Sunday, January 25, 2009

उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 47 जने होगें सम्मानित


देसूरी,25 जनवरी। यहां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 47 कार्मिकों एवं नागरिकों को उनके उल्लेखनीय कार्याे एवं समाजसेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।
उप जिला कलेक्टर मांगूसिंह चौहान के अनुसार कोलर की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुश्री प्रियंका कटारा,सरथूर की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शांति परिहार,छोड़ा के आयुर्वेद कंपाउडऱ रमेशचंद मीणा,नाड़ोल के वाडऱ् बॉय औंकारलाल,देसूरी की स्टाफ नर्स श्रीमती गीता सोलंकी,कोट सोलंकीयान के पशुधन सहायक भगवतसिंह,देवली पाबूजी के सईस खेताराम सोलंकी,बड़ौद के आयुर्वेद परिचारक मोहनलाल पांरगी,फालना डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता हेमेश जोशी,रानी के जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता,स्वरूपराम चौधरी,कोट सोलंकियान के कांस्टेबल मदनलाल,रानी के हैड़ कांस्टेबल करणसिंह,देसूरी के कांस्टेबल महेन्द्रप्रताप सिंह राजपुरोहित,देसूरी के लेखक एवं सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी गणपतलाल दवे,देसूरी की छात्रा सुश्री पूनम कंवर,वरकाणा के शिक्षक भीमसिंह राठौड़,रानी की अध्यापिका श्रीमती सूरजकंवर राठौड़,देसूरी के व्याख्याता भवानीसिंह,शिक्षक सम्पतकुमार खत्री,रानी के शिक्षक कानदास वैष्णव,इटन्दरा चारणान के शिक्षक सन्तोष कुमार,सादड़ी के शिक्षक कालूराम माली,देसूरी के शिक्षक रमेशकुमार वैष्णव,भाणका के शिक्षक हनुमानसिंह,करणवा के शिक्षक गलाराम परिहार,सांरगवास के शिक्षक वेलाराम,नाड़ोल के शिक्षक पुरोहित नरेन्द्र,सादड़ी की अध्यापिका श्रीमती मधुबाला गोस्वामी,खिंवाड़ा के शिक्षक ललित सिंह,घाणेराव के सीआरसीएफ जीवनदास वैष्णव,देसूरी के सर्वशिक्षा अभियान में कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार राठौड़,रानी खुर्द के पटवारी झालाराम,देसूरी तहसील के दफादार मोहनलाल मीणा,नारलाई के पत्रकार प्रयास मालवीय,घाणेराव के पत्रकार रमजान खां,हनिफ बेग मिर्जा,रानी के पत्रकार हिमांशु पलोड़,रानी न.पा. के सहायक सर्वेयर राजकिशोर शर्मा,सालरिया के सरपंच मोहनलाल मीणा,रानी पं.स. के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर योगेश जोशी,लेखाकार शंकरलाल मालवीय,देसूरी प.स. के वाहन चालक रूपाराम मारू,नारलाई की समाजसेवी श्रीमती गीता वैष्णव,पेंशनर समाज के चुन्नीलाल सागर,कोटड़ी के वाडऱ् पंच मांगूसिंह राठौड़,देसूरी पं.स. की सदस्य श्रीमती पदमावती जैन व श्रीमती कन्या देवी राईका को उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित होगें।

No comments:

Post a Comment