Sunday, June 09, 2013
कांग्रेस संदेश यात्रा पखवाड़ा से कांग्रेसजन उत्साहित
Wednesday, May 15, 2013
सड़क दुर्घटना में दो मोटरसाइकल सवार युवक घायल
पुलिस के अनुसार वर्ष बुधवार को दोपहर बारह बजे देसूरी-रानी वाया सोनाणा मार्ग से रानी निवासी किशनलाल पुत्र बाबूलाल सुथार उम्र 30 वर्ष व उसका साथी मुकेश पुत्र जीवाराम मारू कुम्हार उम्र 18 होड़ा मोटरसाईकल पीओ 22 एसएम 7719 पर सवार होकर गुजर रहे थे। तभी सोनाणा के निकट सामने से आ रही बोलेरा गाड़ी जीजे 8 आर 8582 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में मोटर साइकल भी चकनाचूर हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहूॅंची। घायलों को तुरंत देसूरी के सरकारी अस्पताल पहूॅंचाया। बाद में इनका प्राथमिक उपचार कर इन्हें पाली के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर कार्यवाहीं शुरू कर दी हैं।
Saturday, May 04, 2013
विमलनाथ भगवान जिनालय की प्राण प्रतिष्ठा सात मई से
दुल्हन की तरह सजा देसूरी,हैलीकॉटर से होगी पुष्पवर्षा
दीक्षादानेश्वरी आचार्यपद रजत महोत्सव वर्षे में नवनिर्मित जिनालय मे मूलनायक श्री विमलनाथ भगवान आदि जिनिबिंबो की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा निमित्ति एकादशान्हिका महोत्सव सात मई मंगलवार का शुभारंभ प्रभुजी एवं आचार्य देव श्री पुण्यरत्न सुरीश्वरजी,यशोरत्न सुरीश्वरजी,विजय रविरत्नसुरीश्वरजी एवं विजय रश्मिरत्नसुरीश्वरजी गुरूदेवों के प्रवेश के साथ होगा। पंच कल्याणक प्रारंभ बारह मई रविवार को,वरघोड़ा एवं अंजनविधि 15 मई बुधवार व मंगल प्रतिष्ठा 16 मई गुरूवार को आयोजित होगें।
इस आयोजन की तैयारी में ट्रस्ट मंड़ल अध्यक्ष उम्मेदमल फागणिया,उपाध्यक्ष इंदरमल अम्बावत,सचिव देवराज गुर्जर,उपसचिव प्रकाशचंद कोठारी,प्रवीणकुमार गुर्जर,उपकोषाध्यक्ष रूपराज मांडण सहित ट्रस्टीगण अमृतलाल गोदाणी,प्रकाशचन्द्र मांडण,मानमल अम्बावत,अमृतलाल सोलंकी,विमलचंद साकरीया, सुरेशकुमार अम्बावत की अगुवाई में सकल पोरवाल जैन संघ पूरे जोश खरोश से जुटा हुआ हैं। आयोजन का केन्द्र कस्बे के जंगलात चौकी इलाके को बनाया गया हैं। जहांॅं विशाल शामियाना तैनात किया गया। इस आयोजन के लिए स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया हैं और इसके लिए कस्बें के बाजार सहित आयोजन स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों को साफ करवाया गया हैं। आयोजन में कस्बे के सभी जाति-समुदाय सहित प्रमुख लोगों को आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं।
इधर, निर्माणाधीन विमलनाथ भगवान जिनालय का गर्भगृह पूर्ण हो गया हैं और शेष निर्माण कार्य शिल्पी कमलेशकुमार सरेमल सोमपुरा के निर्देशन में युद्धस्तर पर जारी हैं। इस आयोजन की तैयारी की चर्चा हर जुबान पर छायी हुई हैं। बुर्जुग लोगों का कहना हैं कि उन्होंने अपने जीवन में इस कस्बें में इतने बड़े स्तर पर ऐसा कोई आयोजन नहीं देखा।
भगवान विमलनाथ : तेरहवें तीर्थंकर
Friday, May 03, 2013
जैकलजी आईमाता प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियॉं जोरों पर
श्री जैकलजी आईमाता सेवा समिति के अनुसार जति भगाबाबा एवं पुजारी भंवर महाराज के सानिध्य एवं अखिल भारतीय सीरवी महासभा के पूर्व अध्यक्ष नेनाराम पेमाजी परिहार की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रहें प्रतिष्ठा समारोह के तहत 25 मई को कलश यात्रा,मंडप प्रवेश,गणपति पूजा, 26 मई को गौरी गणपति पूजन, अग्नि स्थापना,पाट पूजन एवं यज्ञ,27 मई भजन संध्या,बोलियॉं एवं दानदाताओं का स्वागत, 28 मई लघु रूद्र एवं नवीन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भजन संध्या,बोलियॉं,अतिथियों एवं दानदातओं का स्वागत व 29 मई को मुख्य कलश स्थापना,तोरण बांधना,मूर्तियों की स्थापना,संत प्रवचन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें।
भटनागर समिति का विरोध
वरिष्ठ नर्सेज रामलाल मोबारशा ने बताया कि प्रातः आठ से दस बजे तक दो-दो घंटे यह विरोध प्रदर्शन 5 मई तक जारी रहेगा। बुधवार को शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन के तहत नारलाई,आना,देसूरी,सादड़ी सहित क्षेत्र के कई स्थानों पर दूसरे दिन भी नर्सेज ने काली पट्टी बांधी।
मेगा हाइवे पूर्ण न होने से दिक्कतें
यह सड़क शर्तो के मुताबिेक ठेकेदार को दो साल पहले ही बनाकर राज्य सरकार को सुपर्द कर देना था। लेकिन इसके निर्माण लेटलतिफी चलती रही और कछूआ चाल चल कर भी इसे आधी-अधूरी सड़क बनाकर छोड़ दिया गया। राज्य सरकार की धीमी कार्यवाहीं से इसे पूर्ण करने की दिशा में सार्वजनिक निर्माण विभाग उचित कदम नहींे उठा पा रहा हैं। जबकि अब तक बन चुकी सड़क की न तो गुणवत्ता हैं और न ही देखने में आकर्षक। यह सड़क जगह-जगह अधूरी होने व पुलिए निर्माण न होने से आवागमन में वाहनों को दिक्कतों के साथ समय की बर्बादी झेलनी पड़ रही हैं। इसके अलावा निर्मित सड़क पर ड़ामर उखड़ जाने से खड्डे भी पड़ गए हैं। जिससे यह दुर्घटनाओं की सबब भी बन सकती हैं।
शिक्षकों के दो माह के वेतन बकाया
शिक्षकों ने बताया कि ब्लॉक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में समय पर भुगतान नही हो पा रहा हैं। एक-दो शिक्षकों के कागजी खानापूर्ति न होने का खामियाजा सभी शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा हैं। मार्च माह का बकाया भुगतान 1 मई को बैंक खातों में जमा करवाया गया। जबकि सर्व शिक्षा अभियान मद के शिक्षक दो माह से वेतन को तरस रहे हैं। इनका मार्च एवं अप्रेल का वेतन बकाया चल रहा हैं। शिक्षकों ने प्रतिमाह वेतन भुगतान की मांग की हैं।
केसूली-नारलाई सड़क का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा
जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल ने इस संबध में जिला परिषद की साधारण सभा में एक प्रस्ताव रखा था। मेघवाल ने सभा में कहा कि नारलाई-केसूली मार्ग को आजादी से अब तक सड़क से मरहूम रखा गया। उन्होंने बताया कि इस दस कि.मी. सड़क का आधा-आधा हिस्सा बाली एवं मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्रों में बंटा होने से दोनो ओर के निर्वाचित विधायक इसे बनाने में रूचि नहींे दिखा रहे हैं। जिसके बाद जिला प्रमुख ने यह प्रस्ताव आवश्यक कार्यवाहीं के लिए राज्य सरकार को भेजने का आश्वासन दिया।
Tuesday, April 30, 2013
जिला परिषद सदस्य मेघवाल ने लगाया देसूरी में कृत्रिम पेयजल संकट उत्पन्न करने का आरोप
देसूरी,30 अप्रेल।
बैठक की अध्यक्षता कर रहें जिला प्रमुख खुशवीरसिंह ने इस मामले में गंभीरता दिखाई तो अधीक्षण अभियंता राजीव चौधरी ने कहा पेयजल घटकर पांच फीट पर आ गया हैं और बांध के पानी को रिर्जव केवल जलदाय कुओं को रिचार्ज करने के लिए ही किया जाता हैं। इस पर मेघवाल ने सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया और जिला प्रमुख से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की। जिसके बाद चौधरी ने बताया कि पानी की निकासी स्थानीय प्रशासन की निर्देश के बाद ही की गई थी। चौधरी ने कहा कि बांध के गेट को सुचारू करने के लिए पानी ओर निकालना पड़ जाएगा। जिस पर जिला परिषद सदस्य मेघवाल ने कहा कि भीषण गर्मी के वक्त गेट सुचारू करने के नाम पर पानी की निकासी ठिक नहीं रहेगी। अगर यह जरूरी हैं तो वर्षा से ठिक पहले यह काम किया जाए।
इसी दौरान जिला प्रमुख ने कहा कि वे स्वंय इस बांध का जायजा ले चुके हैं और आज भी वहॉं परपंरागत रूप से पेयजल फिल्टर किया जाता हैं। उन्होंने देसूरी में फिल्टर प्लांट की दिशा में की गई कार्यवाहीं के बारे में जानना चाहा। इस पर पीएचईड़ी के अधिशासी अभियंता ने कहा कि बांध के पानी को स्थाई रूप से रिर्जव कराने की कार्यवाहीं चल रही हैं और इसके बाद ही फिल्टर प्लांट निर्माण की कार्यवाहीं आगे बढ़ सकेगी।
