Tuesday, March 31, 2009

नवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

देसूरी,30 मार्च। यहां अम्बामाता गुफा मंदिर एवं संतोषी माता मंदिर प्रांगण में रविवार रात को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । सांस्कृतिक एवं भजन संध्या में अहमदाबाद की आशा वैष्णव एंड पार्टी के कलाकारों ने कई कार्यक्रम व नृत्य प्रस्तुत किए।
रात ढ़लने के साथ ही यहां सजाई गई रोशनी का आकर्षण का केन्द्र बन गई। पूरे महोत्सव परिसर को जोरदार सजाया गया हैं। इस दौरान अम्बा माता,संतोषी माता,खेतलाजी की आरती,हार एवं प्रसादी के चढ़ावे की बोलियां लगने के साथ ही आरती शुरू हो गई। तत्पश्चात कस्बे की सैंकड़ो बालिकाओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। इसी के साथ अहमदाबाद की आशा वैष्णव एंड पार्टी ने कार्यक्रम व नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान मंच ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़ सहित पदाधिकारी व भक्त गण मौजूद थे।
यहां महोत्सव के समापन तक प्रति रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गरबा नृत्य आयोजित किया जा रहा हैं। मेले के दौरान लोगों ने चामुंडा माता प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। इसी के साथ ग्राम पंचायत से ढ़ोल-बाजे के साथ ईसर-गणगौर की सवारी मेले में लायी गई। शाम ढ़लने के साथ मेला में भीड़ बढऩे लगी। मेले में खाने-पिने के ठेलो,सस्ती चीजों का हाट व झुलों पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।

मुख्यमंत्री की सभा में सम्मिलित होगें देसूरी के कांग्रेस जन

देसूरी,30 मार्च। रानी कस्बे में बुधवार को आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देसूरी के कांग्रेसजन जाएगें।
ब्लॉक उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान ने बताया कि सभा में पहूॅचने के लिए बसों की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा को देखते ही कांग्रेसजनों में जोरदार उत्साह हैं।

सांसद के बारे में सवाल पूछते हॉडि़ग टंगे

देसूरी,30 मार्च। यहां सांसद के बारे आम जनता से सवाल पूछते हॉडिग़ टंगे हुए नजर आए हैं। हॉडिग़ की शुरूआत में सवाल खड़ा किया गया कि दस वर्षो से सांसद ने क्षेत्र के लिए क्या-क्या किया। इन हॉडिग़ को किसी अधिकार रक्षक मंच संस्था के नाम से जनहित में प्रसारित बताया गया हैं।
हॉर्डिग़ में पूछा गया कि सांसद क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में संसद में एक बार भी क्यों नहीं बोले। सांसद पर जनता के सुख-दुख में भागीदार रहने के बजाय उससे छलावा कर विदेश यात्राएं करने का आरोप मढ़ा गया हैं। सांसद कोष के दुरूपयोग पर भी उंगुली उठायी गई। इसी के साथ प्रदुषण समस्या व पेजलल संकट से निजात दिलाने में उनके प्रयास सामने नहीं आने और बेरोजगारो रोजगार दिलाने की दिशा में उद्योगों की स्थापना व उच्च तकनिकि शिक्षा के लिए उच्च शिक्षण संस्थान खुलवाने की दिशा में प्रयत्न नहीं करने को लेकर सवाल उठाए गए हैं। आखिर में लिखा गया कि बस,अब बहुत हो गया छलावा,जागरूक हो गया मतदाता। इस हॉडिग़ पर माथे पर हाथ रखे हुए एक ग्रामीण का फोटो भी छापा गया हैं।
अब तक अज्ञात रही संस्था द्वारा लगाए गए ये हॉडिग़ लोगों में चर्चा व आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।

चामुडा माता का मेला संपन्न,ईसर-गणगौर की सवारी शुरू

देसूरी,25 मार्च। यहां पंचायत समिति के पास चामुंडा माता मंदिर का मेला श्रद्धा एवं आस्था के साथ संपन्न हुआ। इसी के साथ कस्बे में ईसर-गणगौर की सवारी शुरू हो गई।
रविवार को शाम ढ़लते ही मेला शुरू हो गया था। मेले के दौरान लोगों ने चामुंडा माता प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। इसी के साथ ग्राम पंचायत से ढ़ोल-बाजे के साथ ईसर-गणगौर की सवारी मेले में लायी गई। शाम ढ़लने के साथ मेला में भीड़ बढऩे लगी। मेले में खाने-पिने के ठेलो,सस्ती चीजों का हाट व झुलों पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।

अम्बेडकर जयंती को समारोह पूर्वक मनाए जाने का निर्णय

देसूरी,29 मार्च। यहां बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाने की तैयारी के लिए अखिल भारतीय अम्बेडकर परिसंघ शाखा की एक बैठक आयोजित की गई। जीवन बीमा विकास अधिकारी मांगीलाल गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती को समारोह पूर्वक मनाए जाने का निर्णय किया गया। इसके लिए बस स्टेंड पर स्थित अम्बेडकर सर्किल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद एक जूलुस के रूप में सभी लोग अम्बेडकर भवन पहूंचेगें। बैठक में अम्बेडकर सर्किल पर पूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी बारूपाल की घोषणा के अनुरूप प्रतिमा स्थापित करने के लिए वाडऱ् पंच शंकरलाल सरगरा को उनसे संपर्क करने के लिए अधिकृत किया गया। बैठक में पूर्व सरपंच मोतीलाल चौधरी,ताराचंद मीणा,जोराराम आदरा,देवाराम रांगी,नेनाराम सोलंकी,सरूपराम भटनागर,उत्तम गौड़,दिपक आदरा सहित कई लोग मौजूद थे।

भगवानसिंह जैतावत गोडवाडश्री चुने गए

देसूरी,28 मार्च। पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख आस्था एवं पर्यटन स्थल सोनाणा खेतलाजी में आयोजित प्रथम़ त्रिदिवसीय गोडवाड़ महोत्सव शनिवार को हजारों श्रद्घालु पर्यटकों की उपस्थिति में गरिमामय पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। मेले में जिले के भैसाणा गांव के भगवानसिंह जैतावत गोडवाडश्री चुने गये ।
समापन समारोह के अवसर पर आयोजित घुड सवारी, साफा बन्धन एवं अश्व नृत्य प्रतियोगिताए पर्यटकों का आकर्षण का केन्द्र रही। सोनाणा खेतलाजी मेले के अवसर पर प्रात: जोधपुर संभाग के विभिन्न जिलो के साथ गुजरात प्रान्त से आई करीब डेढ सौ गैर नृत्य दलों ने सोनाणा खेतलाजी मन्दिर के समक्ष नृत्य प्रस्तुत कर अपनी श्रद्वा प्रकट की। इस अवसर पर करीब एक लाख श्रद्वालुओं ने लोक देवता सोनाणा खेतलाजी के दर्शन किये।
सोनाणा खेतलाजी तीर्थ स्थल परिसर में आयोजित गोडवाड महोत्सव के समापन समारोह में गोडवाड़ श्री चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें भगवानसिंह गोडवाड़ श्री के रूप में चयनित हुये। प्रशासन एकादश: व देशी पर्यटकों के मध्य रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में पर्यटक विजयी रहे। इस अवसर पर आयोजित अश्व नृत्य प्रतियोगिता सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। ढोल की थाप पर घोड़ों के सधे हुये पेरोंं में बन्धें हुये घुघरू की लय ने सभी को मदमस्त कर दिया। चारपाई व लकडें के पाट पर घोडों द्वारा किया गया नृत्य भी आकर्षण का केन्द्र रहा। इस प्रतियोगिता में करण घोडा प्रथम, राजू द्वितीय व साई बाबा घोडा तृतीय स्थान पर रहा। साफा बन्धन प्रतियोगिता में पिलोवनी के जयदेव सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोडवाड महोत्सव के अवसर पर आयोजित आलेख व फोटो प्रतियोगिता के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे विजेयताओं को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, उपखण्ड अधिकारी मांगू सिंह चौहान, उप अधीक्षक पुलिस मोहनलाल खिन्नीवाल, सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपतसिंह ने पुरस्कार वितरित किये। समारोह में कई गणमान्य नागरिक व अधिकारी उपस्थित थें।

60 अर्थ ऑवर पर किया ब्लैक आउट

देसूरी,28 मार्च। दूसरा दशक परियोजना के तत्वावधान में सारंगवास स्थित प्राथमिक विद्यालय में संचालित चार माही किशोर आवासीय शिक्षण शिविर के किशोरों ने आज 60 अर्थ ऑवर पर रात्री 8 बजे से 9 बजे तक एक घण्टा ब्लैक आउट कर पर्यावरण सरंक्षण एवं पृथ्वी को आने वाले खतरे से बचाने के लिए जागरूकता लाने का संकल्प लिया।
परियोजना निदेशक कन्हैयालाल सारस्वत के अनुसार आज 28 मार्च को पूरी दुनियां में रात्री को एक घण्टा बिजली से संचालित सभी तरह के उपकरण बन्द कर पर्यावरण में फैलते प्रदुषण तथा ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया जायेगा। इसकी शुरूआत सन् 2007 में आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से की गई। सन् 2008 में दुनियां के बहुत सारे देशों ने आज के दिन ब्लैक आउट कर पृथ्वी को खतरे से बचाने का संकल्प लिया। इस वर्ष भारत में भी दिल्ली तथा मुंबई जैसे महानगरों में इस अवसर पर ब्लैक आउट किया जायेगा। गौरतलब है कि भारत में इस कार्यक्रम के ब्राण्ड ऐम्बेसडर फिल्म अभिनेता आमीर खान है। दूसरा दशक से जुड़े सभी सहभागियों ने ब्लैक आउट कर इस दिशा में जागरूकता लाने का प्रयास किया है।

अम्बामाता गुफा मंदिर पर सांस्कृतिक संध्या में जुटने लगे श्रद्धालु

देसूरी,28 मार्च। यहां अम्बामाता गुफा मंदिर एवं संतोष मंदिर प्रांगण में नौ दिन तक चलने वाले सांस्कृतिक संध्या की पहली रात्रि को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहूंचें।
रात ढ़लने के साथ ही यहां सजाई गई रोशनी का आकर्षण का केन्द्र बन गई। पूरे महोत्सव परिसर को जोरदार सजाया गया हैं। इस दौरान अम्बा माता,संतोषी माता,खेतलाजी की आरती,हार एवं प्रसादी के चढ़ावे की बोलियां लगने के साथ ही आरती शुरू हो गई। तत्पश्चात कस्बे की सैंकड़ो बालिकाओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। इसी के साथ सांस्कृतिक एवं भजन संध्या में अहमदाबाद की आशा वैष्णव एंड पार्टी के कलाकारों ने कई कार्यक्रम व नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान मंच ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़ सहित पदाधिकारी व भक्त गण मौजूद थे। यहां महोत्सव के समापन तक प्रति रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गरबा नृत्य आयोजित किया जा रहा हैं।

संसदीय सचिव ने देसूरी प्रधान से मुलाकात की

देसूरी,28 मार्च। संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने शुक्रवार रात को प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ से मुलाकात कर कांग्रेस उम्मीदवार बद्रीराम जाखड़ को जिताने की रणनिति पर विचार-विमर्श किया।
देर रात मेघवालों का बास में पहूॅंचे चौधरी का ढ़ोल-बाजे के साथ साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। बाद में वे प्रधान के आवास पर पहूॅंचे और उम्मीदवार को जिताने के लिए व्यापक जनसमर्थन जुटाने के संबध में चर्चा की।
इस दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान ने कस्बें पेयजल किल्लत का मामला उठाते हुए कहा कि देसूरी कस्बे को प्यासा रखकर पड़ौसी ग्राम को भरपूर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उन्होंने देसूरी नाल के ऐक्सीडेंट जोन को देखते हुए यहां 108 एंबुलेंस उपलब्ध कराने की भी मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरसिंह राजपुरोहित,महामंत्री अली हूसैन शेख,संगठन सचिव मिठालाल सैन,नगर अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी,उपाध्यक्ष लक्ष्मण मेघवाल,जिला युवक कांग्रेस महासचिव ताराचंद सोलंकी,ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा,उपाध्यक्ष सोहन गौड़,,नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद मो.,अजा विभाग अध्यक्ष मांगीलाल सरगरा सहित मेघवाल समाज की महिलाओं व पुरूषों ने चौधरी का स्वागत किया।

