। कार्यशाला में मौजूद ग्रामीण क्षेत्र की महिला प्रतिनिधियों ने कहा कि लिंग भेद की वजह से विभिन्न संस्थाए सारे प्रयासों के बावजूद अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल नहीं करने में विफल रही हैं। इसी के साथ इन प्रतिनिधियों ने जन्म पंजीकरण,शिक्षा व स्वच्छ जल के विषयों पर प्रकाश ड़ाला। कार्यशाला में प्लान इंडिया,नई दिल्ली की डॉ. स्नेहा सिद्धम व आई.आई.एच.एम.आर.,जयपुर के नूतन जैन सहित कई गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में दीनदयाल उरमूल के ब्रिजेश,नरेन्द्र मारू,के.एल.सारस्वत,रजनी शर्मा,रघुवीर शर्मा,जगदीश,मेघराज मेहता,सत्यनारायण,मातादीन शर्मा,यशवंती,रीना मेहता,मुनीरपरिया,राजकुमार शर्मा,रामकिशोर,विजयसिंह माली,भंवरसिंह,जयसिंह,प्रयागपाल,प्रभुदयाल,पूजा परिहार के अतिरिक्त बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। विस्तार केन्द्र प्रभारी प्रदीप राठौड़ ने सभी आगतुंकों का आभार प्रकट किया। संचालन रमेश राव ने किया।