मेघवाल ने कहा कि नारलाई-केसूली मार्ग को आजादी से अब तक सड़क से मरहूम रखा गया। जबकि चुनाव के वक्त सड़क बनाने का वादा कर जीते थें उन्होंने बताया कि इस दस कि.मी. सड़क का आधा-आधा हिस्सा बाली एवं मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्रों में बंटा होने से दोनो विधायक इसे बनाने में रूचि नहींे दिखा रहे हैं। इस पर जिला प्रमुख ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से इस मामले में कार्यवाहीं करने और जिला परिषद की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने को निर्देशित किया। इसी के साथ देसूरी कस्बे में मुख्य सड़क से रेस्ट हाउस सड़क के जर्जर अवस्था में होने का जिक्र किया । जिस पर अधिशाषी अभियंता गोविंदसिंह ने बताया कि यह सड़क मंजूर हो चुकी हैं और टेडर प्रक्रिया चल रही हैं। मेघवाल ने देसूरी-सोजत सिटी मेगा हाइवे की स्वीकृति के लिए जिला प्रमुख के प्रयासों का आभार प्रकट करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
Monday, April 29, 2013
विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवक की मृत्यु
पुलिस के अनुसार अमराराम पुत्र वालाराम सिरवी चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी देसूरी ने रविवार सांयकाल विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहॉं चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर पाली रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में उसका शव यहॉं मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। सोमवार सवेरे चिकित्सक ने शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान विसरा लेने की भरनीें चिकित्सालय में उपलब्ध न होने से शव परिजनों को सौपने में काफी देरी हुई। दोपहर बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।
Sunday, April 28, 2013
बिजली के तारों से दो मासूमों को करंट
कस्बें से दो किलोमीटर दूर सेलीनाल बांध के पास रविवार दोपहर को अपने एक साथी के साथ बकरियॉं चराने गया प्रकाश पुत्र प्रतापराम जाति भील निवासी देसूरी को एक गुन्दे के पेड पर गुन्दे खाने की सूझी। इस दौरान पेड़ की टहनियों के अन्दर से निकल रहे विद्युत तारों के छू जाने से उसे अचानक करंट लग गया। इसी के साथ वह वहीं पर तडपने लगा। इस दौरान उसे बचाने के लिए हमउम्र साथी मोटाराम पुत्र केसाराम जाती भील निवासी देसूरी भी पेड पर चढ़ा। लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। इसी के साथ बेहोश होकर पेड़ से नीचे गिर गए। यह देखकर नीचे खडी उनकी बहन धुलकी पुत्री केसाराम वहां पर जोर-जोर से शोर मचाने लगी। जिस पर आस पास के लोग एकत्रित हो गए और उन्हे तुरंत कस्बें के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर देसूरी पुलिस भी अस्पताल पहूॅंची। यहॉं अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सांय दोनों घायल बालकों को पाली रैफर कर दिया गया।
Saturday, April 27, 2013
विवाहिता ने कुंए में कूदकर आत्महत्या की
पुलिस के अनुसार अटाटिया निवासी भीखाराम जणवा चौधरी ने रिर्पाेट देकर बताया कि सेउसकी पत्नी श्रीमती फूलीदेवी उम्र 35 साल का मानसिक संतुलन बिगडा हुआ था और इसके चलते वह पिछले दो दिन से घर से लापता थी। जिसकी काफी तलाश करने पर भी वह नहीं मिली। इस दौरान गंवाई कुएं में तलाश करने पर मोटर के नीचे अटकी हुई लाश मिली। देसूरी पुलिस को शनिवार को इत्तला मिलने पर मौके पर पहूॅची। जिसके बाद लाश देसूरी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। हैडकॉंस्टेबल उम्मेदसिंह राजपुरोहित द्वारा प्रस्तुत तहरीर पर चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश राठौड ने पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद लाश उसके परिजनों को सुपर्द कर दी गई।
Wednesday, April 24, 2013
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
देसूरी,24 अप्रेल। खिंवाड़ा थानान्तर्गत बागोल-मगरतलाव सड़क मार्ग पर मंगलवार रात को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल चालक युवक की मौत हो गई। यह युवक आंध्र प्रदेश में व्यवसाय करता था और दो दिन पहले ही अपने गांव लौटा था।
परिजनों के अनुसार कानाराम उम्र 22 वर्ष पुत्र मोहनलाल मेघवाल निवासी कोलर मोटरसाईकिल चलाते हुए अकेला मंगलवार रात करीब नौ बजे मगरतलाव से अपने ग्राम लौट रहा था। इस दौरान सामने आ रही एक जीप ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसके हाथ-पैर एवं मस्तिष्क पर गंभीर चोंटे पहूॅची। मस्तिष्क तो एकदम क्षत-विक्षत हो गया। इसी के साथ मोटर साईकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। बताते हैं कि दुर्घटना के बाद अज्ञात जीप चालक ने मोट साईकिल एवं शव को इधर-उधर किया। जिससे लोग भ्रमित हो सके। इसके बाद दुर्घटना करने वाले वाहन के साथ उसका चालक फरार हो गया।
बाद में पता चलने पर मौके पर खिवांडा थानाधिकारी भभूतसिंह महेचा पहूॅंचे और शव को देसूरी अस्पताल स्थित मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। बुधवार सुबह हैंड कॉंस्टेबल करणसिंह तहरीर लेकर देसूरी अस्पताल पहूॅचे। जिसके बाद पनोता के चिकित्सक दिनेश मीणा ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश राठौड़ की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपर्द कर दिया। इसी के साथ पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन एवं उसके फरार चालक की तेजी तलाश शुरू कर दी हैं।
Friday, April 12, 2013
पर्यटन स्थल व आस्था केन्द्र हमारी संस्कृति के संवाहक-जाखड़
गोडवाड़ महोत्सव समारोह के समापन की घोषणा
देशी विदेशी पर्यटकों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने लुत्फ उठाया राजस्थानी लोक संगीत का
गोडवाड़ महोत्सव के तीसरा दिन
सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व सारंगवास नदी में घुड़दौड़ व झांसी की रानी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। उसके बाद सायं पर्यटन विभाग के रंगमंच पर राजस्थानी लोक संगीत सन्ध्या का कार्यक्रम शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकारों ने गोडवाड़ की धरा को लोक सांस्कृति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम का देशी विदेशी पर्यटकों सहित यहां आये हजारों श्रद्धालुओं ने लुत्फ उठाया।
समारोह के दौरान आयोजित लोक संगीत सध्या के कार्यक्रम में लोक गीतों के साथ लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने समा बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उदयपुर के राजेन्द्र परिहार की शहनाई वादन की प्रस्तुति के साथ हुआ। इसके बाद पादरला लीला देवी एण्ड पार्टी ने म्हारो हेलो सुनो जी रामापीर भजन के साथ तेरहताली नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद उड़ीसा के पुरूषोतम मुनी एण्ड पार्टी ने शंखनृत्य व टाईगर, हिरणाकश्यप वध के कई नृत्य शंख वादन के साथ प्रस्तुत किया। अलवर के बन्नेसिंह एण्ड पार्टी ने पांच रिमों को शरीर के विभिन्न अंगो पर घुमा-घुमा कर कई नयनाभिराम नृत्य किया। बाड़मेर के हास्य कलाकार पुस्कर प्रदीप ने एक बार आवो नी जवाई जी पावणा ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पटियाला के गुरदर्शनसिंह एण्ड पार्टी ने लगदे मीठे बोल पर भंगड़ा नृत्य व जिदवा नृत्य प्रस्तुत किया। अलवर के ख्यात वादक उमर फारूख ने ताल सुर के साथ भगंव वादन प्रस्तुत किया, जोधपुर के पारसनाथ एण्ड पार्टी ने काजल टिकी के मारे छोरी म्हारी मरमत ज्याज्यो रे कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया। छतीसगढ़ के सुखदेव बंजारा एण्ड पार्टी ने गुरू घासी देव की स्मृति में यह माटी की काया यह माटी का चौला बतादे मौला पन्थी ग्रुप का नृत्य प्रस्तुत किया। भरतपुर के नारायणसिंह एण्ड पार्टी डीग ने मै केसे खेलू होली सावरिया फूलों की होली व मयूर नृत्य प्रस्तुत किया जिसका सभी ने खुब आनन्द उठाया। अन्त में आतिशबाजी के आकर्षक नजारों का सभी ने लुत्फ उठाया।
समारोह में जिला प्रमुख खुशवीरसिंह, पंचायत समिति देसूरी व रानी प्रधान क्रमशःबुद्ध कंवर व पाबूसिंह राणावत,सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट के अध्यक्षण गणपतसिंह नारलाई, निम्बेश्वर महादेव ट्रस्ट के अध्यक्ष जगतसिंह राणावत, उपखण्ड अधिकारी देसूरी व मारवाड जंक्शन क्रमशः सी.आर.देवासी व मोहनसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, तहसीलदार गोकूलराम प्रजापत, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक विकास पण्डया, जोधपुर पाली पर्यटन अधिकारी पी.सी.गोड़,आना सरपंच फुली देवी चौधरी सहित कई अधिकारी, जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु उपस्थित थे।
पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित गोडवाड़ महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरूवार को सोनाणा खेतलाजी के प्रांगण में घुड़ दौड़ का आयोजन हुआ।
काजल, मूमल , अभिमन्यु व शनि छाये
घुड़ दौड़ प्रतियोगिता में लम्बी रेस में दलपतसिंह का घोड़ा अभिमन्यु पहले, सुप्रतापसिंह का घोड़ा काजल दूसरे व गोरधनसिंह का घोड़ा शनि तीसरे स्थान पर रहा। निर्णायक जयसिंह राठौड़, दुर्गाराम कुमावत, डॉ.नथाराम चौधरी व श्रवणसिंह थे। इसमें पहले उपखण्ड अधिकारी सी.आर.देवासी, अतिरिक्त पुलिस उपनिरीक्षक चिरंजीलाल मीणा, तहसीलदार गोकूलराम प्रजापत भी उपस्थित थे।
बालक की मौत से कु्रद्ध भीड़ ने ट्रैक्टर फूंका
बाइक सवार दम्पती जालोर जिले निवासी वीराराम दमामी अपनी पत्नी एवं पुत्र के साथ मेले में भाग लेने पहूॅंचे थें। मेले से लौटते वक्त सामने से आर रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उनका दस वर्षीय पुत्र मुकेश बुरी तरह से कुचल गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान चालक वहॉं से भाग छूटा। बाद में दुर्घटना से कु्रद्ध लोगों ने ट्रैक्टर को आग लगा दी।
पनोता में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उदघाटन करेंगे महेन्द्रजीतसिंह
महेन्द्रजीत सिंह मालवीय |
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण विकास मन्त्री मालवीय 14 अप्रेल को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे देवली कलां पहुंचेगें वे प्रातः 11 बजे देवली कलां, रामपुरा कला, निम्बाहेड़ा (मारवाड जंक्शन) में राजीव गांधी सेवा केन्द्र उदघाटन एवं पंचायत भवन के उद्घाटन कार्यकम में सम्मलित होंगे। दोपहर 1.30 बजे हिंगोला खुर्द में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उदघाटन तथा सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे, अपरान्त 3.30 बजे इन्दरवाड़ा , रानी में राजीव गांधी सेवा का उदघाटन करेंगे। इसके बाद 5.30 बजे पनोता, देसूरी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उदघाटन तथा 33 के.वी.जी.एस.एस का लोकार्पण करेंगे।
Thursday, April 11, 2013
गोडवाड़ महोत्सव से अंचल आह्लादित
गोडवाड़ महोत्सव का दूसरा दिन
पाली, 11 अप्रेल। अमावस्या की रात में दुधिया रोशनी से नहाए देवकी बाड़ी के प्रांगण में गोडवाड़ महोत्सव के दूसरे दिन दिन लोक कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति से गोडवाड़ का यह अंचल आह्लादित हो उठा। इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से आए लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।सर्व प्रथम जोधपुर के सिकंदर खां लंगा एंड पार्टी ने गोरबंद नखरालो व होलिया में उड़े रे गुलाल ...,किशनगढ़ के वीरेन्द्र सिंह एंड पार्टी ेने घूमर चरी नृत्य, उड़ीसा के पुरूषोतम मुनि एंड पार्टी ने रणपा व टाइगर नृत्य, अलवर की बनेसिंह एंड पार्टी ने रंगीलो म्हारो राजस्थान के गीत पर भवई नृत्य की प्रस्तुति दी तो श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं। बाड़मेर के पुष्कर प्रदीप ने एक बार आओनी जवाईजी पावणा...,पंजाब पटियाला के गुरू दर्शनसिंह एंड पार्टी ने तेरे मीठे लगे बोल...पर जिदवा व भंगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया तो हर कोई वाह-वाह कर उठा।वहीं अलवर के उमर फारूक ने भपंग वादन पर अलवर अंचल का मशहूर गीत टर-टर का कमाल देखो... की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रामुग्ध कर दिया। जोधपुर की पार्श्वनाथ एंड पार्टी ने कालबेलिया नृत्य, छतीसगढ़ के सुखदेव दास बंजारा एंड पार्टी ने शंख के माध्यम से विभिन्न मुद्राओं में पंथी ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं भरतपुर के नारायणसिंह एंड पार्टी ने राधा-कृष्ण पर आधारित मयूर नृत्य,लठ मार होली व फूलों की होली कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी।
इस मौके पर देसूरी उपखण्ड अधिकारी सी.आर.देवासी, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक विकास पंड्या,विकास अधिकारी नारायणसिंह, अधिशासी अधिकारी सोम मिश्रा, पर्यटन समिति सदस्य हसमुख शर्मा,कुम्भलगढ़ अरण्य सहायक वन संरक्षक मंगलसिंह राठौड़, रेन्जर गोरधनसिंह व परबतसिंहचम्पावत, चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेन्द्र पुनमिया, डॉ.अविनाश चारण, डॉ.डी.आर.वर्मा, विजयवल्लभ अस्पताल निदेशक डॉ.सुखदेव सुधार व डॉ.जयश्री सुथार,सिन्दरली पूर्व सरपंच रमेशसिंह राजपुरोहित,जितेन्द्रसिंह सिन्दरली,सरपंच सिन्दरली महेन्द्रसिंह, जिला परिषद सदस्य गुलाब चौधरी, पालिकाध्यक्ष शंकरलाल भाटी, प्रतिपक्ष नेता सुरेशपुरी गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जीवंत हुई देश प्रदेश की संस्कृति
गोडवाड़ महोत्सव का प्रथम दिन
समारोह के दौरान जिला कलक्टर अम्बरीष कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव जे.सी.मोहंती, आई.ए.एस. भगवती प्रसाद एवं पाली उपखण्ड अधिकारी विश्वमोहन शर्मा, बाली उपखण्ड अधिकारी चेनाराम चौधरी, सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी ओ.पी.विश्नोई, देसूरी उपखण्ड अधिकारी सी.आर.देवासी, बाली नगर पालिका चेयरमेन इन्दू चौधरी, बाली प्रधान गुलाब कंवर, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक विकास पाण्डेया, र्प्यटन अधिकारी पी.सी.गोड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
आलेख अवश्य पढ़े
बेशर्म शीर्ष
Tuesday, April 09, 2013
राजीवगांधी केन्द्रों के माध्यम से गांव देश और दुनिया से जुड़ेगें- खुशवीरसिंह
जिला प्रमुख सिंह नौ अप्रेल मंगलवार को ड़ायलाना कलां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नये नियमों में जीवन निर्वाह के लिए स्वयं की नियमित आय का स्रोत नहीं होने पर पेंशन स्वीकृत किये जाने का प्रावधान किया गया है तथा परिवार में 25 वर्ष व अधिक आयु का सदस्य नहीं होने की शर्त को हटा लिया गया है। जिससे अब अधिक से अधिक जरूरतमंद इसका लाभ उठा सकगें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना शुरू की हैं। इसके तहत संस्थागत प्रसव में बालिका के जन्म होने पर प्रसूता को 2100 रुपये की राशि का चैक दिया जाएगा। यह राशि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत देय राशि के अतिरिक्त होगी। योजनान्तर्गत बालिका की उम्र एक वर्ष पूर्ण होने पर और सभी आवश्यक टीके लगवाने पर 2100 रुपये की अतिरिक्त राशि का चैक दिया जाएगा। इसके उपरान्त बालिका की उम्र 5 वर्ष पूर्ण होने पर और स्कूल में प्रवेश होने की स्थिति में बालिका की मॉ को 3100 रुपये की अतिरिक्त राशि का एक ओर चैक दिया जाएगा।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक केसाराम चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए,तभी इनकी उपादेयता सिद्ध होगी। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रधान श्रीमती बुद्धकवंर चौहान,जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,
पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र सोनी एवं विकास अधिकारी नारायणसिंह राठौड़ मौजूद थें। अतिथियों का सरपंच श्रीमती सुखीदेवी चौधरी,ग्राम सेवक वदाराम बोस सहित वार्ड़ पंच एवं मौजीज लोगों ने साफा,माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में रानी क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गणपतसिंह,पूर्व उपप्रधान समंदरसिंह,
पं.स.सदस्य किशोरसिंह राजपुरोहित,ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष श्रीमती जीवीदेवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
इससे पूर्व नौ अप्रेल प्रातः बागोल में राजीवगांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन जिला प्रमुख खुशवीरसिंह ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान श्रीमती बुद्धकवंर चौहान ने की। जबकि जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,पंचायत समिति सदस्य गेपरराम देवासी, राजेन्द्र सोनी एवं विकास अधिकारी नारायणसिंह राठौड़ ने विशिष्ठ आतिथ्य किया। अतिथियों का सरपंच भंवरसिंह,उपसरपंच रामसिंह ग्राम सेवक जसवंतसिंह देवड़ा सहित वार्ड़ पंच एवं गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। इससे एक दिन पूर्व आठ अप्रेल सोमवार को सांसरी,कोट सोलंकियान एवं मगरतलाव के राजीवगांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन जिला प्रमुख खुशवीरसिंह ने किया।