Saturday, March 28, 2009

धार्मिक पर्यटन का पथ गोडवाड़

गोडवाड महोत्सव के अवसर पर विशेष
गोडवाड़ धार्मिक पर्यटन का मार्ग प्रदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा हैं क्योकि यहां अनेक धार्मिक स्थान, ऐतिहासिक स्मारक एवं धार्मिक सांस्कृति कार्यक्रम सिलसिला चलता रहता है। गोडवाड़ धार्मिक पर्यटन का खजाना है। यह सात जिलों में घिरे होने के साथ यहा गुजरात की धार्मिक संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है। गोडवाड कला एवं लोक संस्कृति की दृष्टि से समृद्ध है। यहां तीज त्यौहार व विवाहोत्सव आदि धार्मिक अवसरों पर महिलाऐं गीत गाती है तथा विभिन्न सांस्कृतिक मण्डलों द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक5म आयोजित किये जाते हैं जो धार्मिक पर्यटन को बढावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है। यहां दशहरा, दीपावली, होली, रक्षा बन्धन, गणेश चतुर्थी, शिवरात्रि, जन्माष्टमी, शीतला सप्तमी, तीज, ईद, मोहरम, महावीर जयन्ती आदि विभिन्न धर्मावलम्बियों द्वारा पर्व एवं त्यौहार मनाया जाते हैं जो हमारे धार्मिक पर्यटन को बढावा देने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।
धार्मिक पर्यटन को बढावा देने में धार्मिक स्थानों और सांस्कृति कार्यक्रम की अहम् भूमिका होती है। धार्मिक पर्यटन स्थानों पर धर्मानुसार धार्मिक कार्यक5म आयोजित किये जाते हैं जिससे लोगों का जुड़ाव होना स्वाभाविक है जिससे पर्यटन को बढावा मिलता है। रामदेव जी का मेला बिराटिया खुर्द गांव में प्रति वर्ष भादवा शुक्ला एकादशी को भरता है जो दो दिन चलता है। इसमें प्रतिवर्ष एक लाख से अधिक महिला पुरूष पर्यटक बाबा रामदेव के पांच मंजिले मन्दिर के दर्शन करते हैं। यहां रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम होता हैं तथा द्वादशी को विशाल ध्वजा चढ़ाते हैं।
परशुराम महादवे मेला के अवसर पर भारी संख्या में धार्मिक पर्यटक आते हैंै। यहां परशुराम जयन्ती श्रावण शुक्ला षष्ठमी व सप्तमी पर भारी मेला भरता है। जिसमें एक माह पूर्व से ही धार्मिक पर्यटक एवं श्रद्धालु पैदल चल कर आते है। यहां धार्मिक पर्यटन को बढावा देने में परशुराम कुण्ड स्थान पर एवं अमरगंगा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रात्रि भजन संध्या देशी विदेशी पर्यटकों का मुख्य आकर्षण है। यहां धार्मिक पर्यटकोंं का पूरे सावन माह विशेषकर सोमवार को मेला लगा रहता है। सावन माह में छ: सात लाख से ज्यादा धार्मिक पर्यटक परशुराम के दर्शनार्थ पंहुचते हैं।
गोडवाड़ क्षेत्र में शिवरात्रि के अवसर पर गांव-गांव में मेले का भजन संन्ध्या का कार्यक्रम किये जाते है जो देशी विदेशी धार्मिक पर्यटकों को जोडऩे का कार्य कर रहे है। पाली के लाखोटिया महादेव मन्दिर पर राज्यस्तरीय एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम भव्य भजन संन्ध्या आयोजित की जाती है। जिसमें हजारों देशी विदेशी धार्मिक पर्यटक आते है। इसी तरह पाली और सोजत में शीतला माता के मेले के अवसर पर अनेक गांव एवं क्षेत्रों से हजारों की संख्या में धार्मिक पर्यटक पंहुचते है। मेलों के दौरान विभिन्न जातियों के कला जत्थें और आकर्षक वेश भूषा में गैर दल भाग लेते है जो अपने दल का नृत्य प्रदर्शन करते है जो धार्मिक पर्यटकों का मुख्य आकर्षण होता हैं।
गोडवाड़ में दशहरा मेला, पाली, बाली, रानी, सुमेरपुर के साथ अन्य कई स्थानों पर धूमधाम से मनाया जाता हैं इस अवसर पर रावण दहन एवं आतिशबाजी की जाती हैं। वरकाना मेले में जैन धर्मावलिम्बयों का मेला इस तीर्थ स्थान पर प्रतिवर्ष पोष सुदी दशम को भरता हैं जहां हजारों की संख्या में धार्मिक पर्यटक आते है। चोटीला पीर दूलेशाह का मेला धार्मिक पर्यटन के साथ साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है यहां सभी धर्मो के धार्मिक पर्यटक आते है। गोरिया गणगोर मेला आम धार्मिक पर्यटकों से दूर है लेकिन आदिवासियों यह मेला सबसे बड़ा पर्यटन तीर्थ स्थल है। यही उनका प्रमुख सामाजिक पारिवारिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थान हैं जो धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में गोंडवाड़ की पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है।
पाली के सोमनाथ मन्दिर पर रोजाना देशी विदेशी धार्मिक पर्यटकों का आने जाने का तांता लगा रहता हैं। यह मन्दिर पाली शहर के बीचों बीच होने के कारण देशी विदेशी पर्यटकों का मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। इसके साथ गोडवाड़ के राता महावीर, मुछाला महावीर, फालना का स्वर्ण मन्दिर, मानपुरा भांकरी, लाखोटिया महादेव, नवलखा मन्दिर, करणी माता मन्दिर, बजरंग बाग, गणेश मन्दिर, ओम विश्व गुरूकुल दीप,शनिधाम आलावास सहित जहां के अनेक धार्मिक स्थान धार्मिक पर्यटन के केन्द्र है। निमाज का चामुण्डा माता मन्दिर पुरातात्विक महत्व का प्रमुख स्थल है। यहां की बारीक कारीगरी व दीवारों पर उत्कीर्ण मूर्तियां स्थापत्य कला की उत्कृष्टता की प्रतीक देखने को मिलती है। यहां पुरातात्विक धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के मन्दिर होने के कारण धार्मिक पर्यटन को फलीभूत करने में अहम् भूमिका निभा रहे है। जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रहे है। धार्मिक पर्यटन के अनेक स्थान है जो पर्यटन के विकास में अपनी खास भूमिका एवं पहचान बनाये हुये है। यहां देशी विदेशी पर्यटक ज्यादातर इन धार्मिक पर्यटन स्थलों पर आते है जो यहां की विभिन्नता भरी संस्कृति को देखकर अभिभूत होते हैं। यहां ऐसा लगता है मानों गोडवाड़ धार्मिक पर्यटन का खजाना हो जो इस क्षेत्र के लिये अद्भूत सौगात हैं।

घुड़सवारी प्रतियोगिता के साथ सोनाणा खेतलाजी का वरघोडा निकाला

बाली का घोडा राजू प्रथम रहा
देसूरी,27 मार्च।
पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख आराध्य स्थल सोनाणा खेतलाजी में चल रहे गोडवाड़ महोत्सव के दूसरे दिन घुड़सवारी प्रतियोगिता के साथ सोनाणा खेतलाजी का वरघोडा निकाला गया।
सोनाणा खेतलाजी मन्दिर परिसर सांरगवास में प्रात: मुख्य आरती के पश्चात वरघोडा शुरू हुअ। जो सांरगवास सोनाणा खेतलाजी मन्दिर से शुरू होकर जूनीधाम, सोभावास, आना होते हुए कुल 14 किलोमीटर की दूरी तय कर पुन: गंतव्य को लौट आया। गाजे बाजे एवं मंगल गीतों के साथ निकले इस वरघोड़े में हाथी, घोडे, नोपत, बैण्ड, नासिक के ढोल, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहें थे।
सोनाणा खेतलाजी तीर्थ स्थल परिसर में घुडदौड प्रतियोगिता आयोजित की गई। हजारों ग्रामीणों के साथ विदेशी पर्यटकों ने भी इसका लुत्फ उठाया। पांच सौ मीटर की घुडदौड में बाली का घोडा राजू प्रथम रहा जिस पर सवारी महेन्द्र ने की। द्वितीय स्थान पर एलानी के गणपतसिंह द्वारा सवारी किया गया घोडा करण तथा तृतीय स्थान पर नारलाई के दलपतसिंह द्वारा सवारी किया गया घोडा अभिमन्यु रहा। घुडसवारी कोशल प्रतियोगिता में एलानी के चम्पालाल प्रथम, बिरामी के गजेन्द्रसिंह द्वितीय तथा बाली के महेन्द्र कुमार तृतीय स्थान पर रहे। झांसी की रानी घुड दौड प्रतियोगिता में नारलाई के दलपतसिंह प्रथम, बाली के महेन्द्र कुमार द्वितीय तथा एलानी के भगवतसिंह तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, उपखण्ड अधिकारी मांगूसिंह चौहान, उप अधीक्षक पुलिस मोहन लाल खिन्नीवाल सहित कई स्थानीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।

द्वादश ज्योर्तिलिंग की स्थापना की

देसूरी,27 मार्च। यहां गुरू लाल भेग नवल आश्रम में शुक्रवार को द्वादश ज्योर्तिलिंग की स्थापना की गई। इस अवसर पर आश्रम को विशेष रूप से सजाया गया था।
संत मदन राजस्थानी के प्रेरणा से महंत लाल महाराज के निर्देशानुसार रूद्राक्ष वृक्ष तले शिल्पकार तरूण सोमपुरा के आर्थिक सहयोग से निर्मित चबूतरे पर पंडित रविशंकर ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण,ूमंगलाचरण व पूजा,अर्चना एवं अभिषेक के साथ की। समाजसेवी नरेश ओझा,ट्रस्ट अध्यक्ष टेकाराम प्रजापत,रतन जणवा,जयसिंह,बस्तीमल सोनल,राज चौहान,चिमनाराम मारू,प्रेम कण्डारा,मांगीलाल सैन,हस्तुबाई,नारायणलाल,गिरधारीलाल,सुमित्रा हंस,कूपाराम,भवानीसिंह,वोराराम मीणा,मुकेश चौधरी,भंवरलाल लौहार,भाणाराम कण्डारा,मदन ,हुकूम टेलर,रवि,लालाराम,जगदीश टॉक,आश्रम सहयोगी मुकेश वाघेला,थानाराम वाघेला सहित सहित कई महिला-पुरूष मौजूद थे।

वरघोडे के साथ नवरात्रि महोत्सव प्रांरभ


देसूरी,27 मार्च। यहां तेजलाव इलाके में स्थित अम्बा माता गुफा मंदिर एवं संतोष माता मंदिर पर वरघोडे के साथ नवरात्रि महोत्सव शुरू हो गया। महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को प्रात: घट स्थापना के साथ हुआ। बाद में मंदिर से वरघोड़ा प्रांरभ हुआ। सबसे आगे बैंड के भजनों पर झूमते युवक-युवतियां चल रहे थे। पिछे सिर पर कलश धारण किए बालिकाएं,ढ़ोल-बाजे के साथ लॉरी पर ज्योति व अम्बामाता के चित्र से सजा रथ था। ज्योत के साथ ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़ सहित पदाधिकारी व चांदराई से संघ लेकर पहूॅंचे भक्तगण चल रहे थे। रथ पर चांदराई के भक्तराज रूपाराम व संत लक्ष्मणदास बिराजमान थे। वरघोडें के साथ चल रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से गुलाल फैंकी जा रही थी। दूसरे में महिला मंडली भजन गा रही थी। अन्य ट्रैक्टर ट्रॉलीयों में लक्ष्मीजी,खेतलाजी,संतोषी माता की तस्वीरें सजी थी। शेष ट्रैक्टर ट्रॉली झांकी सजे हुए बच्चे व आदिवासी युवतियां नजर आए। बीच पिने के पानी के इंतजाम के रूप में एक टैंकर भी था। वरघोड़ा बस स्टेंड होते हुए नीचला बाजार,ऊपरला बाजार,अस्पताल,किला,कचहरी होते हुए पुन: बस स्टेंड होकर गंतव्य को लौट गया। जहां प्रसाद वितरण किया गया। इसी के साथ नवरात्रि महोत्सव प्रांरभ हो गया। पंडित कमला प्रसाद के नेतृत्व में नौ दिन तक चलने वाला शतचण्डी पाठ शुरू हो गया। सांय ढ़लते ही महोत्सव स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे लगी। श्रद्धालु अम्बामाता,संतोषी माता इत्यादि एकएक कर सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना करते और बाद में भजन संध्या पांडाल में शामिल हो जाते। रात ढ़लने के साथ ही यहां सजाई गई रोशनी का आकर्षण का केन्द्र बन गई। पूरे महोत्सव परिसर को जोरदार सजाया गया हैं। इस दौरान अम्बा माता,संतोषी माता,खेतलाजी की आरती,हार एवं प्रसादी के चढ़ावे की बोलियां लगने के साथ ही आरती शुरू हो गई। तत्पश्चात कस्बे की सैंकड़ो बालिकाओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। इसी के साथ सांस्कृतिक एवं भजन संध्या का आगाज हो गया। यहां महोत्सव के समापन तक प्रति रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गरबा नृत्य आयोजित किया जाएगा।

