सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा संपन्न
देसूरी,10,जनवरी। निकटवर्ती ड़ायलाना कलां में ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड़ ने आलोच्य वित्त वर्ष में 31374 राशी का शुद्ध लाभ अर्जित किया। यह जानकारी समिति व्यवस्थापक रामसिंह राजपुरोहित ने वार्षिक आम सभा में प्रस्तुत प्रतिवेदन में दी। समिति के अध्यक्ष खीमसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित इस आमसभा में आय-व्यय विवरण में बताया गया कि वर्ष 2007-08 के दौरान ऋण राहत व माफी में 78 सदस्यों को 1078300 राशी का लाभ मिला। आम सभा में सदस्यों ने प्रति राशन कॉडऱ् 10 कि.ग्रा. से बढ़ाकर 35 कि.ग्रा. गैंहू वितरण करने की मांग रखी। इसी के साथ अकाल की स्थिति को देखते हुए चारा डि़पो खोलने व फसल बीमा पारित करने की मांग भी की गई। सभा में सरपंच श्रीमती चम्पा देवी,माडपुर सरपंच मोहनलाल मेघवाल,पूर्व उपप्रधान श्रीमती जीवी देवी,पूर्व सरपंच वक्ताराम चौधरी सहित गोरधनसिंह,फूसाराम,सोहनसिंह,फूआराम चौधरी,घीसूसिंह,सोनाराम,अचलाराम,भूराराम सहित ग्रामीण मौजूद थे।