Saturday, April 06, 2013
लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी गोडवाड़ महोत्सव में
महोत्सव 9 से 12 अप्रेल तक
महोत्सव के तहत 11 अप्रेल को सोनाणा खेतलाजी में प्रातः 10 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा सायं 7 बजे से विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्यांे की प्रस्तुती होगी। 12 अप्रेल को सोनाणा खेतलाजी में प्रातः 10 बजे से गैर नृत्यांे की प्रस्तुतियां छटा बिखेरंेगी तथा दोपहर दो बजे से विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी इनमें गोडवाड़ श्री, साफा बंधन, रस्सा कस्सी एवं मारवाड़ी घोड़ों की रोचक प्रस्तुतियां दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।
Thursday, April 04, 2013
माड़पुर के लिए नई सड़क मंजूर
जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल ने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत लांपी से माड़पुर तक के लिए पांच किलोमीटर सड़क के लिए राज्य सरकार ने आर.आई.ड़ी.एफ. योजनान्तर्गत साठ लाख राशी की तकनिकी,प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति दी हैं। मंजूरी के साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सड़क के निर्माण के लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।
कृषि मंड़ी द्वारा पंद्रह साल पूर्व निर्मित यह सड़क अपने निर्माण के कुछ समय बाद ही खस्ताहाल हो गई थी। हाल ही में राज्य सरकार ने कृषि मंड़ी की सड़कें सार्वजनिक निर्माण विभाग को पुनः सुपर्द की थी। जिसके बाद इस सड़क के हालात में सुधार के आसार दिखाई देने लगे थें।
अब इस सड़क की मंजूरी मिलते ही ग्रामीणों में हर्ष लहर फैल गई। माड़पुर,अटाटिया,अणेवा,तिखी,लांप
Friday, March 29, 2013
क्षेत्र के विकास के प्रयास जारी रहेगें: खुशवीरसिंह
उन्होंने पनोता एवं नया गांव में एकत्र ग्रामीणों को कहा कि उन्होंने पनोता ग्राम एवं इससे सटे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की माकूल व्यवस्था उपलध कराने के लिए पनोता में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंजूर करवाया हैं। साथ ही चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए पैसठ लाख की राशी भी स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के वाडऱ् पंद्रह में कुल आठ उपस्वास्थ्य केन्द्र मंजूर हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बजट में मंजूर देसूरी से सोजत तक मेगा हाइवे इस क्षेत्र में रोजगार के द्वार खोलेगा और इससे क्षैत्रवासियों का पलायन रूकेगा। उन्होंने कहा वे इस क्षेत्र को हमेशा के लिए पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए संकल्पबद्व हैं। उन्होंने अपना नारा 'खुशवीरसिंह की यह अभिलाषा,मारवाड़ का कोई गांव नहीं रहें प्यासा' दोहराया और कहा कि निकट दिनों में इस क्षेत्र को जवाई बांध से पेयजल उपलध होगा।
इस दौरें में मौजूद जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल ने अपने क्षेत्र में पनोता में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व माड़पुर,गुड़ा आसकरण,आशापुरा,गुड़ा गोपीनाथ, गुड़ा जैतावतान,भाणका,गुड़ा अखेराज एवं कांकलावास में उपस्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने को एक बडी उपलिध बताया और इसके लिए जिला प्रमुख का आभार प्रकट किया। इसी के साथ मेगा हाइवे की मजूरी के लिए उनके योगदान की सराहना की। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य ढग़लदास वैष्णव,उपसरपंच डूंगरसिंह सहित ग्रामीणों ने क्षेत्र के विकास की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की।
Thursday, March 28, 2013
आठ शिकारियों को धर दबोचा,जेल भेजा
थानाधिकारी लाबूराम विश्रोई ने बताया कि होली की मध्यरात्रि बाद घाणेराव के निकट काणा पीर सर्म्पक
सडक के पास नाकाबन्दी के दौरान एक मेजर जीप आरजे 27 यूए 0997 को रोककर तलाशी ली। इस दौरान उसमें दो बन्दूकें दिखाई दी तो पुलिस को शक तो हो गया। लेकिन जीप के अन्दर शिकार नहीं मिला तो पुलिस ने पूरी जीप खंगालीं। इस दौरान अगले बम्पर के पास शिकार को रखने के लिए बाक्स दिखा। उसे खोलकर देखा तो चार खरगोश व तीन जंगली मुर्गे शिकार किए हुए मृतावस्था में मिले।
पुलिस ने इसी के साथ जीप में सवार शिकारी उदयपुर निवासी मोहम्मद हनिफ उम्र 37 वर्ष, मोहम्मद रफीक उम्र 45 वर्ष, अनवर उम्र 32 वर्ष, मोहम्मद इशाक उम्र 34 वर्ष,महमूद खॉ निवासी तुलेडा अलवर हाल उदयपुर,शाहीद खॉ उम्र 28 वर्ष,मोहम्मद सलीम उम्र 29 वर्ष व फिरोज खॉ को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
आरोपियों ने पुछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे अक्सर यहॉं पर शिकार के लिए आते है। शिकार करने बाद परिवार के अन्य सदस्यों व साथियों को बुलाकर पार्टी मनाते है। पुलिस ने चार खरगोश व तीन जंगली मुर्गे का पोस्टमार्टम करवा कर जमीन में दफन करवाया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर आठों आरोपियों को पाली न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहॉं से उन्हें बाली जेल भेज दिया गया।
Monday, March 25, 2013
देसूरी नाल में टैंकर खाई में गिरा, एक की मौत
108 वाहन ने बरती लापरवाहीं, एक अन्य टैंकर चालक ने पहूॅंचाया अस्पताल
देसूरी, 25 मार्च। देसूरी नाल में टैंकर के पलटने से चालक की मौत हो गई। यह ऑयल से भरा हुआ टैंकर उदयपुर जिले के फतेहनगर से जोधपुर आ रहा था। यह टैंकर के ब्रेकफैल हो जाने के बाद टैंकर असंतुलित हो गया और पलट कर करीब पैतीस फीट गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना के तुरंत बाद 108 सेवा को सूचित किया गया। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी 108 वाहन नहीं पहूॅचा।यह दुर्घटना सोमवार तडके करीब चार बजे राजसमंद जिले की सरहद में देसूरी नाल के पंजाब मोड के उपर घटी। इस दौरान पिछे से आ रहे एक अन्य टैंकर चालक ने अपने टैंकर को रोकर अंधेर में खाई में उतर कर क्षतिग्रस्त टेंकर के कैबिन से टैंकर चालक महेन्द्र राव उम्र 30 वर्ष निवासी जसनगर व खलासी रामदेव निवासी भौरून्दा जिला- नागौर को बाहर निकाला और अपने टैंकर में बैठाकर देसूरी अस्पताल ले जात वक्त टैंकर चालक महेन्द्र राव का रास्ते में ही दम निकल गया। अस्पताल पहुॅचने पर चिकित्सकों ने महेन्द्रराव को मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
इत्तला मिलने के बाद चारभुजा पुलिस भी मौके पर पहुॅची और मौका मुवायना किया। पता चला कि टैंकर के ब्रैक फैल होने के बाद चालक ने टैंकर को सामने पहाडी से टकराने की कोशीश की। उसने खलासी को अपनी सीट के पीछे बैठा दिया। लेकिन बदकिस्मती से पहाड़ी के एक पत्थर ने टैकर को विपरीत दिशा में मोड दिया। जिससे टेंकर गहरी खाई में गिरकर पलट गया।
इस समय बडौदा गुजरात में रह रहे मृतक के परिजनों सूचना दे दी गई हैं। मृतक की पत्नी व अपनी मासूम दो पुत्रीयों के साथ जैतारण के पास जसनगर में रहती है। दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि चारभुजा स्थित 108 वाहन तत्काल मौके पर पहॅंूचा होता शायद चालक महेन्द्र राव की जान बच सकती थी। उस समय देसूरी का 108 वाहन एक अन्य दुर्घटना में घायलो को लेकर जोधपुर गया हुआ था। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सुर्पद कर दिया। पोस्टमार्टम की रिर्पाेट के अनुसार फैफेडो के दबने से चालक की मौत हो गई।
Wednesday, February 09, 2011
देसूरी कस्बे में भूकम्प का झटका
Saturday, January 01, 2011
Tuesday, December 07, 2010
अणसी बाई समाधि स्थल का मेला संपन्न
भजन संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक बैरवा ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा का अपना महत्व हैं। उन्होंने कि आज का दिन अणसी बाई के समाधि दिवस के साथ साथ डॉ.अम्बेड़कर का निर्वाण दिवस होने से ओर भी महत्वपूर्ण हो गया हैं। इन दोनों महापुरूषों ने समाज के हित के लिए जीवनपर्यंत कार्य किया।
कार्यक्रम में विषिष्ठ अतिथि के रूप में जिला प्रमुख खुशवीरसिंह,सोजत विधायक श्रीमती संजना आगरी,जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,अम्बेडकर प्रगतिशील संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हरिनारायण बैरवा,पाली प्रधान श्रीमती शोभा सोलंकी,बाली प्रधान श्रीमती गुलाब राजपुरोहित,कांग्रेस नेता जयसिंह राजपुरोहित,पूर्व विधायक आत्माराम मेघवाल,गोपाराम मेघवाल,उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा नरींगराम मेघवाल,जिला शिक्षा अधिकारी पुखराज सोलंकी,समाजसेवी कालूराम सोनल,जोराराम मेहरड़ा,विकास अधिकारी घीसाराम बामनियां,सरपंच मनीषा मेघवाल सहित कई जन प्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे। जिनका पुजारी हरजीराम एवं आयोजक बाल तपस्विनी श्री अणसीबाई संस्थान के अध्यक्ष रूपाराम धणदै,कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल परिहार,महासचिव डॉ.पी.सी.दीपन,कोषाध्यक्ष धनाराम परिहार,सचिव बस्तीमल सोनल,सदस्य बुद्धाराम परिहार,कपूराराम बाफना,तुलसीराम घेनड़ी,नारायणलाल हटेला इत्यादि ने माला,साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
इधर,भजन संध्या भोर होने तक अविरल चलती रही। गायक प्रेमाराम जाट ने अणसीबाई की कथा एवं भजन से मौजूद दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। भीलवाडा से आए राधेश्याम भाट व साथी कलाकारों ने रात भर एक से बढ़ कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
दूसरे दिन मंगलवार को मंदिर के ध्वजारोहण के साथ मुख्य मेले का शुभारंभ हुआ। मेले में बड़ी संख्या में हाथ ठेले,हाट बाजार व झूले सजे हुए थे। मेलार्थियों की तादाद से सड़क मार्ग पर लगे इस मेले से यातायात भी अवरूद्ध रहा। वाहनों को गुजराने के लिए पुलिस को बार-बार मशक्कत करनी पड़ी। रात्रि व सवेरे शीत लहर से ठिठूरे लोग जगह-जगह अलाव तापते रहे। नाड़ोल कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग देर अलसवेरे पहूंचने लगे। लोग आते ही समाधि स्थल पर पहॅूंचते और वहां प्रतिमा के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर मेले में शामिल हो जाते। समाधि स्थल पर अणसीबाई के पुजारी एवं भतीजे हरजीराम व उनके सहयोगी श्रद्धालुओं का चढ़ावा चढ़ाने में मदद करते रहें। मेले में लोग साल भर बाद मिल कर एकदूसरे के हालचाल जानने में मशगुल देखे गए। मेला सांय तक चलता रहा।
Saturday, November 27, 2010
मेघवाल ने उठाया फसलों के खराबे का मुद्दा
बैठक में गुरुवार को प्रधान बुद्ध कंवर की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभाभवन में हुई। बैठक में समिति के पास स्थित ऊन विभाग के खाली पड़े परिसर को पुन: पंचायत समिति को सांैपने पर कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा गया। पंचायत समिति सदस्य ढगलदास ने प्रस्ताव रखा कि गेहूं का प्रमाणित बीज ग्राम पंचायत पर उपलब्ध कराया जाए। गजेंद्रसिंह राजावत ने प्रस्ताव रखा कि गेहंू के प्रमाणित बीजों की दुकान पर अनुदानित दर का सूचना बोर्ड लगाया जाए। सांसरी सरपंच पुनाराम देवासी ने सदन को बताया कि कनेक्शन की फाइलें जमा किए माह गुजर गए लेकिन निगम द्वारा अभी तक कनेक्शन आदेश जारी नहीं किए गए हंै। आना सरपंच फुलीदेवी चौधरी ने पंचायत क्षेत्र में बिजली के ढीले तार खिंचवाने, देसूरी सरपंच ने क्षतिग्रस्त खम्ंभों को हटाने व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र सोनी ने गुड़ा देवड़ान में बीपीएल परिवारों का राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना से नहीं जोडऩे का मुद्दा उठाया। पंचायत समिति सदस्य गजेंद्र सिंह ने प्रस्ताव रखा कि गुड़ा सुथारन में आबादी भूमि पर अतिक्रमण कर उस अवैध शराब की दुकान को हटाने के लिए आबकारी विभाग को लिखा जाए। सिंदरली सरंपच महेंद्रसिंह ने बताया कि पंचायत के गुड़ा मांगलियान सड़क का कार्य पिछले वर्षों से अपूर्ण पड़ा है। इसके लिए संबंधित विभाग को पाबंद करने की उन्होंने मांग की। इस दौरान देसूरी बीडीओ घीसाराम बामणिया ने नरेगा कार्य 2011—-2012 तक का वार्षिक प्लान सदन में रखा, जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया। जिला परिषद सदस्य खीमाराम चौधरी ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग शिविरों में मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्रों पर ध्यान नहीं देकर ग्रामीणों की जटिल समस्याओं का समाधान किया जाए। बैठक में विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद भरने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर देसूरी नायब तहसीलदार सुभाष गुप्ता, देसूरी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश राठौड़, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता प्रतापसिंह चावड़ा, देसूरी पशु चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, देसूरी विद्युत निगम सहायक अभियंता सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
सौ प्रतिशत हुई फसलें खराब: नायब तहसीलदार
देसूरी. पंचायत समिति की साधारण सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बेमौसमी बरसात से हुई किसानों की फसलें खराब होने का मुद्दा उठाया, तो बैठक मेें उपस्थित देसूरी नायब तहसीलदार सुभाष गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि बकाया बरसात से क्षेत्र में सौ प्रतिशत फसलें खराब हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई है। किसानों को इस बरसात से हुए नुकसान का मुआवजा मिल सके, इसको लेकर खराब हुई फसलों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है, जिससे किसानों को कुछ राहत मिल सके।
Wednesday, November 10, 2010
देसूरी में भूकंप के झटके
कस्बे में प्रातः 4.15 बजे भूकम्प की तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी। हांलाकि इस दौरान उथलपुथल नहीं हुई। लेकिन लोग बाग बुरी तरह से घबरा गए और अपने परिजनों के लेकर घर की बाहर की तरफ दौड़े और एक-दूसरे को चिखते हुए आवाज देने लगे। इसी के साथ जगे हुए लोग भूकम्प की त्रिवता की चर्चा में जुट गए। लोगों का मानना हैं कि इतने तेज झटके इससे पहले महसूस नहीं किए गए।
इसी तरह के झटके नारलाई,घाणेराव,सादड़ी,लांपी,सुमेर,गांथी,बागोल,मगरतलाव,नया गांव,कोट सोलंकियान,पनोता,गुड़ा दुर्जन,गुड़ा गोपीनाथ और इनके आसपास के इलाके में आने के समाचार मिले हैं। जानमाल की क्षति के कोई समाचार नहीं हैं।
Sunday, October 31, 2010
परिहार हलधर रत्न पुरस्कार से सम्मानित
देसूरी,31 अक्टूबर। दूरदर्शन केन्द्र जयपुर के प्रोड्यूसर वीरेन्द्र परिहार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि एवं ग्रामीण पत्रकारिता क्षेत्र में प्रतिष्ठित हलधर रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है। परिहार पाली निवासी हैं।
जयपुर के पिकंसिटी प्रेस कल्ब में आयोजित हुए हलधर टाइम्स समाचार पत्र के पांचवे वर्षगांठ समारोह में आयोजित समारोह में परिहार को सैकडों किसानों सहित नामचीन वरिष्ठ पत्राकारों की मौजूदगी में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी भी मौजूद थे।
परिहार गत पांच वर्षोसे दूरदर्शन जयपुर के ग्रामीण और कृषि कार्यक्रमों के प्रोड्यूसर के रूप मेें कार्यरत हैं। परिहार की कई डॉक्यूमेन्ट्री को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और लोकप्रियता हासिल हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त वे ग्रामीण और कृषि से जुड़े विषयों पर स्वतंत्र लेखन और पत्रकारिता भी कर रहे हैं। इस वर्ष फरवरी में परिहार को ग्रामीण लेखन और राजस्थान की हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जवाहरलाल दरड़ा लोकमत ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित भी कर चुके है।
Monday, June 21, 2010
एनीकट में पानी की बजाए रेत
Thursday, June 03, 2010
पुलिस व ग्रामीणों के बीच झडप, मकान जलाया
