Saturday, January 10, 2009

महिला पशुपालक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
देसूरी,10,जनवरी।
प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ ने कहा कि पशुपालक नवीनतम पशुपालन तकनिकी अपना कर न केवल अपनी आय में वृद्धि करें वरन राष्ट्र की समृद्धि में भी अपना योगदान दे। श्रीमती गौड़ शनिवार को निकटवर्ती घाणेराव ग्राम में आजिविका मिशन योजनान्तर्गत पशुपालन विभाग,पाली द्वारा आयोजित छह दिवसीय महिला पशुपालक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। इस अवसर पर शिविर प्रभारी डॉ.नथाराम चौधरी ने पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पशुपालकों को इनसे लाभ उठाने को कहा। कार्यक्रम को वाडऱ् पंच चन्द्रशेखर मेवाड़ा,श्रीमती जसोदा माली,गुलाब खत्री इत्यादि ने भी संबोधित किया। इस दौरान शिविर में पशुपालन विभाग के कार्मिक दिनेश खत्री,कुशलराज सैन,रामसिंह राजपुरोहित सहित ग्रामीण मौजूद थे। समापन समारोह के दौरान शिविर में प्रतिभागी महिला पशुपालकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी के साथ इन्हें मानदेय राशी का भी भुगतान किया गया।