Thursday, March 26, 2009

इतिहास की इबारत लिखी हुई हैं गोडवाड़ में

देसूरी,26 मार्च। अरावली की तलहटी में इतिहास की स्वर्णिम इबारत लिखी हुई है गोडवाड़ में। तपस्वी, मनीषी से लेकर दानदाताओं और आजादी के स्वतंत्रता वीरों के विराट व्यक्तित्व को संकेत-प्रतीक में दर्शाते गोडवाड़ के कई स्थल अपनी बात सुनाते हुए लगते है। गोडवाड़ क्षेत्र के धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व को जानने की लालसा में प्रसिद्ध यात्राी हवेन सांग ने सातवीं शताब्दी में कई स्थानों का भ्रमण किया था।
परशुराम गुफा-समुद5 तल से 3995 फुट की टंचाई पर अरावली की वादियों के बीच स्थित यह गुफा सादडी से 14 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। हैदयवंÓाीयों के संहार के पश्चातप परशुराम ने यहीं बैठकर तपस्या की थी।
जूना खेड़ा-चौहानों की राजधानी रहे नाडोल के इस क्षैत्र में पुरातात्विक उत्खनन से पूरी एक सभ्यता के अवशेषा प्राप्त हुए है। देसूरी तहसील स्थित इस कस्बे के भव्य शिल्प सजे देवालय तथा आशापुरा माता का मंदिर कला और श्रद्वा के केन्द्र है। बताते है कि अतीत में अतिसंवेदना रहे इस क्षैत्र को गजनी व ऐबक ने रौंदने की कोशिश की थी। इतिहासकार इस स्थल गुरू गोरखनाथ, नारद व राजा भोज से भी जोड़ते है।
हिंगलाज माता, गुडालास लार्ड विलियम वैंंिटक के समय में घणी ग्राम में हिंगलाज माता की गुफा मंदिर के आसपास पिंडारियों ने मुंह छुपाया था। जिन्हें कर्नल स्लीमैन ने पराजित किया था। शिव पूराण में वर्णित 52 शक्ति पीठों में सर्व प्रथम स्थान हिंगलाज माता का हैं। मूल स्थान पाकिस्तान में है।
जवालेश्वर महादेव जवाली स्थित इस मंदिर में साधाना रत महर्षि जाबाली ने वेदों की रचनाएं रची थी।सूर्य मंदिर भाटून्द तालाब के मुहाने पर स्थित पाण्डव कालीन सूर्य मंदिर, यहां की कलात्मक धरोहर है। बाली तहसील के इस क्षैत्र में गंधर्व सेन ने तपस्या की थी।
ढालोप-बाबा रघुनाथ पीर की धूणी के लिये सुप्रसिद्व इस स्थल पर राजस्थान, गुजरात व मालवा से तीर्थ यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। यहां ब्रहााजी का प्राचीन मंदिर भी है।
रणकपुर-48 हजार वर्ग फीट में फैले, 2 मंजिले इस प्रस्तर नक्काशी सजे मंदिर की शिल्पकला दर्शनीय है। मघई नदी के मुहाने, मादरी पहाडी की तलहटी में 84 देव प्रतिमाओं विराजित इस मेघ मंडप अलंकृत मंदिर में 1444 खंभे पर उत्कीर्ण नक्काशी, बरबस मनमोह लेती है।
पंचतीर्थ-जैन पंचतीर्थ घाणेराव, वरकाणा, सादडी, नाडोल व नारलाई इस क्षैत्र को अद्भूत गरिमा प्रदान करते हैं । कुभा के शासनकाल में धरणीशाह द्वारा बनवाया रणकपुर मंदिर , मूंछों के चमत्कार के लिये प्रसिद्ध मुछाला महावीर घाणेराव, 11 जैन मंदिर सहित नारलाई,पदमप्रभु, नेमीनाथ, भगवान ऋ ऋषभदेव, जीरावला पाश्र्वनाथ के मंदिरों की नगरी नारलाई, पाश्र्वनाथ मंदिर व गोडवाड जैन महासभा मुख्यालय की नगरी वरकाणा इस तपोभूमि की श्रद्वा में ही वृद्वि करते है। सेवाड़ी, राता महावीर जी-बीजापुर बेडा नाणा, खुडाला, खीमेल, सांडेराव, जाखोड़ा आदि के मदिरों का शिल्प भी खासा मोहक है।
बाली दुर्ग-राजपुताने के इतिहास की धरोहर ने स्वतंत्रता संग्राम के कई नायकों को शरण दी है। आर.डी.गट्टानी को यहां काफी समय के लिये रखा गया था।
मुछाला महावीर-घाणेराव के निकट स्थित मुछाला महावीर जैन तीर्थ प्राकृतिक सौन्दर्य के मध्य आया हुआ हैं। इस चमत्कारिक मन्दिर के बारे में किवंदन्ती है कि भक्त की लाज रखने के लिये भगवान महावीर की मूर्ति पर मूछें निकल आई थी तभी से इस स्थान को मुछाला महावीर के नाम से जाना जाता हैं।
वरकाणा तीर्थ-रानी से 5 किलोमीटर दूर वरकाणा गांव में काफी संख्या में जैन मन्दिर बने हुये हैं यहां वर्ष भर श्रद्वालुओं का आना जाना लगा रहता है मन्दिरों की कारीगरी अत्यन्त मन भावन हैं।
नारलाई तीर्थ-जैन तीर्थ नारलाई, रानी-देसूरी मार्ग के मध्य वरकाणा से 10 किलोमीटर की दूरी पर पहाडी पर स्थित मन्दिर यहां के सौन्दर्य को दिन दुना रात चौगुना कर देता है। गुप्त िशलाऐं व मूर्तियां यहां के मुख्य आकर्षण का केन्द्र हैं। इसके अतिरिक्त गोडवाड में फालना का स्वर्ण मन्दिर, घाणेराव कीर्तिस्तंभ, रानी का सांई धाम मन्दिर, सादडी का मुक्ति धाम, नाडोल आशापुरा माता मन्दिर तथा मुण्डारा चामुण्डा माता मन्दिर भी देशी एवं विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन रहे हैं।

ध्वजारोहण के साथ गोडवाड़ महोत्सव का शुभारम्भ

देसूरी, 26 मार्च। पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख आस्था स्थल सोनाणा खेतलाजी में गुरूवार को जिला कलेक्टर डा0 पृथ्वीराज ने ध्वजारोहण कर प्रथम गोडवाड़ महोत्सव का शुभारम्भ किया।
जिले के पर्यटन स्थल, सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक परम्परा एवं रीति रिवाजों से देशी एवं विदेशी पर्यटकों को रूबरू करवाने के लिये यह तीन दिवसीय गोडवाड़ महोत्सव शुरू किया गया हैं। जिला कलेक्टर ने महोत्सव के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस महोत्सव का आज जो पोधा लगा हैं वो आने वाले समय में वटवृक्ष का रूप लेगा और यहां के पर्यटन स्थल देश विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगें ऐसी आशा हैं। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटकों को लुभाने के लिये संसाधनों की कोई कमी नही है। इस गोडवाड़ महोत्सव के माध्यम से इनमें एक रूपता लाने का प्रयास किया जा रहा हैं ताकि इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधा मिले और इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां विकसित हो। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस अवसर पर प्रकाशित गोडवाड़ का गौरव स्मारिका पुस्तिका पर्यटकोंं की जिज्ञासाओं को शान्त करेगी।जिला पुलिस अधीक्षक जी.एल. शर्मा ने गोडवाड महोत्सव को ऐतिहासिक शुरूआत बताते हुये कहा कि यह पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होने कहा कि जोधपुर से उदयपुर जाने वाले पर्यटक यहां रूककर इस क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का आनन्द लेगें। सोनाणा खेतलाजी के भक्तराज शान्तीलाल भंडारी ने कहा कि यह मन्दिर इस क्षेत्र की जनता की असीम श्रद्घा का केन्द्र हैं। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती हैं अत: गोडवाड़ महोत्सव अपने पुनित उद्वेश्य में सफल होगा। प्रारम्भ में जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर गोडवाड़ महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया तथा गोडवाड का गौरव स्मारिका का विमोचन किया। राजमाता कृष्णा कुमारी विद्यालय व जिनियस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।

अम्बा माता गुफा मंदिर पर नवरात्रि महोत्सव 27 से

देसूरी,26 मार्च। यहां तेजलाव इलाके में स्थित अम्बा माता गुफा मंदिर एवं संतोष माता मंदिर प्रांगण में नवरात्रि महोत्सव शुक्रवार से शुरू होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़ ने बताया कि भक्त राज शांतिलाल भंडारी के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव के दौरान प्रति रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गरबा नृत्य आयोजित किया जाएगा।
महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को प्रात: आठ बजे घट स्थापना के साथ होगा।

बद्री जाखड़ ने बैठक ली

देसूरी,26 मार्च। कांग्रेस उम्मीदवार बद्रीराम जाखड़ गुरूवार रात देसूरी पहूँचे।
उन्होंने प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ के आवास पर पहूंच कर उनसे मुलाकात की। बाद में उन्होंने मेघवाल समाज के मौहल्ले में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान,महामंत्री अली हूसैन शेख,नगर अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी,उपाध्यक्ष लक्ष्मण मेघवाल,सोहन गौड़,सुरेश मोटा सहित कई लोग मौजूद थे।

एक शाम बाबा रामदेव के नाम संपन्न

देसूरी,26 मार्च। यहां बाबा रामदेव के मंदिर पर एक शाम बाबा रामदेव के नाम संपन्न हो गई। मेले में भजन गायक भोर होने तक भजन सरिता बहाते रहे।
मेघवालों के ऊपरला बास में स्थित मंदिर पर नरैना के संत शिवरख ऋषिजी महाराज के सानिध्य में गुरू भक्त केसाराम मेघवाल द्वारा आयोजित इस भजन संध्या का आगाज गणपति व गुरू वंदना के साथ हुआ। इसी के साथ गायक प्रताप खौड़ व उनके साथियों ने बाबा रामदेवजी की स्तुति में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के बीच पूर्व सरपंच मोतीलाल चौधरी व वाडऱ् पंच लक्ष्मण मेघवाल ने संत शिवरख ऋषिजी महाराज को शॉल ओढ़ाकार आर्शिवाद लिया। इसी के साथ पूर्व सरपंच चौधरी को साफा व गुरू भक्त श्रीमती गीतादेवी मेवाड़ा को माला पहनाकर सम्मानित किया। भजन संध्या से पूर्व संत शिवरख ऋषिजी महाराज के आयोजन स्थल पर पहूॅँचने पर उनकी ढ़ोल-थाली के साथ मंदिर तक जोरदार अगवानी की गई।

कालका माता का गेर मेला संपन्न

देसूरी,26 मार्च। यहां गुरूवार सांय को आयोजित कालका माता का मेला गेर नृत्य के साथ संपन्न हो गया।
शाम ढ़लते ही यह मेला शुरू हुआ। मेले में बड़ी संख्या में नृतकों ने गेर में भाग लिया। गेर नाच रहे नृतक विभिन्न देवी-देवताओं,महापुरूषों के स्वांग धर कर आए थे। मेले में झूला व खाने-पिने की चिजों के ठेलों पर मेलार्थियों का हूजुम मौजूद था। रात ढ़लने पर आयोजित कालका माता की पूजा-अर्चना के साथ मेला विसर्जित हो गया।