कस्बे में 26 मई को अधेड़ गणेशाराम सरगरा की एक सूने मकान में हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में हत्याकांड अवैध सबंध के चलते एक किशोर द्वारा होनी पायी गई। बताया गया कि नारलाई निवासी विवाहिता ब्रजेश कवंर के इस किशोर के साथ नाजायाज रिश्ते थे और गणेशराम ने उन्हें संदेहास्पद स्थिति में देख लिया था। तभी से उसे रास्ते से हटाने के लिए विवाहिता व किशोर सोच रहे थे और एक दिन मौका पाकर हत्याकांड को अंजाम दे दिया।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी किशोर व विवाहिता को गिरफ्तार कर लिार। लेकिन ग्रामीण पुलिस कार्यवाही से संतुष्ठ नही हुए। इसी के चलते ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ माहौल बनता गया और गुरूवार को प्रात: ग्रामीणों द्वारा श्रीतपेश्वर महादेव मंदिर में करीब हजारों की तादाद ग्रामीणों ने एक बैठक का आयोजन कर जांच अधिकारी पर सवालिया निशान लगा हिदया। इसी के साथ ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
उग्र ग्रामीणों ने नारलाई के मुख्य बस स्टाप पर आकर सड़क मार्ग को लोगों ने लकडियों व टायर को फूंक कर अवरूद्ध कर दिया। उोजित ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करते रहे। स्थिति बिगड़ते देख देसूरी पुलिस, सादड़ी पुलिस व रानी पुलिस थाने से पुलिस बल नारलाई भेजे गए। पुलिस बल लोगों से समझाइश करने लगा। लेकिन ग्रामीण पुलिस जांच का उग्र विरोध करते रहे। इसी दौरान कु छ पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। जिस पर एकाएक ग्रामीण भडक उठे और पत्थरों से पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसमें कई पुलिस कर्मी एवं ग्रामीण भी घायल हुए लेकिन ग्रामीण इतने से ही शांत नही हुए। इसी माहौल के साथ मुख्य बस स्टाप पर आरोपी महिला ब्रजेश कंवर के मकान में लोगों ने आग के हवाले कर दिया। इसके आधा घन्टे बाद भारी पुलिस बल नारलाई पहुंच कर लोगों को मुख्य बस स्टाप से खदेड दिया। बाद में पुलिस बल ग्राम भर में सायरन एवं लाउडस्पीकर की आवाज के साथ गश्त करती रही।
Wednesday, June 02, 2010
तापघात से 28 चमगादड़े मरी
सड़क पाटने के कार्य में देरी पर नाराज हुए जिला प्रमुख
Friday, May 07, 2010
जनसंपर्क मंत्री बैरवा का कांग्रेसजनो ने स्वागत किया
देसूरी,7 मई। सूचना एवं जनसंपर्क,राज्य बीमा,निर्वाचन,यातायात,संस्कृत शिक्षा,भाषायी अल्पसंख्यक एवं देवस्थान राज्य मंत्री अशोक बैरवा का कस्बे से गुजरने के दौरान कांग्रेसजनो ने जोरदार स्वागत किया। बैरवा गुरूवार रात साढ़े आठ बजे जालोर से जोजावर की ओर जा रहे थे। ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान की अगुवाई में राज्य मंत्री बैरवा का जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,जिला संयुक्त सचिव नेनाराम प्रजापत,सरपंच एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी,नगर उपाध्यक्ष लक्षमण मेघवाल,नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद मोहम्मद,ब्लॉक महामंत्री अली हूसैन शेख,ब्लॉक कांग्रेस सचिव भंवरसिंह राजपुरोहित,सुरेश मेवाड़ा,नवाब खां पठान,दौलाराम मेघवाल,सुरेश मोटा,खेत मजदूर एवं किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष यासिन मोहम्मद,ग्राम विकास नवयुवक मंडल के प्रदीपसिंह,राजस्थान शिक्षक संघ के जिला उप सभापति अल्लारक खां पठान,कार्यकर्ता अमृत सैन,केसाराम मेघवाल,किकाराम,कलाराम,मोहन घांची,मांगूसिंह,प्रकाश रैगर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनो ने मालाएं पहना कर स्वागत किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल ने बैरवा से जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रिक्त पद को भरने व बाली में सहायक जनसंपर्क अधिकारी का पद पुन: सृजित करने की मांग की। इसी के साथ ब्लॉक उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान ने बैरवा से एपीएल परिवारों को राशन का पर्याप्त अनाज उपलब्ध कराने की मांग रखी। उन्होंने देसूरी अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पद भरने व देसूरी नाल में दुर्घटनाओं को देखते हुए एम्बुलेंस 108 सेवा वाहन उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान अपने स्वागत से अभिभूत राज्य मंत्री ने गौर से अभाव अभियोग सुने और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
Wednesday, March 10, 2010
विद्यार्थी परिश्रम का मार्ग अपनाए-प्रमोदपाल
मेघवाल बुधवार को देसूरी कस्बे के रा.उ.मा.वि. में आयोजित बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह में अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा उत्र्तीण होने के लिए अनुचित साधनों को अपनाने की बजाय अभी से अध्ययन में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं विद्यार्थियों के जीवन की दिशाएं निर्धारित करेगी।
समारोह में सरपंच मोतीलाल चौधरी ने छात्र-छात्राओं से आह्वान कहा कि बोर्ड परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त कर विद्यालय और कस्बे का नाम रोशन करे। प्रधानाचार्य बस्तीमल भाटी ने कहा कि विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत कर परीक्षा देने व आगे बढऩे की प्रेरणा दी। समारोह को उपसरपंच अशोक पुरी गोस्वामी,व्याख्याता ताराचंद बावल,भवानीसिंह राठौड़,नारायणसिंह कुम्पावत व हितेश रामावत ने संबोधित कर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Monday, May 25, 2009
आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त
रविवार को सांय को बादल छाने लगे थे। इसी के साथ बादलों की गडग़डाहट होने लगी। रात ढ़लते-ढ़लते बिजली चमकने लगी। रात आठ बजे अचानक आसमान में मिट्टी की गर्द गढऩे लगी। इसी के साथ तेज हवाएं और मिट्टी उडऩे लगी। जिससे घरों व दुकानों में धूल भर गई। लोगों ने तुरंत अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए। इस बीच बिजली भी चली गई और कस्बा अंधेरे में डूब गया।
बाद में कुछ देर हुई रिमझिम बारिश से गर्मी से आहत लोगों को राहत मिली। रात नौ बजे आंधी थम गई।
देसूरी नाल में दुपहिए से गिरने से एक की मौत
देसूरी पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा जिले के शिवपुर ग्राम के बलियाली की कुड़ी निवासी कानाराम पुत्र चतराराम मेघवाल उम्र 30 वर्ष अपनी यामाहा मोटर साईकिल नं. आर जे 24 2 एम 9326 पर पिछे अपने ताऊ के बेटे अर्जुनलाल पुत्र रामलाल मेघवाल उम्र 20 को सवार कर माउंट आबू के लिए रवाना हुआ। ये दोनो दोपहर एक बजे वाया गोमती चौराहा से चारभुजा होकर देसूरी नाल के रास्ते से आगे बढ़ रहे थे। तभी पाली जिले के देसूरी थाने की सरहद में पहूंचने के एक कि.मी. बाद इनका दुपहिया सड़क किनारे एक पत्थर से टकराकर असंतुलित हो गया और वहीं गिर पड़ा। दोनो सवार सड़क किनारे खाई में गिर गए। दुर्घटना में दुपहिया चालक का हेलमेट भी बिखर गया। इस दुर्घटना में पिछे सवार अर्जुनलाल भी चोटिल हो गया।
इस दुर्घटना की इत्तला मिलने पर चारभुजा पुलिस ने एक जैन समाजसेवी संस्था की एंबूलेंस से दोनो को देसूरी के राजकीय चिकित्सालय पहूूँचाया गया। जहां दुपहिया चालक कानाराम की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सहायक पुलिस निरिक्षक बन्नेसिंह व कांस्टेबल महेन्द्रप्रताप सिंह ने अस्पताल व घटनास्थल पर पहूँचकर जांच कार्यवाहीं शुरू की।
सांय चार बजे मृतक के परिजन व रिश्तेदार पहूंचे। तत्पश्चात मोर्चरी में रखे शव का डॉ. राजेश राठौड़ ने पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया। बाद में सांय पौने सात बजे परिजन का शव लेकर अपने गांव रवाना हो गए।
इधर,दुर्घटना का समाचार मिलते ही सिकंदर खां पठान,जाकिर हूसैन,मोतीलाल कांगरेचा,घनश्यामसिंह,अशोक,गोविंद,श्रवणपुरी गोस्वामी,फिरोज,बगदाराम,छगनलाल मीणा,हिरालाल घांची,अल्लारक खां पठान सहित कई समाजसेवी लोगों ने अस्पताल पहूँचकर मदद की। तहसीलदार हिम्मताराम मेहरा के निर्देश पर अस्पताल पहूंचे पटवारी विनोद कुमार ने सहायता राशी के लिए रिर्पोट तैयार की।
नहीं रहा वारिस-मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक कानाराम के भाई की भी इससे पूर्व असामायिक मृत्यु हो चुकी हैं। जिसके बाद चलने-फिरने में असमर्थ मां-बाप का कानाराम ही सहारा था। मृतक की दूसरी पत्नी हैं। जिससे एक बेटी पैदा हुई। जो अभी महज सोलह साल की ही हैं।
Sunday, May 24, 2009
काणा पीर का सालाना उर्स संपन्न
राजीवगांधी को बताया महान स्वप्नदृष्टा
राजपुरोहित यहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरूवार को ड़ाक बंगले में आयोजित पूर्व प्रधान मंत्री स्व. राजीव गांधी के पुण्य तिथि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ ने कहा कि राजीव गांधी महिला आरक्षण के सदा हिमायती रहे। ब्लॉक उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान व अजा विभाग के जिला उपाध्यक्ष जोराराम आदरा ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को आंतकवाद से मुक्त करने की दिशा में पहल की। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रतन जणवा,उपप्रधान जहूर बेग मिर्जा,जिला संयुक्त सचिव प्रमोद मेघवाल,ब्लॉक उपाध्यक्ष खीमसिंह राजपुरोहित,सचिव जब्बार खां,दलपत गहलोत,अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल माली,युवक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद मो.,युवक कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष सोहन मोटा,नेनाराम प्रजापत,सोहन गौड़,भंवरलाल मेघवाल,श्रीमती नेनू प्रजापत,चम्पालाल मादा,ताराचंद सांगर,यासिन मो.,नारायण रैगर सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे।
कृषि ज्ञान शिविर एवं आदान शिविर संपन्न
शिविर प्रभारी लालसिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में कृषकों को नवीनतम तकनीकी गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी देने के साथ मिनीकिट का वितरण किया गया। इस दौरान श्रव्य-दृश्य व मुद्रित माध्यमों से कृषकों का ज्ञानवद्र्धन किया गया। शिविर में विकास अधिकारी तनुराम राठौड़,उपसरपंच टेकाराम प्रजापत,डॉ.परिक्षित राजपुरोहित,कृषि पर्यवेक्षक तुलसीराम भाटी,ग्रुप सचिव घीसाराम,सलाहकार कमेटी अध्यक्ष अली हूसैन शेख सहित बड़ी संख्या में कृषकों ने भाग लिय
कांग्रेसजनों ने जाखड़ व ईड़वा को बधाई दी
देसूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डूंगरसिंह राजपुरोहित,उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान,कांग्रेस नेता रतन चौधरी,प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़,जिला संयुक्त सचिव प्रमोदपाल मेघवाल,जसाराम सिरवी,ब्लॉक उपाध्यक्ष खिमसिंह राजपुरोहित,महासचिव अली हूसैन शेख,सचिव सुरेश मेवाड़ा,मिठालाल सैन,जब्बार खां,दलपत गहलोत,नवाब खां पठान,सिकन्दर खां पठान,नगर अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी,उपाध्यक्ष लक्ष्मण मेघवाल,सुरेश मोटा,युवक कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष सोहन गौड़,नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद मो.,उपाध्यक्ष तेजराज मेवाड़ा,सिकन्दर बेग सहित कई कांग्रेसजनों ने जाखड़ व ईड़वा की जीत पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और एक-दूसरे का मुंह मिठा कराया।
Wednesday, May 13, 2009
हत्या के आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस के अनुसार 3 मई दोपहर को प्याऊ के पिछवाड़े नालेनुमा खाई में मिली लाश की शिनाख्त छोड़ा निवासी भैराराम पुत्र वालाराम रैबारी के रूप में हुई थी। मृतक भैराराम देसूरी निवासी भटाराम रैबारी के साथ राजसमंद जिले के केलवा ग्राम में मजदूरी करता था। दोनो एक ही मकान में रहते थे। भैराराम अपनी पत्नी टीपू व बच्चों के साथ रहता था। जबकि भटाराम अकेला रहता था। वहीं से भटाराम अपनी मोटर साईकल पर बैठाकर देसूरी पहूँचा। यहां से शराब खरीदकर छोड़ा जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित सुरेश प्याऊ के पीछे सुनसान जगह पर लेकर शराब पी। इसी दौरान अवैध संबधों को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़े के दौरान आरोपी ने शराब की बोतल तोड़कर भैराराम के पेट व गले में लगातार कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्य हो गई। बाद में उसने इस लाश को नालेनुमा खाई में ड़ाला और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने चार मई को मामले का खुलासा होते ही आरोपी भटाराम को गिरफ्तार कर लिया। पांच मई को पुलिस ने उसे देसूरी न्यायालय में प्रस्तुत किया था। जहां मजिस्ट्रेट ने उसे तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सुपर्द कर दिया। इसके बाद न्यायालय ने उसकी हिरासत अवधि दो बार तीन-तीन दिन के लिए ओर बढ़ाई। बुधवार को उसकी हिरासत अवधि समाप्त होने पर उसे पुन: यहां न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
नरेगा के तहत देसूरी पं.स. क्षेत्र में 115 करोड़ के कार्य स्वीकृत
कार्यक्रम अधिकारी के.आर.लोहिया के अनुसार यह राशी तालाब,पिंचीग,ग्रेवल सड़क,ओटा निर्माण,एनिकट,नाली मय खंरजा निर्माण इत्यादि के स्वीकृत कुल 119 कार्यो पर खर्च होगी। उन्होंने बताया कि राजस्व ग्रामों को इकाई मानकर समस्त ग्रामों में ये कार्य मंजूर किए गए हैं। लोहिया ने सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायकों को इन कार्यो को शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
बिजली गुल रहने से आमजन परेशान
इन दिनों गर्मी से जहां पारा छलांग लगा रहा हैं। वहीं डिस्कॉम की बिजली बार-बार घंटो गुल हो रही हैं। इससे गर्मी के सताए लोग पसीना-पसीना रहे। अप्रत्याशीत गर्मी के चलते लोगों के पास फ्रीज,पंखे व कूलर के सिवाय राहत पाने के ओर कोई साधन नहीं हैं। ऐसे में आमजन को बिजली जाने पर बैचेनी झेलनी पड़ रही हैं। बिजली आधारित काम-धंधे व सरकारी कार्यालयों को कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा हैं।
Tuesday, May 12, 2009
लड़की भगाने का आरोपी गिरफ्तार,जेल भेजा
पुलिस के अनुसार आना निवासी दिनेशकुमार पुत्र पूनाजी कुम्हार कुछ समय पूर्व दुदापुरा ग्राम से एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके दूसरे दिन ही लड़की को दस्तयाब कर लिया गया था और उसकी रिर्पोट पर उसे भगा ले जाने वाले आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद हाल ही में आना से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय में प्रस्तुत करने पर उसे न्यायिक हिरासत में कारागृह भेजने के आदेश दिए गए।
बालिका जख्मी-देसूरी। थानान्तर्गत सांरगवास ग्राम स्थित सोनाणा खेतलाजी तीर्थधाम पर जात देने की रस्म करने आए एक जने की पुत्री को दुपहिया वाहन ने कुचल दिया। जिससे वह जख्मी हो गई। परिजनों के अनुसार खांगडी निवासी आठ वर्षीय वर्षा पुत्री दिपाराम कुम्हार तीर्थधाम के सामने खेल रही थी। तभी एक दुपहिया चालक ने उसे चपेट में ले लिया और वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। जिसे तुरंत देसूरी अस्पताल पहूूॅंचाया गया। बाद में आपसी समझाईश से दोनों पक्षों ने मामला सुलझा दिया।
Monday, May 11, 2009
देसूरी नाल में फिर दुर्घटना,सात घायल
चारभुजा पुलिस व देसूरी अस्पताल सूत्रों के अनुसार राजसमंद जिले के उसावर ग्राम में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गु्रप के साथ मजदूरी करने गए हुए थे। ये लोग टाटा 207 वाहन में सवार होकर पुन: देसूरी की तरफ लौट रहे थे। वाहन में सवार लोगों के अनुसार सांय लगभग छह बजे राजसमंद जिले के चारभुजा थाना हलके में पंजाब मोड़ से पहले इस टाटा वाहन ने अपने से आगे जा रहे अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशीश की। इसी के साथ टाटा वाहन अनियंत्रित हो गया और चालक द्वारा काबू करने की कोशीश में सड़क किनारे चट्टान से टकराने के साथ ही रगड़ खा गया।
पिछे आ रहे समाजसेवी नेनाराम प्रजापत,कांतिलाल हिरागर व उनके साथियों ने अपने वाहनों से घायलों को तुरंत देसूरी अस्पताल पहूँचाया और पुलिस-प्रशासन को इत्तला दी। देसूरी अस्पताल में घायल रेबारियों का झूंपा परशुराम बगेची सादड़ी निवासी श्रीमती वरजू पत्नी गणेशजी रंगास्वामी उम्र 60 वर्ष व इसके पौत्र शांतिलाल पुत्र बाबूलाल रंगास्वामी उम्र 22 वर्ष को पाली रेफर किया गया। जबकि जाटो का गुड़ा निवासी चोट ग्रस्त गणपतलाल पुत्र दुदाराम माली उम्र 12 साल,रूपाराम पुत्र भैराजी जाट उम्र 14 वर्ष,घाणेराव निवासी केसरसिंह पुत्र लालसिंह रावत उम्र 50 वर्ष, घायल रेबारियों का झूंपा परशुराम बगेची सादड़ी निवासी श्रीमती नीरू पत्नी मीठालाल रंगास्वामी उम्र 18 वर्ष,देसूरी निवासी जगदीश पुत्र मोहनलाल मेघवाल उम्र 15 वर्ष का प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सक डॉ. फारूक राठेड़ व डॉ. भरत गोमतीवाल ने बताया कि घायलों का स्थानीय अस्पताल में ही एकसरे करवाया गया। इसी के साथ सादड़ी अस्पताल से एम्बुलेंस मंगवाकर पाली रेफर किया गया।
