Monday, January 05, 2009



देसूरी में मेहन्दी का जूलुस निकाला
देसूरी,6 जनवरी। कस्बे में सोमवार रात को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मेहन्दी का जूलुस निकाला। यहां शाम ढ़लते ही समुदाय के लोग जगह-जगह ढ़ोल-ताशे बजाने लग गए थे। रात घिरते ही राठेलाव चौराहें से घर-घर से सिर पर मेहन्दी थामें महिलाएं कतारबद्ध अस्पताल की ओर बढ़ती गई। इन महिलाओं ने महेन्दी के पौधें की शाखाओं, फूल-माला व दीपकों से बाजोट को सजा रखा था। कुम्हारों के चौड़ा पहूॅंचकर इनकी संख्या बढ़ गई। यहां से हनुमान मंदिर होते हुए ऊपरला बाजार व निचला बाजार,कचहरी होते हुए मस्जिद पहूॅंची। कई परिवारों ने मन्नत को लेकर भी मेहन्दी सजाई।महेन्दी के गुजरते वक्त देखने के जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी रही। इस दौरान मोहर्रम के लाइसेंसदार फकीर मोहम्मद,सुल्तान खां सहित मुस्लिम समुदाय के महिला-पुरूष बड़ी संख्या में साथ चल रहे थे।