Monday, January 19, 2009

प्रशासन एवं स्थापना व वित्त कर समिति की बैठक संपन्न

देसूरी,19 जनवरी। यहां पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित प्रशासन एवं स्थापना व वित्त कर की बैठक में उप प्रधान जहुर बेग मिर्जा ने ग्रामों में पुश्तैनी पट्टे एवं बी.पी.एल. परिवारों को निशुल्क पट्टे जारी करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने जलग्रहण परियोजना के तहत करवाए गए विभिन्न निर्माण कार्यो की बकाया राशी का बजट मुहैया करवाने की भी मांग रखी।
सोमवार को प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ग्राम सेवकों एवं हैण्ड पम्प मिस्त्रीयों को छठे वेतन आयोग के मुताबिक वेतन निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। प.स. सदस्य घीसूलाल मेघवाल ने हाल ही में निलम्बित किए गु्रप सचिव ग्यारसीलाल सैनी को बहाल करने व तत्पश्चात उनके विरूद्व लगे आरोपों की जांच कार्यवाहीं करने के आशय का प्रस्ताव रखा। प.स.सदस्य मोहनलाल घांची ने नए कनिष्ठ लेखाकार के कार्यभार ग्रहण करने तक स्थानान्तरित कनिष्ठ लेखाकार को कार्यमुक्त न करने व प.स.सदस्य जीवाराम सरगरा ने कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पद भरने की मांग की। प.स.सदस्यों ने नरेगा कार्यो पर कम मजदूरी का मामला भी उठाया और कहा कि समूहवार नाप लेकर ही मजदूरी निर्धारित की जाए। सदस्यों ने करवेला तालाब खुदाई में पत्थर पाउडर ड़ालने का मामला उठाते हुए संबधित पक्ष को पांबद करने की मांग की। बैठक में सर्वशिक्षा अभियान के तहत कमेटी की देखरेख निर्माण कार्य कराने की मांग की। इसी बैठक में उपखंड अधिकारी कार्यालय में तैनात च.श्रे.कर्मचारी की सेवाएं पुन: कार्यालय में लेने व गु्रप सचिव दौलतसिंह की सेवाए पंचायत समिति में रखने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

No comments:

Post a Comment