Wednesday, March 25, 2009

सेवादल कार्यकर्ता जनमानस पर छाप छोडे-हटेला

देसूरी,25 मार्च। पाली जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक मोहन हटेला ने सेवादल कार्यकर्ता से आहवान किया कि वे अपनी कत्र्तव्य,निष्ठा एवं ईमानदारी की जनमानस पर छाप छोड़े। उन्होंने कांग्रेस को आस्था एवं विश्वास और इसके अग्रीम संगठन सेवादल को सेवा एवं समर्पण का प्रतिक बताया।
हटेला बुधवार को कस्बे के लांपी मार्ग पर आयोजित ब्लॉक सेवादल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। हटेला ने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सेवादल को पूरा महत्व देते हैं और वे चाहते हैं कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की रिती-निति,योजनाओं एवं कार्यक्रमों को सेवादल कार्यकर्ता आमजन तक पहूंचाने में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वाह करें। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम स्तर का फीड़बैक सिधे ही संबधित ग्राम के सेवादल कार्यकर्ताओं से लेगें।
उन्होंने कहा कि सेवादल कार्यकर्ता को राष्ट्र गान,राष्ट्रीय गीत व ध्वज गीत याद रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त बैठकों व कार्यक्रमों में गांधी टोपी सहित गणवेश धारण करना अनिवार्य हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही ग्राम एवं बूथ इकाई के गठन के साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता का परिचय पत्र बना दिए जाएगें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बद्री जाखड़ को जीताने के लिए अपने-अपने बूथों पर जी-जान से जुट जाए।
ब्लॉक मुख्य संगठक सैयद इदरीस खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए सेवादल पूरी ताकत से मैदान में उतरेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर गणवेश धारी कार्यकर्ता तैनात किए जाएगें।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डूंगरसिंह राजपुरोहित ने कार्यकर्ताओं से टारगेट-25 का लक्ष्य हासिल करने के लिए जुट जाने का आह्वान किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान ने सेवादल को पार्टी की संजीवनी बताया।
बैठक को जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रमोद मेघवाल,सदस्य भूराराम मेघवाल,घाणेराव इकाई अध्यक्ष भगवतीलाल श्रीमाली,सेवादल संगठन मंत्री मालाराम राठौड़,मो.रफीक पठान,जीवनसिंह सांदु,दलपतसिंह राजपुरोहित,नारायणलाल भाटी,ब्लॉक सचिव मीठालाल सैन,प.स.सदस्य मानाराम मीणा ने संबोधित किया। बैठक में ,भंवरलाल मीणा,जीतेन्द्र मीणा,किस्तुरराम मेघवाल,इन्दाराम मेघवाल,जसाराम घांची,पुखराज,जसाराम,श्रीमती सुखी,श्रीमती कन्या प्रजापत,जीवाराम मीणा,रमेशकुमार,माणकलाल,हीरालाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
बैठक का शुभारंभ वन्देमातरम राष्ट्र गान व समापन राष्ट्रीय गीत से हुआ। बैठक के दौरान सेवादल कार्यकर्ताओं ने सेल्यूट देकर पदाधिकारियों को माला पहना स्वागत किया।
देसूरी नगर मुख्य संगठक दिलीप मेवाड़ा ने समापन पर आभार प्रकट किया।

चोरी गई भैंसें नहीं मिली

देसूरी,25 मार्च। थानान्तर्गत नारलाई ग्राम में गत दिनों चोरी गई एक भैंस का अब तक पता नहीं चल पाया हैं।
नारलाई निवासी मांगीलाल पुत्र केसाजी जणवा चौधरी ने बताया कि आठ व नौ मार्च की मध्य रात्रि को उसके नारलाई में दीपावाला स्थित मकान में बंधी दो भैंसें व बछड़ी को कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। सुबह दूध निकालने का वक्त हुआ तो उसकी पत्नी भैंसे नदाराद पायी। जिसके बाद उसने आसपास के सभी स्थानों पर तलाश की। असफलता मिलने पर उसने 15 मार्च को एक लिखित रिर्पोट पुलिस को दी। लेकिन इसके बारह दिन बाद भी भैंसों के बारे में पता नहीं चल पाया हैं।

पेंशन धारकों को मेड़ीकल ड़ायरी का नवीनीकरण कराने को कहा

देसूरी,25 मार्च। राजस्थान पेंशनर समाज ने सभी सदस्य पेंशन धारकों को उनकी मेड़ीकल ड़ायरी का नवीनीकरण कराने को कहा हैं।
समाज के कोषाध्यक्ष ने बताया कि नवीनीकरण के लिए निर्धारित प्रपत्र उनसे प्राप्त किया जा सकता हैं। इसे पूर्ण भरकर व सत्यापित कराकर सहायक कोषाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। इसके लिए स्वयं एवं पत्नी का फोटो लाना होगा।

फसल बीमा दाव राशी भुगतान करने की मांग

देसूरी,25 मार्च। ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों ने फसल बीमा दावा राशी का अविलम्ब भुगतान करने की मांग की हैं।
ब्लॉक उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान व महामंत्री अली हूसैन शेख ने कहा कि वर्ष 2008 में किसानों ने फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की फसल का प्रिमियम भरा था। जिसके बाद अपर्याप्त वर्षा से फसल हासिल नहीं हो पायी। इस स्थिति में गिरदावरी में भी फसल का साठ फिसदी खराबा बताया गया और राज्य सरकार ने अकाल घोषित कर दिया।
दोनो नेताओं ने बताया कि इसके बावजूद किसानों को उनकी बीमीत फसलों का क्षतिपूर्ति दावा हासिल नहीं हो पाया हैं। इन्होंने अविलम्ब फसल बीमा दावा राशी का भुगतान कर पिडि़त किसानों को राहत पहूंचाने की मांग की हैं।

शंभू भारती महाराज का मेला संपन्न

देसूरी,25 मार्च। यहां शंभू भारती महाराज आश्रम का मेला श्रद्धा एवं आस्था के साथ संपन्न हुआ।
मेला सुबह गैर नृत्य के साथ ही शुरू हो गया था। मेले के दौरान लोगों ने शंभू भारती महाराज की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। शाम ढ़लने के साथ मेला में भीड़ बढऩे लगी। मेले में खाने-पिने के ठेलो,सस्ती चीजों का हाट व झुलों पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। पांरपरिक ग्रामीण वेश=भूषा में रैबारी समाज के महिला-पुरूष एक अलग ही सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करते दिखे।

देश के अमर शहीदों को दी पुष्पाजंलि

देसूरी,24 मार्च। यहां राजस्थान क्रांति मोर्चा हिन्दूस्तान के तत्वावधान में आजादी की जंग में शहीद हुए भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
मंगलवार रात्रि को बस स्टेण्ड पर आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में मोर्चा के अध्यक्ष कर्मपाल सिंह ने कहा कि शहीदों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश ड़ाला और नवयुवकों से उनके सपनों कों साकार करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को सी.आई. नरेन्द्रसिंह शेखावत,डॉ.नथाराम चौधरी,उपसरपंच टेकाराम प्रजापत,शिक्षाविद गणपतलाल दवे,शिक्षक हरिओमपुरी गोस्वामी ने संबोधित करते हुए शहीदों के त्याग एवं बलिदान से प्रेरणा लेते हुए देश के सामने खड़ी आंतकवाद जैसी चुनौतियों का मुकाबला करने का आह्वान किया।
इस दौरान बालकों ने भगतसिंह,राजगुरू व सुखदेव को फांसी देने का गीत नाट्य प्रस्तुत किया। दूसरा दशक परियोजना,जालोर के कार्यकर्ताओं ने सीमा पर भारतीय सैनिकों द्वारा आंतकवादीयों से मुकाबला करने व शहीद होने की घटनाओं को नाटक द्वारा जीवंत किया। कार्यक्रम में समाजसेवी मोतीसिंह राजपुरोहित,मूलाराम माली,जगदीश चौधरी,चंपालाल मेघवाल,टेकाराम मेघवाल,अशोक जैन,नेनाराम सोलंकी,मांगीलाल सोलंकी,रामसिंह,मीठालाल सैन,रामसिंह,मीठालाल सैन सहित कई लोग मौजूद थे। समापन पर मोर्चा पदाधिकारी सोहन प्रजापत व जसाराम सोलंकी ने सभी का आभार प्रकट किया गया।

Tuesday, March 24, 2009

आलेख एवं फोटो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

पाली 23 मार्च। गोडवाड महोत्सव के लिये आयोजित आलेख एवं फोटो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं जिला कलेक्टर डा0 पृथ्वीराज के अनुसार आलेख प्रतियोगिता में सादडी के विजयसिंह द्वारा लिखित ऐसा हो गोडवाड महोत्सव आलेख प्रथम स्थान पर रहा है । सादडी के ही प्रवीण प्रजापति का आलेख समृद्घ संस्कृति एवं गोरवशाली इतिहास का वारिस है गोडवाड द्वितीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर दो आलेख रहे हैं सोनाईमांझी के जयन्ति प्रसाद शर्मा का, समृद्घ संस्कृति एवं गोरवशाली इतिहास का वारिश है गोडवाड तथा केनपुरा की दिव्या राजावत का धार्मिक पर्यटन का पथ गोडवाड आलेख तीसरे स्थान पर आये।
गोडवाड क्षेत्र के पर्यटन स्थलो की फोटो प्रतियोगिता में पाली के सुरेश हेमनानी की परशुराम महादेव तीर्थ स्थल की फोटो प्रथम घोषित की गई हैं। द्वितीय स्थान पर पाली के ही अशोक कुमार शर्मा की नवखण्डीय सोनाणा खेतलाजी मन्दिर की फोटो रही। प्राचीन नगरी हथुण्डी बीजापुर की फोटो तृतीय स्थान पर रही जसनगर के नरेन्द्र शेखावत ने यह फोटो अपने कैमरें में यह फोटो कैद की।

Monday, March 23, 2009

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकंडरी स्कूल परीक्षा शुरू

देसूरी,23 मार्च। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित परीक्षा केन्द्र पर सोमवार दोपहर को सैकंडरी परीक्षा प्रांरभ हो गई।
परीक्षारम्भ के दिन परीक्षा केन्द्र का प्रवेशद्वार आधे घंटे पहले ही खोल दिया गया था। छात्र-छात्राओं ने अपने रोल नम्बर देखकर परीक्षा कक्ष व सीट खोजी। इस कार्य में अध्यापकों ने भी छात्र-छात्राओं की मदद की। इसी के साथ पहले दिन सभी परीक्षार्थियों को एकत्र कर केन्द्र प्रभारी एवं प्रधानाचार्य पुखराज सोलंकी ने आवश्यक जानकारी एवं निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर परीक्षार्थी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 के तहत दण्ड का भागी होगा। बाद में विद्यालय स्टाफ् ने परीक्षार्थियों की तलाशी ली। लेकिन किसी परीक्षार्थी के पास अनुचित साधन नहीं पाए गए। तलाशी तत्पश्चात परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दे दिया गया।

जीनियस स्कूल के छात्र-छात्राओं को विदाई दी

देसूरी,23 मार्च। रा.उ.मा.वि. के प्रधानाचार्य पुखराज सोलंकी ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान की पहचान उसमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अनुशासन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से बनती हैं और इस रूप में कस्बे का जीनियस अपर प्राइमरी स्कूल खरा उतरा हैं।
सोलंकी सोमवार को यहां जीनियस अपर प्राइमरी स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज शैक्षिक परिवेश पूरी तरह बदल चुका हैं और आगे बढऩे के लिए अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा एक जरूरत बन चुकी हैं। उन्होंने जीनियस अपर प्राइमरी स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि यह इस दिशा में महत्ती दायित्व निर्वाह कर रहा हैं।
अध्यक्षता करते हुए बी.ई.ई.ओ. डॉ. सौभाग्यसिंह राजावत ने कहा कि इस विद्यालय ने अनुशासन को महत्व दिया हैं। पुलिस उप निरीक्षक भंवरलाल चौधरी ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। विद्यालय प्रबंधक नरेन्द्रसिंह राठौड़ ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिकक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश ड़ाला। कार्यक्रम को उपसरपंच टेकाराम प्रजापत,विद्यालय संस्थान अध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पण,दीप प्रज्जवलन व ईश वन्दना के साथ हुआ। बाद में अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को श्रीफल भेंट कर विदाई दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता केदारलाल गुप्ता,समाजसेवी पुखराज जैन,शांतिलाल ओसवाल,औंकारसिंह,लादूसिंह चंपावत,सम्पतराज सोनी,मोहनसिंह,प्रमोदपुरी गोस्वामी,किरणसिंह राजपुरोहित,किरण कवंर,लेहरीबाई सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। संचालन मदन अचरसा ने किया।

