Saturday, January 31, 2009
ब्लॉक स्तरीय युवा शक्ति संगठन की कार्यकारिणी का गठन
देसूरी,31 जनवरी। दूसरा दशक परियोजना से जुड़े 300 किशोर-किशोरियों ने मिलकर ब्लॉक स्तरीय युवा शक्ति संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया हैं। यह कार्यकारिणी एक अच्छे समाज का निर्माण करने में अपना योगदान देगी।
निकटवर्ती सांरगवास ग्राम स्थित सोनाणा खेतलाजी अतिथि गृह में शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित युवा सम्मेलन के दौरान गठित इस कार्यकारिणी में वालाराम,रिजमाराम,शांती,मंजू,पप्पू,अनीता,प्रकाश,मीना सहित पच्चीस किशोर-किशोरी को सदस्य बनाया गया। संगठन के प्रतिनिधि प्रदीप व मीना ने बताया कि कार्यकारिणी में प्रत्येक ग्राम में गठित युवा मंच के एक-एक किशोर-किशोरी का बराबर संख्या में चयन किया गया हैं। संगठन की बैठक दो माह में एक बार व सम्मेलन साल में दो बार आयोजित होगा। इससे पूर्व सम्मेलन का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ हुआ। सम्मेलन में युवा शक्ति संगठन के राज्य संयोजक हबीब खां, दूसरा दशक परियोजना निदेशक कन्हैयालाल सास्वत,बाप ब्लॉक संगठन के अध्यक्ष इकबाल,दूसरा दशक परियोजना के कार्मिक राजेन्द्र बोहरा व प्रदीपसिंह मौजूद थे। संचालन रमेश राव ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment