Friday, January 09, 2009


देसूरी में सहकारी उपभोक्ता भंडार की शाखा का शुभारंभ
देसूरी,9 जनवरी। यहां शुक्रवार को पाली जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड़ की स्थानीय शाखा का शुभारंभ हो गया। प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पाली जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड़,पाली के मुख्य व्यवस्थापक गणेशलाल शर्मा ने कहा कि स्थानीय शाखा के रूप में खोली गई दवाई की दुकान राज्य सरकार द्वारा अधिकृत हैं और इससे पेंशनधारकों व राजकीय कर्मचारियों के लिए उचित दाम पर दवाईयां उपलब्ध रहेगी। राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा अध्यक्ष छोटालाल शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में राज्य सरकार के लगभग साढ़े आठ सौ,केन्द्र सरकार के डेढ़ सौ व 35 पूर्व सैनिक पेंशनधारक हैं और यहां सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड़ की शाखा खुलने से इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में सरपंच नेनाराम चौधरी,चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश राठौड़,डॉ.हनुमानसिंह उदावत,आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रमोद कुमार सिंह,उपभोक्ता भंडार के श्याम,हरिमोहन सिंह,अमृतलाल,थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा,अम्बा माता ट्रस्ट अध्यक्ष गोविन्दसिंह राठौड़,एलआईसी विकास अधिकारी मांगीलाल गहलोत,अध्यापक रताराम मेंशन,मेडिकल दुकान संचालक हिरालाल घांची,श्रवण पुरी गोस्वामी,धनसिंह सोलंकी,मोतीलाल कांगरेचा,राजकीय चिक्त्सिालय के मेल नर्स स्वरूपराम भटनागर,शैलेन्द्रसिंह राठौड़,वजाराम मेघवाल,शांतिलाल,निरंजन,लिपिक उत्तम गौड़,फॉर्मासिस्ट प्रवीण बावल के अलावा गुलाबसिंह राजपुरोहित,रमेश,वरदाराम,अनिल पुरोहित,मांगीलाल भाटी सहित कई लोग मौजूद थे। शाखा के संचालक फॉर्मासिस्ट मोहन मेघवाल ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। संचालन छोगाराम ने किया।