Sunday, March 22, 2009

सुमेर झुंपी उर्स में मिली टिकट मिलने की इत्तला

देसूरी,22 मार्च। कांग्रेस से अपनी उम्मीदवारी को लेकर पहले से ही आश्वस्त बद्री जाखड़ को सुमेर झुंपी उर्स में टिकट मिलने की सूचना मिली। यह इत्तला आधी रात को तब मिली जब सामने हजारों लोग मौजूद थे।
जाखड़ यहां उर्स में अतिथि के रूप में शिरकत करने आए थे। जैसे ही उन्हें बोलने के लिए पुकारा गया। तभी संसदीय सचिव दिलीप चौधरी का मोबाईल बज उठा। उन्हें आलाकमान ने इत्तला दी कि जाखड़ को पाली से उम्मीदवार तय कर दिया गया हैं। बाद में इस इत्तला को हजारों जायारीनों के बीच सार्वजनिक किया गया। इस इत्तला से गदगद जाखड़ ने कहा कि वे विजयी हुए तो यहां बार-बार मत्था टेकने आया करेगें।


सुमेर झूंपी का सालाना उर्स संपन्न

बुलंद दरवाजे का उद्घाटन किया
देसूरी,22 मार्च।
निकटवर्ती सुमेर झुंपी पर सूफी संत दादा साहब उमर खानजी का आठवां उर्स शनिवार को अकिदत के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व सवेरे हजारों जायरिनों की मौजूदगी में नवनिर्मित बुलंद दरवाजे का उद्घाटन भी किया जाएगा।
सुबह गांथी ग्राम से चादर यात्रा झुंपी तक पहूंची। इसी के साथ मंडप प्रवेश व महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान बुलंद दरवाजे का उद्घाटन किया गया। रात्रि में संसदीय सचिव दिलीप चौधरी व कांग्रेस उम्मीदवार बद्री जाखड़ के आतिथ्य में आयोजित उर्स में जानेमाने कव्वालों ने कव्वालीयां प्रस्तुत की। संचालन पूर्व प्रधान जीवाराम परिहार ने किया। इस उर्स में भाग लेने के लिए देश भर से हिंदू व मुस्लिम वर्ग जायरीन पहूंचे।

आलोक आई.टी. ज्ञान केन्द्र का शुभारंभ

देसूरी,22 मार्च। यहां रविवार को राज्य सरकार के राजस्थान नॉलेज कॉर्पारेशन लि. से सम्बद्ध आलोक आई.टी. ज्ञान केन्द्र का शुभारंभ किया गया।
प्रधानाचार्य पुखराज सोलंकी,बी.ई.ई.ओ. डॉ. सौभाग्यसिंह राजावत,मंत्रालयिक कर्मचारी नेता मूलसिंह चंपावत व डॉ.राजेश राठौड़ ने कार्यक्रम का आतिथ्य करते हुए कहा कि इस केन्द्र के शुभारंभ से कस्बे में सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण की एक जरूरत की पूर्ति हो रही हैं और अब प्रत्येक कर्मचारी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना समय की मांग हैं। केन्द्र संचालक राकेश रैगर ने बताया कि केन्द्र पर राज्य सरकार से अनुमोदित पाठ्यक्रम राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफॉरमेशन टेक्नोलोजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें पंजीकृत होने के लिए दो हजार तीन सौ राशी का शुल्क निर्धारित हैं। लेकिन राज्य कर्मचारियों के लिए शत-प्रतिशत शुल्क रिफण्ड और साथ में पौने छह सौ रूपये प्रोत्साहन राशी भी दी जाएगी। अजा वर्ग के बी.पी.एल. कॉडऱ्धारकों को तीन सौ रूपए के शुल्क भुगतान पर कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए 120 सीटें निर्धारित हैं और 13 अप्रेल तक पंजीकरण कराया जा सकेगा। यह तीन माह का प्रशिक्षण दो घंटे प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा। इसमें कोई भी दसवीं पास उत्तीर्ण या इससे कम योग्यता वाला व्यक्ति भी भाग ले सकता हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक दीपक आदरा व फिरोज शेख ने अतिथियों सहित मौजूद लोगों का आभार प्रकट किया।

Saturday, March 21, 2009

स्वामी दयानन्द सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव के साथ दी विदाई

देसूरी,21 मार्च। स्वामी दयानन्द सरस्वती माध्यमिक विद्या मंदिर के सैकण्डरी कक्षा के छात्र-छात्राओं वार्षिकोत्सव के साथ समारोहपूर्व विदाई दी गई।
सरपंच नेनाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य,प्रधानाचार्य पुखराज सोलंकी की अध्यक्षता व बी.ई.ई.ओ. डॉ.सौभाग्यसिंह राजावत के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण,दीप प्रज्जवलन व ईश वन्दना के साथ हुआ। बाद में अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को श्रीफल,पेन व शगुन के रूप मेें नकद राशी भेंट कर विदाई दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ अध्यापक रामरतनसिंह ने विद्यालय प्रतिवेदन का पठन किया। संस्था संस्थापक हरिओम पुरी गोस्वामी व व्यवस्थापिका श्रीमती निर्मला गोस्वामी ने विद्यालय की उपलब्धियों व प्रगति पर प्रकाश ड़ाला। इससे पूर्व अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में छात्रा सुश्री हिमांशी जोशी को स्वच्छता,सुश्री खुशबू राजपुरोहित को अनुशासन,विक्रम सोंगर को नियमितता के लिए पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान छात्र जयेश जोशी,अनील कुमावत ने कविता व सुश्री प्रियंका गोस्वामी ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। इसी तरह से सुश्री चेतना वैष्णव,सुश्री हिमांशी जोशी,सुश्री निकिता,सुश्री भावना सैन,सुश्री भाग्यवन्ती सैन,सुश्री फैशन सैन एवं सुश्री कीर्ति राजपुरोहित ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र मंगलाराम देवासी ने साईकिल रिंग से करतब बताए। छात्र खेमराज सुथार व छात्रा सुश्री हिमांशी जोशी ने उद्बोधन दिया। इस अवसर पर अध्यापक दशरथसिंह भाटी ने विद्यालय को छत पंखा भेंट करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में उपसरपंच टेकाराम प्रजापत,समाजसेवी भंवरलाल सिसोदिया,रतनलाल छिपा,रामपाल गहलोत,राजेन्द्र खत्री,हिम्मतमल सैन,प्रकाश सिसोदिया,मुकेशपुरी गोस्वामी,हिम्मतमल सैन,बद्रीनारायणदवे,गोपाल दवे,अरविन्द दवे,विद्यालय स्टाफ् सदस्य छोगाराम सुमन,सुश्री आशा कंवर,सुश्री रूकमणी गोस्वामी,सुश्री हेमलता व्यास सहित कई कस्बेवासी मौजूद थे। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक फिरोज खान ने अतिथियों व कस्बेवासियों का आभार प्रकट किया। संचालन अध्यापक खरताराम ने किया।

जरूरतमंद को सौ दिन तक रोजगार पाने का कानूनी हक-खरे

देसूरी,21 मार्च। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र खरे ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी कार्यक्रम अधिनियम के तहत लागू किया गया हैं और इसके तहत प्रत्येक पंजीकृत जरूरतमंद को एक वर्ष में सौ दिन तक रोजगार पाने का कानूनी हक हैं।
खरे चौधरा माता ढ़ाणी में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में एकत्र नरेगा श्रमिकों व ग्रामीणों को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी कार्यक्रम में श्रमिकों के कानूनी हकों की जानकारी दे रहे थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के कार्यक्रम अधिकारी के.आर.लोहिया ने कार्यस्थलों पर मिलने वाली सुविधाओं,मजदूरी दरों,अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सहायक लोक अभियोजक किशोरकुमार शर्मा,अधिवक्ता महेन्द्र शर्मा,अमित श्रीमाली,नरेगा तकनिकी सहायक रामपाल,ग्राम रोजगार सहायक सुश्री नर्बदा ने महिला अत्याचार,घरेलु हिंसा,फौजदारी मामलों में कानूनी अधिकारों के बारे जानकारी दी।

Friday, March 20, 2009

गोडवाड महोत्सव आयोजन समिति का गठन किया

पाली,20 मार्च। गोडवाड महोत्सव आयोजन के लिये जिला कलेक्टर के संरक्षण में महोत्सव आयोजन समिति का गठन किया गया है। देसूरी के उपखण्ड अधिकारी इस समिति के अध्यक्ष होगें।
जिला कलेक्टर डा0 पृथ्वीराज के अनुसार इस क्षेत्र के पर्यटन स्थल, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर तथा परम्पराओं से देशी एवं विदेशी पर्यटकोंं को रूबरू करवाने के लिये आयोजित इस गोडवाड महोत्सव की आवश्यक तैयारिया शुरू कर दी गई है। इस समिति में उप अधीक्षक पुलिस बाली, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, तहसीलदार देसूरी, विकास अधिकारी, सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष, सहायक निदेशक पर्यटन, उप निदेशक पशु पालन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाली, रणकपुर मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, परशुराम महादेव ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं स्थानीय होटल एसोसियेशन के प्रतिनिधि को सदस्य बनाया गया है।
महोत्सव आयोजन के लिये तीन उप समितियों का भी गठन किया गया है। जिनमें सांस्कृति कार्यकzम आयोजन समिति, स्वच्छता, विद्युत एवं पेयजल समिति व यातायात समिति सम्मलित है। जिला कलेक्टर के अनुसार 26 से 28 मार्च के मध्य आयोजित इस तीन दिवसीय गोडवाड महोत्सव आयोजन के लिये अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक उप समिति का भी गठन किया गया है।

सम्पूर्ण जिले में धारा १४४ के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू

पाली २० मार्च। लोक सभा आम चुनाव शान्तिपूर्ण, स्वतन्त्रा, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर डा0 पृथ्वीराज ने सम्पूर्ण जिले में धारा १४४ के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू की हैं जो आज शुकzवार अद्र्ध रात्रिा से लेकर चुनाव कार्यकzम समाप्ती तक प्रभावी रहेगी।
निषेधाज्ञा के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति जिले की राजस्व सीमा के अन्दर विस्फोटक, पदार्थ, रिवाल्वर पिस्टल, राइफल, बन्दूक एवं एम.एल.गन, गन्डासा, फरसा, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बरछी, गुप्ती, खोखरी, वल्लभ, कटार, धारिया, बघनख इत्यादि घातक हथियार एवं लाठी इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर लेकर नही घूमेगा न ही प्रदर्शन करेगा और न ही साथ लेकर चलेगा। कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक सद~भावना को ठेस पहुचाने वाले नारे न ही लगायेगा न ही भाषण, उद~बोधन देगा, न ही ऐसे पम्पलेट, पोस्टर, चुनाव सामगzी छपवायेगा या वितरण करेगा या वितरित करवायेगा न ही ओडियो विडियो कैसेट के माध्यम से किसी प्रकार का प्रचार प्रसार करेगा।
कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नही करेगा, न ही अन्य किसी व्यक्ति को सेवन करवायेगा। निजी उपयोग के कारण छोडकर किसी अन्य उपयोग के लिये मंदिरा लेकर आवागमन नही करेगा। कोई भी व्यक्ति सम्बन्धित उपखण्ड मजिस्ट्रेट से लिखित पूर्व अनुमति के बिना जुलूस, सभा व सार्वजनिक मिटिंग नही करेगा और न ही ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग करेगा। यह आदेश उन व्यक्तियों पर जो राजकीय डयूटी के दौरान अपने पास हथियार रखने को अधिकृत हैं इन पर लागू नही होगा। आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोग चलाया जा सकेगा। यह आदेश 18 मई तक प्रभावी रहेगा।

देसूरी में तेज बारिश,ओले गिरे

देसूरी,20 मार्च। कस्बें में शुक्रवार सांय को बारिश हुई। इसी के साथ ओलों की चादर बिछ गई।
कस्बे में सांय छह बजकर पांच मिनट पर बूंदाबूदी के साथ बारिश हुई। इसके बाद पांच मिनट तक ओले गिरे। ओले कस्बे के राठेलाव चौराहें पर गिरे। छह बजकर बीस मिनट पर यह बारिश थम गई। रात सवा सात बजे तेज बारिश हुई। बिजली व मेघगर्जना के साथ यह बारिश करीब आधे घंटे तक चलती रही। इस बारिश से परनाले चले और गली-मौहल्लों में पानी बहा। कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश की खबरें मिली हैं। बारिश की वजह से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई।

शस्त्र तुरन्त प्रभाव से निकटतम पुलिस स्टेशन में जमा कराने के आदेश

पाली 19 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर डा0 पृथ्वीराज नें आगामी लोकसभा आम चुनाव केा मध्यनजर रखते हुये आम्र्स एक्ट 1959 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये पाली जिले के अन्तर्गत समस्त शस्त्रअनुज्ञापत्रधारियों को अपने शस्त्र तुरन्त प्रभाव से निकटतम पुलिस स्टेशन में जमा कराने के आदेश दिये है। इस सम्बन्ध में एक आदेश जारी कर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि आगामी लोक सभा आम चुनाव में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने, सभी वर्गो के मतदाताओं द्वारा भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने, हिंसात्मक गतिविधियों को नियंत्रित करने एवं विभिन्न वर्गो समुदायों तथा राजनैतिक दलों के समर्थकों व कार्यकर्ताओं के बीच तनाव एवं टकराव को टालने के लिये जिले के समस्त आग्नेय शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों के शस्त्र तत्काल प्रभाव से सम्बन्धित थानों में जमा करवाकर शस्त्र की रसीद प्राप्त कर लें।
यह आदेश बैक सुरक्षा कर्मियो, सीमा सुरक्षा बल सैनिक, अद्र्घसैनिक बल, सशस्त्र पुलिस, सिविल डिफेन्स, होम गार्डस तथा उन राज्य एवं केन्द्रीय कर्मचारियों पर लागू नही होगें जो कि कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किये गये है। उक्त आदेश की पालना जिन शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों द्वारा नही की जायेगी उनके विरूद्घ आम्र्सएक्ट 1959 के प्रावधानों के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश 20 मई तक प्रभावशील रहेगा।

Thursday, March 19, 2009

कोलाहल एक्ट में ट्रक चालक के विरूद्ध कार्यवाहीं

देसूरी,19 मार्च। पुलिस ने एक वाहन चालक के विरूद्ध कोलाहल एक्ट के तहत कार्यवाहीं करते हुए प्रेशर हॉर्न जब्त कर लिया।
पुलिस के अनुसार घाणेराव ग्राम के बस स्टेण्ड से गुजरते वक्त ट्रक चालक नीमच थानान्तर्गत सिंगोली ग्राम निवासी रमेशचंद्र पुत्र कैलाश चंद्र नायक जोर-जोर से प्रेशर हॉर्न बजा रहा था। जिससे पास के विद्यालय में विद्यार्थी प्रभावित हो रहे थे। इस बात की शिकायत मिलने पर ए.एस.आई. पूनमसिंह मौके पर पहूंचे और वाहनचालक के विरूद्ध कार्यवाहीं करते हुए ट्रक का प्रेशर हॉर्न जब्त कर लिया।

फूलकी नीम्बड़ी मोहल्लें में गैर संपन्न

देसूरी,19 मार्च। यहां फूलकी नीम्बड़ी मोहल्लें में चौधरी समाज की गैर संपन्न हो गई। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में कस्बेवासी मौजूद थें।
गुरूवार सांय को चौधरी समाज के लोगों ने ढ़ोल-नगाड़ों पर यह गैर नृत्य किया। रात ढ़लने तक गैर नृत्य चलता रहा। गैर नृतक पैरों में घूघंरू पहने व हाथों में ड़ाडिए थामें नाचे। इनके उत्साह वर्धन के लिए परिचित व परिजन इन्हें मालाएं पहनाते रहें। मौहल्ले की बनावट की वजह से गैर एस आकार में गैर नाची जाती रही। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में कस्बेवासी पहूॅंचे। मौहल्लें की छते लोगों की भीड़ से खचाखच भरी हुई थी।

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क

देसूरी,19 मार्च। कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलास्तरीय सम्मेलन की सफलता के लिए विभाग के जिलाध्यक्ष नत्थुसिंह परिहार ने गुरूवार को देसूरी ब्लॉक के कांग्रेसजनों से जनसंपर्क किया।
परिहार ने बताया कि यह सम्मेलन 22 मार्च रविवार को फालना के निकट निम्बेश्वर महादेव प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अपने जनसंपर्क के दौरान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इस सम्मेलन में अधिकतम संख्या में पहूँचने की अपील की हैं।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का स्नेह मिलन कल

देसूरी,19 मार्च। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का मंडल स्तरीय स्नेह मिलन कार्यक्रम 21 मार्च शनिवार को आयोजित होगा। इस दौरान लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार पुष्प जैन की जीत सुनिश्चित करने के लिए मोर्चा अपनी रणनीति तय करेगा।
मोर्चा मंडल अध्यक्ष मास्टर सिकन्दर खान पठान ने बताया कि स्नेह मिलन विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत की अध्यक्षता,पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कुमारी के मुख्य आतिथ्य व मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुन्ना मकरानी के विशिष्ठ आतिथ्य में होगा। जबकि सरपंच अल्ताफ भाई,पूर्व एस.आई.मुराद मकरानी,समाजसेवी रशीद कुरैशी व रोशन मकरानी अतिथि के रूप में मौजूद रहेगें।
सम्मेलन की तैयारी के लिए मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष शरीफ शेख,नगर उपाध्यक्ष सुल्तान खां,साबिर भाई नारलाई,कुर्र्शीद भाई,सद्दीक भाटी,छोटू खां शेरानी,शकूर खान,प्रचार मंत्री बाबू खां मकरानी,घाणेराव अध्यक्ष चांद खां मुगल,देसूरी अध्यक्ष सद्दीक मोहम्मद पठान व नारलाई अध्यक्ष निजामुद्दीन सहित पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

शीतला माता के मेलें में लोक संस्कृति के रंग बिखरे

देसूरी,19 मार्च। यहां शीतला माता के मेलें में लोक संस्कृति के रंग बिखरे नजर आए। महिलाएं अलसवेरे ही शीतला माता की पूजा अर्चना करने मंदिर पहूंची और एक दिन पहले बनाए ठंडे भोजन का भोग व पानी वाला नारियल चढ़ा कर पूजा अर्चना की और अपने परिवार के लिए स्वास्थ्य की कामना की। तेजलाव क्षेत्र में स्थित शीतला माता मंदिर पर आयोजित मेले में चौधरी समाज की गैर,कालबेलियों एवं गिरासियों के नृत्य,चौधरी एवं घांची महिलाओं के लूम्हर व कुम्हार समाज महिलाओं के बैठ कर किए गए नृत्य ने लोक संस्कृति का नजारा खड़ा कर दिया। ग्राम पंचायत ने सर्वश्रेष्ठ गैर के रूप में चौधरी समाज गैर दल को 501 राशी,गिरासियां समाज गैर दल एवं कालबेलिया चंग नृत्य दल को 401-401 व महिला लूम्हर दलों को 250-250 राशी का नकद पुरूस्कार दिया गया। इस दौरान सरपंच नेनाराम चौधरी द्वारा निर्मित करावएं गए बरामदे का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़,अम्बामाता ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़,पूर्व सरपंच मोतीलाल चौधरी,जोधसिंह,ग्रुप सचिव घीसाराम चौधरी सहित जनप्रतिनिधि,साधु-संत व मेलार्थी मौजूद थे।
मेले के दौरान ग्राम पंचायत ने तेजलाव बावड़ी के सामने पहाड़ी पर मिट्टी के पात्र पर बंदूक से निशाना साधने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें एक के बाद एक दस निशानेबाजों ने अपना हाथ आजमाया। लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। निराश होकर लोगों ने पत्थरों से मिट्टी के पात्र को निशाना बना ड़ाला।
इसी के साथ भरी दोपहरी में मेला जूलुस में तब्दील होकर बस स्टेंड पहूंचा। जहां एक बार फिर मेला आयोजित हुआ। यहां सजी दुकानों व ठेलों पर लोगों ने खरीद फरोख्त करने व खाने-पिने की चीजों का लुत्फ उठाया। इस दौरान लगे झूलों ने बच्चों व किशोरों को काफी आकर्षित किया। यहां से गैर दल पुलिस थाना,वन विभाग व पटवार घर पहूंचा और नेग वसूला।
इधर,मेघवाल समाज के लोगों ने तेजलाव क्षेत्र में अपने मंदिर पर शीतला माता की पूजा अर्चना की और समाज के विषय में चर्चा की। मेले की वजह से कुछ विद्यालयों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया। लेकिन अधिकांश विद्यालय चलने के बावजूद छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नगण्य रहीं। मेले के दिन ठंडा भोजन ही ग्रहण की मान्यता ने विद्यालयों में मीड-डे मिल पकाने को लेकर असमंजस पैदा किया।

Wednesday, March 18, 2009

सुमेर झूंपी का आठवां सालाना उर्स 21 को

देसूरी,18 मार्च। निकटवर्ती सुमेर झुंपी पर सूफी संत दादा साहब उमर खानजी का आठवां उर्स शनिवार को आयोजित होगा। इस अवसर पर नवनिर्मित बुलंद दरवाजे का उद्घाटन भी किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार उर्स के दिन सुबह गांथी ग्राम से चादर यात्रा झुंपी तक पहूंचेगी। इसी के साथ मंडप प्रवेश व महाप्रसादी का आयोजन होगा। इस दौरान बुलंद दरवाजे का उद्घाटन किया जाएगा। रात्रि दस बजे आयोजित उर्स में जानेमाने कव्वाल कव्वालीयां प्रस्तुत करेगें। इस उर्स में भाग लेने के लिए देश भर से हिंदू व मुस्लिम वर्ग जायरीन पहूंचेगें।

सेवादल कार्यकारिणी का गठन

देसूरी,18 मार्च। यहां कांग्रेस सेवादल नगर इकाई के के नवनियुक्त मुख्य संगठक दिलीप मेवाड़ा ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया हैं।
मेवाड़ा ने हजारीलाल भील,जीवाराम मीणा,माणकलाल मीणा,भरतकुमार घांची एवं श्रीमती चैनीबाई भील को संगठक औरमांगीलाल भील,भंवरलाल मेघवाल,श्रीमती कन्याबाई लौहार,रतनलाल भील,रमेश कुम्हार एवं महेन्द्र कुम्हार को संगठक मंत्री नियुक्त किया हैं।

Tuesday, March 17, 2009

विस्फोटक सामग्री के साथ एक गिरफ्तार

देसूरी,17 मार्च। पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ एक जने को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सहायक निरीक्षक पूनमसिंह ने मय जाप्ता दूदापुरा निवासी रमेशनाथ पुत्र सोनानाथ के कब्जे से अवैध विस्फोटक सामग्री आठ टोटे व आठ टोपीयां बरामद की और बिना अनुज्ञा अपने कब्जे में विस्फोटक सामग्री रखने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया।

मतदाताओं ने समझी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान प्रक्रिया

देसूरी,17 मार्च। कस्बे में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन द्वारा मतदाताओं को उसकी प्रक्रिया की जानकारी दी गई। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बाली के निर्देशानुसार कस्बें के भाग सं. 48 के बूथ लेवल ऑफीसर नरेन्द्र कुमार बोस ने सोमवार व मंगलवार को कुम्हारों का बास,पंचायत भवन,कुमावतों का चौरा,पटवार घर,गोदानीयों का बास,नाहरों का बास,रामदेव मंदिर इत्यादि स्थानों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन किया और आम मतदाताओं को इस मशीन की कार्यप्रणाली एवं मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया।

Monday, March 16, 2009

प्रदेश युवक कांग्रेस पवन गोदारा का स्वागत

देसूरी,16 मार्च। प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष पवन गोदारा के कस्बें से होकर गुजरने पर स्थानीय कांग्रेसजनों ने ढ़ोल-बाजे के साथ स्वागत किया। सोमवार को गोदारा चारभुजा से होकर सादड़ी की तरफ जा रहे थें। इसकी सूचना मिलते ही यहां बस स्टेण्ड पर कांगे्रसजन एकत्र हो गए। गोदारा के पहूॅँचते ही ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा के नेतृत्व में ढ़ोल-बाजे के साथ उन्हें मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष सोहन गौड़,चंद्रशेखर मेवाड़ा,जिला सचिव तेजाराम आदिवाल,ब्लॉक कांग्रेस सचिव मीठालाल सैन,अजा विभाग अध्यक्ष मांगीलाल सरगरा,नगर युवक आबिद मो.,कार्यकर्ता मुकेश आदिवाल,अशोक जैन सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे।

नीपल में आगजनी से दो ट्रॉली जला

देसूरी ,16 मार्च। थानान्तर्गत नीपल ग्राम में आगजनी से दो ट्रॉली चारा स्वाहा हो गया। बाद में पुलिस व ग्रामीणों की मदद से इस पर काबू पाया जा सका।
पुलिस के अनुसार नीपल निवासी कानाराम पुत्र दौलाजी जणवा चौधरी के घर की पोल में दो ट्रॉली व एक ट्रॉली खाखला रखा हुआ था। जिसमें सोमवार को अचानक लग गई। ग्रामीणों ने इसकी इत्तला पुलिस को दी। जिसके बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से इस पर काबू पा लिया। इस घटना में कृषक का दो ट्रॉली चारा जल गया।

रंगपंचमी पर महिलाओं ने की पुरूषों की धुनाई

देसूरी,16 मार्च। अक्सर महिलाओं को घरेलु हिंसा की शिकायतें करते देखा-सुना जाता हैं। लेकिन निकटवर्ती काणा ग्राम में रंगपंचमी के दिन महिलाओं को पुरूषों की धुनाई करने का मौका मिल जाता हैं। इस दृश्य को देखने रविवार को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
काणा ग्राम में आयोजित इस अनोखी गैर में सम्मिलित होने के लिए ग्रामीण महिला-पुरूष चौक में एकत्र हुए। सांय पांच बजे शिवालय के सामने महिलाएं दोनों तरफ कतारबद्ध खड़ी हो गई और आक की ड़ालीयों से उसके बीच से गुजरने वाले पुरूषों की एक-एक कर पिटाई करती रहती हैं। पुरूष को मंदिर की देहरी पर लटकी नारियल की कटी कटोरियों लेकर लौटने तक यह सिलसिला चलता रहता हैं। ग्रामीण बताते हैं कि यह उत्सव मनाने की परंपरा बरसों से चली आ रही हैं।

Sunday, March 15, 2009

दर्जी,नाई,सेवक व ब्राह्मण समाज के लोगों ने नवजात बालकों को ढूंढा

देसूरी,15 मार्च। यहां रंगपचमी के अवसर पर दर्जी,नाई,सेवक व ब्राह्मण समाज के लोगों ने नवजात बालकों को ढूंढने की रस्म की। इसके लिए जत्थे के रूप में गीत गाते हुए ये लोग कस्बे के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए गंतव्य को लौटें।
दोपहर को लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू हुए ये लोग सादों का बास,कालका माता मंदिर,ब्रह्मपुरी,पुरानी कचहरी,ऊपरला बाजार,कुम्हारों का चौड़ा,नाल का दरवाजा,नाईयों का बास होते हुए सांय को गंतव्य को लौट आए। इस दौरान ये लोग ढ़ोलक व मजीरों पर होली के गीत गाते हुए चल रहे थे। ढूढऩे के दौरान इन पर जगह-जगह रंग भी ड़ाला जाता रहा। लौटने के बाद इन लोगों ने भैरूजी मंदिर के आगे भजन प्रस्तुत किया और प्रसाद वितरण के बाद विसर्जित हो गए।
बताते हैं कि कस्बे में पहले रंगपंचमी के दिन ही रंग खेलने का रिवाज था। लेकिन प्रवासी बंधुओं के पुन: परदेस रवाना होने की जल्दी में होली के अगले रोज धुलंडी को ही रंग खेलने की परंपरा कायम कर दी। लेकिन दर्जी,नाई,सेवक व ब्राह्मण समाज के लोगों इसे कायम रखा। यद्यपि मुख्य होली के अगले रोज ही बालकों को ढूंढ लिया जाता हैं। कस्बे के शेष दूरस्थ इलाकों के बालकों को रंगमपंचमी के दिन ढूंढ लिया जाता हैं। इधर,सादड़ी कस्बे में रंगपंचमी के अवसर पर लोगों ने जमकर रंग खेला। सादड़ी में धुलंडी के दिन रंग नहीं खेला जाता हैं।

देसूरी में शीतला माता मेला गुरूवार को

देसूरी,15 मार्च। कस्बे में शीतला माता मेला गुरूवार को आयोजित होगा। आयोजकों के अनुसार कस्बे के तेजलाव इलाके में इस दिन आयोजित होने वाले शीतला माता मेले में सभी जातियों की गैरदल नृत्य करेगें। इस अवसर पर पहाड़ी पर एक मिट्टी पात्र को रखकर उसपर बन्दूक से निशाना साधने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सवेरे यह मेला तेजलाव में आयोजित होने के बाद दोपहर को बस स्टेण्ड पहूंच जाएगा। सांय को फूलकी निम्बड़ी चौक में गैर आयोजित होगी। इस मेले की पूर्व संध्या पर लोग बासोड़ा भोजन बनाएगें और अगले दिन शीतलामाता को भोग लगाकर पूजा अर्चना करेगें। मेले के दिन माता के प्रति आस्था जताने के लिए कस्बे भर में चुल्हें नहीं जलेगें।

पंद्रह विधवाओं को हाथ लॉरी व नकद राशि दी

छह विकलांगों को तिपहिया साईकल भेंट की
देसूरी,14 मार्च।
शनिधाम ट्रस्ट ने पंद्रह विधवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्हें एक-एक हाथ लॉरी व उससे व्यवसाय चलाने के लिए पांच-पांच हजार की नकद राशि मुहैया कराई हैं। इसी के साथ छह विकलांग जनों को तिपहिया साईकल भेंट की हैं।
गत दिनों दाती पं. मदन राजस्थानी ने यहां शनिधाम ट्रस्ट के प्रस्तावित निर्माण कार्यो के लिए आयोजित भूमि पूजन एवं प्रवचन के दौरान विधवाओं व विकलांग जनों के लिए अपनी इस महत्ती योजना की घोषणा की थी। इसके ठिक एक माह बाद उसे क्रियान्वित भी कर दिया।
यहां गुरू लाल भेग नवल आश्रम में शनिवार को आयोजित एक सादे कार्यक्रम में तहसीलदार हिम्मताराम मेहरा,सी.आई.नरेन्द्रसिंह शेखावत,ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश राठौड़,प्रधानाचार्य पुखराज सोलंकी,पूर्व सरपंच मोतीलाल चौधरी इत्यादि की मौजूदगी में पं. राजस्थानी के प्रमुख शिष्य महंत लाल महाराज राजस्थानी ने देसूरी निवासी जमनादेवी पत्नी खेताराम,श्रीमती सुखीदेवी पत्नी भीखाराम, श्रीमती मनभरीदेवी पत्नी अमृतलाल,श्रीमती देवीबाई पत्नी ड़ोवाराम,श्रीमती गजरादेवी पत्नी छोगाराम,देसूरी निवासी श्रीमती जायदा पत्नी कासम खां,श्रीमती दिवली पत्नी धर्माराम, सिन्दरली निवासी श्रीमती बबली पत्नी नेमाराम,करणवा निवासी लीला पत्नी अम्बालाल,आना निवासी श्रीमती विद्या पत्नी नारायणलाल,ढ़ालोप निवासी श्रीमती सायरी पत्नी बालाराम,नाड़ोल निवासी श्रीमती कन्यादेवी पत्नी पेमाराम,सांरगवास निवासी श्रीमती चम्पादेवी पत्नी नारायणलाल,काणा निवासी श्रीमती पिस्ता पत्नी खरताराम व गुड़ा भोपसिंह निवासी श्रीमती वरजूबाई पत्नी तेजाराम को एक-एक हाथ लॉरी व प्रत्येक को पांच-पांच हजार की नकद राशी भेंट की।
इसी तरह से सिन्दरली निवासी जसाराम पुत्र मालाराम मेघवाल,बिजापुर निवासी मनरूपराम पुत्र पदमाराम मीणा,घाणेराव निवासी लादाराम पुत्र नेतीराम राईका,मगरतलाव निवासी रमेशकुमार पुत्र भगाराम भील,घाणेराव निवासी सायरी पत्नी गंगाराम कुम्हार व कालूराम को तिपहिया साईकिल भेंट की। इस दौरान शिक्षक जयसिंह राठौड़,हितेश रामावत,लाल सेना अध्यक्ष नेनाराम प्रजापत,अधिवक्ता प्रवीणकुमार,समाजसेवी थानाराम वाघेला,सोहन मीणा,मुकेश वाघेला,चंपालाल सोलंकी,नारायणलाल,कूपाराम मेघवाल,चेलाराम सहित कई लोग मौजूद थे।

शांति भंग के आरोप में एक गिरफ्तार

देसूरी,14 मार्च। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक जने को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार मगरतलाव निवासी दीपाराम पुत्र तेजाराम भील यहां बस स्टेण्ड पर शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था। इत्तला मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहूंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Friday, March 13, 2009

बायोसा मंदिर पर गैर मेला संपन्न

देसूरी,13 मार्च। यहां बायोसा मंदिर पर गैर नृत्य मेला संपन्न हो गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कस्बेवासी पूजा-अर्चना करने पहूॅंचे। शुक्रवार सांय को संत कैलाशपुरीजी महाराज,लक्ष्मणदासजी महाराज,मोहनपुरीजी महाराज व मंदिर के पुजारी बाबूलालजी सैन के सानिध्य में आयोजित इस मेले में सभी जाति-वर्ग के लोगों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। इस दौरान वहां लगे झूलों का बच्चों ने लुत्फ उठाया। गैर मेला रात ढ़लने तक चलता रहा। इससे पूर्व गुरूवार को सिरवी समाज की वड़ेर पर गैर नृत्य संपन्न हुआ।

Thursday, March 12, 2009

वाहन दुर्घटना में एक घायल

देसूरी,12 मार्च। यहां चारभुजा थानान्तर्गत देसूरी नाल में जीप-इनोवा भिंडत में जीप चालक घायल हो गया। इस दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
सूत्रों के अनुसार गुरूवार सांय देसूरी नाल में झीलवाड़ा के निकट राड़ोजी मंदिर से गुजरती सडक़ पर चारभुजा से आ रही जीप व देसूरी की तरफ से आ रही इनोवा कार टकरा गई। इस वाहन में जीप चालक देसूरी निवासी फारूक पुत्र सराजू भाई घायल हो गया। दुर्घटना में जीप का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इनोवा कार का टायर फट गया। इस टक्कर के बाद जीप पिल्लर से टकराकर थम गई और चालक खाई में गिर गया। बाद में अन्य वाहन चालक घायल को लेकर देसूरी के राजकीय अस्पताल लेकर पहूॅँचे।

इंसानियत के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगें

गहलोत को बसपा प्रत्याशी के रूप में संकेत मिला
देसूरी,12 मार्च। बसपा के जिला प्रभारी महेन्द्रसिंह गहलोत ने कहा कि वे इंसानियत के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगें। उन्होंने बताया कि बसपा उन्हें पाली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने का स्पष्ठ संकेत दे चुकी हैं।
गहलोत गुरूवार को कस्बे में बसपा कार्यकर्ताओं से बातचित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब परमात्मा ने इंसान का लहू लाल व मातृशक्ति के दूध को सफेद बनाया हैं,तो जाति व धर्म पर बांटने वाली भाजपा व कांग्रेस कौन होती हैं। उन्होंने कहा बसपा बहन मायावती की सोशल इंजनियरिंग की अवधारणा के अनुरूप सभी जाति,धर्म एवं वर्ग की खाई को मिटाकर ईश्वर की रचना के अनुरूप एक आदर्श समाज बनाएगी।
इससे पूर्व गहलोत के कस्बे में पहूॅंचने पर विधानसभा चुनाव मेंं बसपा प्रत्याशी रहे जगदीश चौधरी,विधानसभा क्षेत्र प्रभारी कैप्टन मेघाराम सुमन,कार्यकर्ता रेवतसिंह भाटी,रमेश चौधरी,विनोद सुमन,वजाराम चौधरी,मगाराम चौधरी,सोहन जणवा,कल्याणसिंह राजपुरोहित,मूलाराम माली,उदाराम घांची,नेनाराम सिलोड़ा,टेकाराम चौधरी इत्यादि स्थानीय बसपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान गहलोत के साथ सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी दामोदरलाल दाधीच व कृपाराम मौजूद थे।

आगजनी के बाद मुवायना किया

देसूरी,12 मार्च। क्षेत्र के कोटड़ी ग्राम में एक जनप्रतिनिधि के बाड़े में आगजनी की वारदात के बाद गुरूवार सवेरे तहसीलदार ने मौका मुवायना किया।
घटना के अनुसार कोटड़ी ग्राम में पंचायत समिति सदस्य श्रीमती कन्या रैबारी के बाड़े में अज्ञात लोगों ने बुधवार रात को आग लगा दी थी। जिससे बाड़ जल गई। घटना की इत्तला मिलने के बाद तहसीलदार हिम्मताराम मेहरा ने घटनास्थल का मुवायना किया और वहां मौजूद पटवारी को आग से हुई क्षति का आकलन करने के निर्देश दिए।

बारात में नाचे दुल्हों के घोड़े


देसूरी,12 मार्च। यहां केरली बास में गुरूवार सवेरे एक आई बारात ने जोरदार समां बांधा। मेवाड़ा क्षेत्र से कुमावत समाज की आयी इस बारात में कुल चार दुल्हें थें और चारों अपने साथ पांरगत घोड़े व बाजे लेकर आए थे। नासिक बैंड पर घोड़े जमकर नाचे और इन पर दुल्हें के पिछे खड़े होकर बालक भी नाचे। बारात जिधर से गुजरी। इस दृश्य को देखने के लिए लोगों का हुजूम खड़ा हो गया। यह अपने तरिके की पहली बारात थी।

