Wednesday, January 07, 2009





गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक संपन्न



समारोह को गरिमामय व स्तरीय बनाने पर जोर
देसूरी,7 दिसम्बर। यहां उपजिला कलेक्टर मांगूसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक में समारोह को गरिमामय व स्तरीय बनाने पर पूरा जोर दिया गया। बुधवार दोपहर को तहसील भवन में आयोजित इस बैठक में तय किया गया कि समारोह के मुख्य अतिथि उपजिला कलेक्टर होगें। जबकि अध्यक्षता प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ करेगी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में संबधित विधायक,तहसीलदार,स्थानीय सरपंच व प्राचार्य को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में उपजिला कलेक्टर चौहान ने शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम,मार्च पास्ट,सलामी,व्यायाम इत्यादि कार्यक्रम पूरी तैयारी के साथ प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा हकि दर्शकों को बोरियत व व्यवधान से बचाने का पूरा प्रयास किया जाए। चौहान ने ध्वजारोहण,बैठक व्यवस्था,मंच व्यवस्था व ध्वनि प्रसारक व्यवस्था रा.उ.मा.वि.,पेयजल जलदाय विभाग,प्रशस्ति पत्र मुद्रण,मिष्ठान्न वितरण ग्राम पंचायत,विद्युत आपूर्ति डिस्काम,गॉर्ड ऑफ ऑनर पुलिस व समारोह कुर्सी पर संबधित व्यक्ति को बैठाने की उचित व्यवस्था नायब तहसीलदार को सौपी। उन्होंने सराहनीय कार्य के लिए किसी कर्मचारी या समाजसेवी को तीन साल की अवधि में सम्मानित न हुआ होने पर ही पात्र समझा जाएगा। बैठक में प्रधानश्रीमती सुशीला गौड़,तहसीलदार राजेश मेवाड़ा,नायब तहसीलदार सुभाष गुप्ता,थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा,ब्लॉक प्रा.शिक्षा अधिकारी डॉ.सौभाग्यसिंह राजावत,आई.टी.आई. के अधीक्षक अशोक कुमार,सहायक कृषि अधिकारी लालसिंह,नरेगा के कार्यक्रम अधिकारी के.आर.लोहिया,डिस्काम के सहायक अभियंता पूनमसिंह राठौड़,सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता केसूलाल सहित विभिन्न विभागों व शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।