घटना की इत्तला मिलते ही चारभुजा थानाधिकारी भैरूसिंह अस्पताल पहूँचे और मौका मुवायना कर जांच कार्यवाहीं शुरू की। मौके पर टाटा वाहन पड़ा मिला। जबकि चालक भाग गया। यहां अस्पताल व घटनास्थल पर कुभंलगढ़ उपखंड अधिकारी हिम्मतसिंह बारहठ,देसूरी उपखंड अधिकारी मांगूसिंह चौहान,तहसीलदार हिम्मताराम मेहरा,देसूरी थानाधिकारी नरेन्द्रसिंह शेखावत व उपनिरीक्षक भंवरलाल चौधरी पहूँचे और घायलों की कुशलक्षेम पुछी। दुर्घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में कस्बेवासियों का हुजूम इकठ्ठा हो गया और अस्पताल स्टाफ् के साथ घायलों की मदद की।
Sunday, May 10, 2009
सांप्रदायिक सदभाव बढ़ाने पर मुस्लिम समुदाय ने इस्तकबाल किया
रविवार सांय को मस्जिद में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजक अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष प्रवीण बी.व्यास को आमंत्रित किया गया। इसी के साथ मौलवी अय्युब अशरफी व सदर अली हूसैन शेख ने माला एवं साफा पहना उनका स्वागत एवं सम्मान किया। इसी के साथ वक्ताओं ने कौमी एकता की मिसाल कायम करने पर उनकी सराहना की। स्वागत से अभिभूत व्यास ने कहा कि वे इस सम्मान से उन्हें सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने की दिशा में ओर अधिक कार्य करने की प्रेरणा एवं शक्ति मिली हैं। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।
संस्था प्रधानों की बैठक 14 को
बी.ई.ई.ओ. डॉ. सौभाग्यसिंह राजावत के अनुसार कार्यालय में प्रात: 11 बजे बुलाई गई इस बैठक में सभी संस्था प्रधानों से मिड डे मिल योजनान्तर्गत आर्दश रसोई घर निर्माण के संबध में वांछित सूचना व नामांकन सूचना के साथ उपस्थित होने को कहा गया हैं।
Saturday, May 09, 2009
देसूरी नाल में मिनी बस चट्टान से टकराई,आठ यात्री चोटिल
चारभुजा पुलिस एवं देसूरी अस्पताल सूत्रों के अनुसार शनिवार को पूर्णिमा के अवसर पर पाली जिले के वायद ग्राम के निकट पाती ग्राम के अठारह महिला-पुरूष दर्शनार्थ नाथद्वारा गए हुए थे। ये लोग सांय को चारभुजा दर्शन कर देसूरी नाल के रास्ते लौट रहे थे। तभी लगभग रात साढ़े आठ बजे राजसमंद जिले के चारभुजा थाने की सरहद में देसूरी नाल के पंजाब मोड़ में मिनी बस अनियंत्रित हो गई और सामने स्थित पर्वतीय चट्टान से टकराने के साथ उस पर चढ़ गई।
इसी के साथ सूर्या पैलेस के संचालक जगदीशसिंह गहलोत को पता चलते ही पुलिस व अस्पताल को सूचित किया। इसी के साथ पौने नौ बजे मिनी बस में ही सवार सुरेन्द्रसिंह की देखरेख में एक जीप चोटिल सवारों को लेकर देसूरी अस्पताल पहूँची।
इस दुर्घटना मे शंकरलाल पुत्र कालूजी भील के हाथ,सिर,नाक व आंख पर चोटें आयी। उसे पाली रेफर कर दिया गया। अन्य चोट ग्रस्त पप्पूराम पुत्र नरसाजी भील,श्रीमती मथरा पत्नी भाखरजी सरगरा,सुश्री मगीया पुत्री शंकरजी भील,श्रीमती नाजू भील,शंकर पुत्र दानाजी भील,श्रीमती मीरा,गवरी पत्नी पुखाराम भील का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। बस चट्टान से इस कदर टकराई कि ढ़ाई साल की बच्ची सुश्री मगीया पुत्री शंकरजी भील वाहन से उछल कर बाहर गिर गई। जिससे उसके सिर पर चोंटे आयी। चारभुजा थानाधिकारी भैरूसिंह मय पुलिस दल के यहां अस्पताल पहूंचे और मौका मुवायना किया। उन्होंने बताया कि बस पलटी नहीं। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर बस चट्टान पर लम्बवत चढ़ी हुई हालत में पड़ी हैं। दुर्घटना के बाद बस चालक वहां से भाग गया।
देसूरी जोनल में निराशाजनक मतदान रहा
जोनल मजिस्ट्रेट पूनमसिंह राठौड़ के अनुसार माडपुर ग्राम के बूथ 40 पर 28.83,अणेवा के बूथ सं.41 पर 28.04,सुमेर के बूथ सं.42 पर 35.00,लांपी के बूथ सं.43 पर 49.50,गांथी के बूथ सं. 44 पर 40.49,गुड़ा आसकरण पर बूथ सं.45 पर 30.48,देसूरी कस्बे के बूथ सं. 46 पर 35.08,47 पर 45.35,48 पर 32.01,49 पर 33.44,50 पर 36.24 व 51 पर 38.41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। मतदान के दौरान कांग्रेस नेता बूथों के बाहर दिन भर जाजम जमाए बैठे रहे।
इधर,शांतिपूर्वक मतदान के लिए ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरसिंह राजपुरोहित,कांग्रेस नेता जयसिंह राजपुरोहित,रतन जणवा,प्रधान श्रीमती सुशीला गौड व पूर्व विधायक आत्माराम मेघवाल,जिला संयुक्त सचिव जसाराम सिरवी,प्रमोदपाल मेघवाल,ब्लॉक उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान,महामंत्री अली हूसैन शेख,नगर अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया हैं।
मलूकों ने मचाया हुडदंग
कस्बे के लक्ष्मीनारायण मंदिर पर कस्बे भर के मलूके दोपहर बाद एकत्र हो गए और खूब हुडदंग मचाया। इससे पहले दिन भर कस्बे में जगह-जगह घूम कर कोडे पटक कर पैसे वसूलते रहे। सांय सात बजते ही मंदिर से नृसिंह प्रकट हो गए। इसी के सारे मलूके छूप गए। प्रकट होते नृसिंह अवतार की एक झलक पाने के लोग जमा हजारों लोग बेताब हो गए। उन्हें कड़ी सुरक्षा में नृसिंह मंदिर तक ले जाया गया ओर तुरंत ही लौट आए।
Tuesday, May 05, 2009
साथी ही निकला हत्यारा,गिरफ्तार
देसूरी,4 मई। थानान्तर्गत छोड़ा ग्राम के सड़क मार्ग पर स्थित एक प्याऊ के पिछे हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर राजफाश करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। हत्यारा मृतक का साथी ही निकला। दोनों में अवैध संबधों को लेकर हुई कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई और अपने साथी को शराब की बोतल घौंप कर मार ड़ाला। पुलिस इस मामले को आफिसर स्कीम में लेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि रविवार दोपहर को प्याऊ के पिछवाड़े नालेनुमा खाई में मिली लाश की शिनाख्त छोड़ा निवासी भैराराम पुत्र वालाराम रैबारी के रूप में हुई थी। उसके भाई केसाराम ने इस मामले में दर्ज रिर्पोट में बताया था कि भैराराम चार माह पूर्व केलवा मजदूरी पर गया था।
पुलिस ने तत्काल जांच कार्यवाही शुरू करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा के नेतृत्व में वृत्त अधिकारी बाली मोहनलाल खिन्नीवाल,देसूरी थानाधिकारी नरेन्द्रसिंह शेखावत,खिंवाड़ा थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा व सादड़ी थानाधिकारी चंद्रशेखर पालीवाल की एक टीम गठित की। इसी के साथ एफ.एस.एल. टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम द्वारा मौका मुवायना किया गया। साथ ही सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर लाश उसके परिजनों को सुपर्द कर दी गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक भैराराम अपने एक स्वजातिय साथी देसूरी के राठेलाव चौराहें के पास स्थित रैबारियों की ढ़ाणी निवासी भटाराम रैबारी के साथ राजसमंद जिले के केलवा ग्राम में मजदूरी करता था। दोनो एक ही मकान में रहते थे। भैराराम अपनी पत्नी टीपू व बच्चों के साथ रहता था। जबकि भटाराम अकेला रहता था।
वहीं से भटाराम अपनी मोटर साईकल पर बैठाकर देसूरी पहूँचा। यहां से शराब खरीदकर छोड़ा जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित सुरेश प्याऊ के पीछे सुनसान जगह पर लेकर शराब पी। इसी दौरान अवैध संबधों को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़े के दौरान आरोपी ने शराब की बोतल तोड़कर भैराराम के पेट व गले में लगातार कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्य हो गई। बाद में उसने इस लाश को नालेनुमा खाई में ड़ाला और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा होते ही आरोपी भटाराम को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस निरिक्षक भंवरलाल चौधरी के नेतृत्व में यहां राजकीय अस्पताल में आरोपी का मेडीकल मुवायना भी कराया गया। कस्बे व क्षेत्र में दिन भर हत्याकांड की चर्चा के साथ ही आरोपी की शीघ्र धरपकड़ करने को लेकर पुलिस की सराहना होती रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच ऑफिसर स्कीम में लेगी।