विवेकानन्द सप्ताह के समापन समारोह में प्रतिभाएं सम्मानित
देसूरी,18 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में विवेकानन्द सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही प्रतिभाओं को समापन समारोह में पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। समारोह का मुख्य आतिथ्य पूर्व विधायक अमृत परमार,अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य हिम्मतसिंह व विशिष्ठ आतिथ्य अभाविप के जिला संयोजक मांगीलाल चौधरी ने किया।
इस दौरान भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में शिवरजनी प्रथम एवं सुमन जैतावत द्वितीय व जूनियर वर्ग में मूमल राठौड़ प्रथम,मीनाक्षी रांगी द्वितीय एवं अंजना राठौड़ तृतीय,एकल गीत प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में संजू देवड़ा प्रथम,नीतूसिंह द्वितीय एवं आशा चौहान तृतीय व जूनियर वर्ग में विनिता राठौड़ प्रथम,अनिल जोधा द्वितीय एवं सुमित्रा राठौड़ तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में किस्मत कंवर प्रथम,गगन सोढ़ा द्वितीय एवं संतोष देवड़ा तृतीय व जूनियर वर्ग में शोभा मालवीय प्रथम,प्रवीण कुमावत द्वितीय व कृष्णा तृतीय,निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कल्पना राजपुरोहित प्रथम,रेखा कुमारी द्वितीय एवं तृतीय सुमन जैतावत तृतीय व जूनियर वर्ग में मीनाक्षी रांगी प्रथम,मेहन्दी प्रतियोगिता के ंसीनियर वर्ग में शकुन्तला प्रथम,शिल्पा राणावत द्वितीय एवं साक्षी तृतीय व जूनियर वर्ग में रिंकू चौहान प्रथम,ममता द्वितीय एवं सोनू मेवाड़ा तृतीय,रंगोली प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में जेठू प्रथम,खुशाल देवड़ा द्वितीय एवं चंद्रावल व जूनियर वर्ग में मीनाक्षी रांगी प्रथम,पूजा द्वितीय एवं ममता तृतीय,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग विक्रम कुमार प्रथम,रणजीत मारू द्वितीय एवं रेखा कुमारी तृतीय व जूनियर वर्ग में कुणाल त्रिवेदी प्रथम,उत्तम ओझा द्वितीय एवं किरण कुमार तृतीय,मानचित्र अंकन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में उमेश मालवीय प्रथम,हितेश कुमार द्वितीय एवं कमलेश कुमार तृतीय,कविता पाठ प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सुमन जैतावत प्रथम,संतोष जैतावत द्वितीय एवं सरोज तृतीय व जूनियर वर्ग में किरण कुमार प्रथम,मीनाक्षी रांगी द्वितीय एवं अंजना राठौड़ तृतीय,एकल नृत्य प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में साक्षी प्रथम एवं शकुन्तला द्वितीय व जूूनियर वर्ग में अनिता मेवाड़ा प्रथम,दक्षा ओझा द्वितीय एवं सोनल त्रिवेदी तृतीय रही। इन सभी को अतिथियों ने पुरूस्कृत कर सम्मानित किया।
गोदारा की नियुक्ति पर हर्ष
देसूरी,18 जनवरी। नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद मोहम्मद ने युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नीरज ड़ागी के स्थान पर पवन गोदारा की नियुक्ति पर हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी हैं। इसके लिए उन्होंने सोनिया गांधी,अशोक गहलोत व सी.पी.जोशी का आभार प्रकट किया हैं और कहा कि युवक कांग्रेस की ड़ोर गोदारा के हाथ में देने से प्रदेश भर के कांग्रेस का युवा जन में उत्साह का संचार हुआ हैं।
No comments:
Post a Comment