सौहार्दपूर्ण माहौल में निकला मुहर्रम का जुलूस
देसूरी,8जनवरी। यहां हजरत इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम का जुलूस सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग हजरत इमाम हुसैन को याद कर रहे थे1 मुहर्रम के ताजिये को आखिर में कर्बला ले जाया गया कस्बे में गुरूवार सुबह से ही ढ़ोल-ताशे गुंजने लग गए थे। मस्जिद से रवाना हुए ताजिए को कचहरी के पास मुकाम कराया गया और यहां से पुन: मस्जिद के सामने से गुजरते हुए मीरा बाई चबूतरे मुकाम कराया गया। इसके बाद ऊपरला बाजार,कुम्हारों का चौड़ा और पुन: लौट कर पठानों का मौहल्ला व अस्पताल मुकाम किया गया। आखिरी बड़ा मुकाम राठेलाव चौराहा पर किया गया। इन मुकामों पर युवकों ने खुद को लहूलुहान कर हैरतअगेंज करतब दिखाए। शाम ढ़ले ताजिया जूलुस मस्जिद लौट आया और करबला में ठंडा करने की रस्म की। ग्राम पंचायत के सामने मुकाम के दौरान ग्राम पंचायत की ओर से उपसरपंच टेकाराम प्रजापत ने ताजिए सहित मुस्लिम समुदाय के सदर मिसरू खां पठान,नगर सदर अली हूसैन शेख,मोहर्रम के लाइसेंसदार फकीर मोहम्मद व सुलतान खां का इस्तकबाल किया। इस दौरान प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़,थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा,ए.एस.आई.बन्नेसिंह,चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश राठौड़,वाडऱ् पंच आबिद मोहम्मद,शंकरलाल सरगरा,बाबूलाल सांवलेचा सहित कई लोग मौजूद थे।
देसूरी,8जनवरी। यहां हजरत इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम का जुलूस सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग हजरत इमाम हुसैन को याद कर रहे थे1 मुहर्रम के ताजिये को आखिर में कर्बला ले जाया गया कस्बे में गुरूवार सुबह से ही ढ़ोल-ताशे गुंजने लग गए थे। मस्जिद से रवाना हुए ताजिए को कचहरी के पास मुकाम कराया गया और यहां से पुन: मस्जिद के सामने से गुजरते हुए मीरा बाई चबूतरे मुकाम कराया गया। इसके बाद ऊपरला बाजार,कुम्हारों का चौड़ा और पुन: लौट कर पठानों का मौहल्ला व अस्पताल मुकाम किया गया। आखिरी बड़ा मुकाम राठेलाव चौराहा पर किया गया। इन मुकामों पर युवकों ने खुद को लहूलुहान कर हैरतअगेंज करतब दिखाए। शाम ढ़ले ताजिया जूलुस मस्जिद लौट आया और करबला में ठंडा करने की रस्म की। ग्राम पंचायत के सामने मुकाम के दौरान ग्राम पंचायत की ओर से उपसरपंच टेकाराम प्रजापत ने ताजिए सहित मुस्लिम समुदाय के सदर मिसरू खां पठान,नगर सदर अली हूसैन शेख,मोहर्रम के लाइसेंसदार फकीर मोहम्मद व सुलतान खां का इस्तकबाल किया। इस दौरान प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़,थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा,ए.एस.आई.बन्नेसिंह,चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश राठौड़,वाडऱ् पंच आबिद मोहम्मद,शंकरलाल सरगरा,बाबूलाल सांवलेचा सहित कई लोग मौजूद थे।