धुलण्डी पर जमकर ड़ाला एक-दूसरे पर रंग

नवजात बालकों को ढूंढा
देसूरी,11 मार्च।
कस्बे में धुलण्डी के अवसर पर लोगों ने जमकर एक-दूसरे पर रंग ड़ाला। इसी के साथ नवजात बालकों को ढूंढा गया।
बुधवार को सूरज निकलते ही एक-दूसरे पर रंग ड़ालने व पोतने का सिलसिला शुरू हो गया था। इसके चलते हुड़दग भी मचता रहा। जब भी किसी को दबोच कर रंग ड़ाला जाता। किशोर व युवा शोर मचाकर खुशी का इजहार करते। धुलण्डी पर यातायात भी प्रभावित रहा और जो वाहन गुजर रहे थे। उनके चालक रंग ड़ाले जाने से बचने की कोशीश में लगे रहे। इसी दिन दोपहर व शाम को लोगों ने अपने-अपने जाति-समाज के नवजात बालकों के घर जाकर उन्हें ढूंढने की रस्म की। इधर,दिन भर देसूरी पुलिस चौकस रही और कई दफा गश्त की।

Tuesday, March 10, 2009

ढ़ोल-थाली बजाकर किया होलिका दहन

देसूरी,10 मार्च। कस्बे में मंगलवार को कई स्थानों पर होलिका दहन किया गया। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में कस्बेवासी उमड़ पड़े। इस दौरान नवजात बालकों को उनके परिजनों ने जलती होली की परिक्रमा करवाई।
कस्बे में मुख्य होली बस स्टेड़ स्थित रा.उ.प्रा.वि. के प्रवेश द्वार पर दहन की गई। इससे पूर्व मुर्हत के अनुसार रात सवा नौ बजे सरपंच नेनाराम चौधरी व उपसरपंच टेकाराम प्रजापत के सा होली का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नारियल की ज्योत जलाकर पूजन किया और ढ़ोल-थाली की गूंज के साथ होली का दहन कर लिया।
इसी के साथ साढ़े नौ से पौने दस बजे के बीच वडेर,मेघवालों का बास,कचहरी के बाहर,मीराबांई चबूतरा,जंगलात चौकी,मीणों का मौहल्ला,नाल का दरवाजा चारभुजा मंदिर,लक्ष्मीनारायण मंदिर सहित कई स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ होली जलाई गई। होली के अवसर पर महिलाएं गीत गाते हुए नवजात बालकों को सजाधजा कर होलिका दहन स्थल पर पहूूॅंची। बाद में उनके परिजनों ने गोद में उठाकर बालकों से होली की परिक्रमा करवाई।

ईद मीलादुन्नबी पर जूलुस निकाला

देसूरी,10 मार्च। पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के 1482 वां जन्मदिन कस्बे में अकीदत एवं एहतराम के साथ मनाया गया।
कस्बे में सुबह मौलाना अय्यूब अशरफी की अगुवाई में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में डीजे साउण्ड के साथ बैनर थामें बच्चे चल रहे थे। साथ में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के महिला-पुरूष थे। पिछे वाहनों की कतारे थी। सभी पर हरे झंडे लहरा रहे थे। राठेलाव चौराहे,अस्पताल,बाजार,बस स्टेण्ड,दरगाह होते हुए जुलूस गंतव्य को लौट गया। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरो पर हरे झंडे फहराए व रात को दरवाजों व मुण्डेर पर दीपमाला रोशन की।

गोडवाड महोत्सव आयोजन की तैयारियां जोरशोर से

देसूरी,10 मार्च। गोडवाड महोत्सव आयोजन की तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी गई है। जिले में 26 मार्च से सोनाणा खेतलाजी में तीन दिवसीय गोडवाड महोत्सव शुरू होगा। जिला कलेक्टर डॉ.पृथ्वीराज ने बताया कि जिले की संस्कृति, परम्परा एवं तीज त्यौहारों से देशी एवं विदेशी पर्यटकों को रूबरू कराने के लिये आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है। गोडवाड महोत्सव समिति द्वारा जिलास्तरीय आलेख एवं फोटो प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया हैं। जिला कलेक्टर डा0 पृथ्वीराज के अनुसार लेखकों से समृद्ध संस्कृति एवं गौरवशाली इतिहास का वारिस है गोडवाड, ऐसा हो गोडवाड महोत्सव, मन मोहक हैं गोडवाड के पर्यटन स्थल, एवं धार्मिक पर्यटन का पथ गोडवाड तथा अंग्रेजी में गोडवाड -द मेल्टिंग पाइंट आफ कल्चर, हिस्ट्री, इकोलोजी व जियोग्राफी विषय पर आलेख आंमन्त्रित किये गये हैं। उक्त आलेख एवं गोडवाड़ के पर्यटन स्थलों की 10 गुणा12 साईज की फोटो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व्यक्ति सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में डाक द्वारा अथवा व्यक्तिश: 13 मार्च सांय 6 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में जमा करवा सकते हैं।

सोनाणा खेतलाजी मेले के अवसर पर गोडवाड महोत्सव आयोजित होगा
देसूरी,10 मार्च। जिले की संस्कृति, परम्परा,तीज-त्यौहारों से देशी एवं विदेशी पर्यटकों को रूबरू करवाने के लिये सांरगवास ग्राम में आयोजित होने वाले सोनाणा खेतलाजी मेले के अवसर पर गोडवाड महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
पिछले दिनों जिला कलेक्टर डॉ.पृथ्वीराज की अध्यक्षता में सांरगवास ग्राम स्थित सोनाणा खेतलाजी तीर्थधाम पर हुई बैठक में महोत्सव की शुरूआत 26 मार्च को ध्वजारोहण के साथ करने का निर्णय लिया गया। रात्रि में सोनाणा खेतलाजी में भजन संध्या आयोजित होगी। मुख्य समारोह में देशी व विेदशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर विचार किया गया। जिसमें खास तौर से साफा बंधन,घोड़ा दौेड़,अश्वनृत्य, घोडा श्रृंगार, ग्रामीण कबड्डी,मिस गोडवाड व मिस्टर गोडवाड प्रतियोगिता के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। 28 मार्च को जोधपुर संभाग सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों से आने वाली करीब डेढ सौ गेर नृत्य दलों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। महोत्सव में पुरस्कार वितरण भी होगा।
देशी व विदेशी पर्यटक इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले इसके लिये होटल व्यवसायीयों से भी चर्चा की गई। गौडवाड महोत्सव के लिये ब्रोशर व स्मारिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। पर्यटन विभाग की और से इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिये एवं पर्यटकों को महोत्सव की जानकारी देने के लिये पर्यटन विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये गये। सोनाणा खेतलाजी के मेले के अवसर पर 14 किलोमीटर की परिधि में निकलने वाले वरघोडा को और अधिक आकर्षक बनाने के लिये सुझाव आमंत्रित किये गये है। जिला कलेक्टर ने मेले स्थल का अवलोकन कर पर्यटको ंके बैठने एवं अन्य सुविधाओं के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी देसूरी की अध्यक्षता में गोडवाड महोत्सव समिति का गठन भी किया गया जिसमें प्रमुख रूप से सौनाणा खेतलाजी के अध्यक्ष, पंचायत समिति के प्रधान ,स्थानीय सरपंच इत्यादि सदस्य के रूप में रहेगें। बैठक में उपखण्ड अधिकारी मांगूसिंह, सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष, पर्यटक विभाग के सहायक निदेशक एवं स्थानीय होटल व्यवसायी भी उपस्थित थे।

Monday, March 09, 2009

विश्व महिला दिवस पर रैली व प्रतियोगिताओं का आयोजन

देसूरी,9 मार्च। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ीनगर के निर्देशानुसार यहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौधरा माता की ढ़ाणी में सोमवार को विश्व महिला दिवस मनाया गया। इस दौरान रैली व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रांरभ में मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखा अध्यक्ष अल्लारक खां पठान ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रधानाध्यापक अनवर हुसैन पठान व अध्यापक मांगीलाल सोलंकी के निर्देशन में आयोजित इस रैली में छात्र-छात्राएं हाथों में बैनर व तख्तीयां थामे चल रहे थे। रैली आसपास की बस्तीयों का फेरा लगाकर गंतव्य को लौट गई। इस दौरान आयोजित वार्ता में छात्र पारसमल प्रथम एवं नारायणलाल द्वितीय,निबंध प्रतियोगिता में सुश्री मंजूकुमारी प्रथम एवं कालूराम द्वितीय,भाषण प्रतियोगिता में सुश्री संगीता कुमारी प्रथम एवं सुश्री लीलाकुमारी द्वितीय,चित्रकला प्रतियोगिता में सुश्री लीलाकुमारी प्रथम एवं प्रकाशकुमार द्वितीय,समूहगान प्रतियोगिता में नारायणलाल प्रथम एवं सवाराम द्वितीय,पोस्टर प्रतियोगिता में पारसमल प्रथम एवं प्रकाशकुमार द्वितीय और प्रदर्शनी में सुश्री लीलाकुमारी प्रथम एवं कालूराम द्वितीय रहें। कार्यक्रम मेें एएनएम श्रीमती मेरी कुट्टी,आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा वैष्णव,पोषाहार सेविका श्रीमती मथराबाई गोस्वामी मौजूद थी। कार्यक्रम मेें आसपास की ढ़ाणीयों व बेरों के रहवासी लोगों ने भाग लिया।

सामुदायिक संपर्क समूह,नागरिक समिति एवं शांति समिति की संयुक्त बैठक संपन्न

देसूरी,9 मार्च। यहां सामुदायिक संपर्क समूह,नागरिक समिति एवं शांति समिति की एक संयुक्त बैठक थानाधिकारी नरेन्द्रसिंह शेखावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में होली,धुलण्डी एवं बारावफात पर्वो पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग देने की अपिल की गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस के कामकाज की सराहना की। महंत लाल महाराज,सरपंच नेनाराम चौधरी,उपसरपंच टेक ाराम प्रजापत,गोविन्दसिंह राठौड़,वाडऱ् पंच शंकरलाल सरगरा,आबिद मौहम्मद,सोनाणा के संदीपसिंह,नारलाई के उपसरपंच प्रभुदास वैष्णव,वाडऱ् पंच बाबूलाल,समाजसेवी चूनाराम मीणा मौजूद थे।

रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज

देसूरी,9 मार्च। पुलिस ने एक महिला की रिर्पोट पर एक दंपति के विरूद्ध रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया हैं।
पुलिस के अनुसार सोमवार को खोबा का गुड़ा निवासी श्रीमती सीता पत्नी जीवाराम मेघवाल ने प्रस्तुत रिर्पोट में बताया कि सुबह छोगाराम व उसकी पत्नी ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच प्रांरभ कर दी हैं।

भार्गव के निधन पर पूर्व मंत्री मेघवाल ने शोक जताया

देसूरी,9 मार्च। पूर्व राज्य मंत्री अचलाराम मेघवाल ने सांसद गिरधारीलाल भार्गव के निधन पर शोक जताते हुए इसे भाजपा व प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। तीन बार विधायक और छह बार सांसद रहे भार्गव का रविवार सुबह अहमदाबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
मेघवाल ने कहा कि भार्गव एक सच्चे जनप्रतिनिधि,नेक व ईमानदार व्यक्ति थे। उन्होंने बताया कि उनके साथ विधायक रहने के दौरान भार्गव का सादगीपूर्ण जीवन उन्हें हमेशा प्रभावित करता रहा। उन्होंने कहा कि वे जनता के दुख दर्द के प्रति सदैव चिन्तित रहने वाले वाले नेता थे।

Sunday, March 08, 2009

दूसरा दशक ने महिलाओं से जागरूकता बढ़ाने का आह्वान

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
देसूरी,8 मार्च। दूसरा दशक परियोजना की परियोजना निदेशक सुश्री रजनी शर्मा ने महिलाओं से जब तक महिलाओं से अपने हक व अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।
उन्होंने यह आह्वान निकटवर्ती घाणेराव कस्बे की गरासिया कॉलोनी में दशक परियोजना के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित महिला सम्मेलन में किया। उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं खुद जाग गई तो समाज की मुख्यधारा से जुडऩे से उसे कोई रोक नहीं पाएगा। इस अवसर पर पिण्डवाड़ा से आई हुई शोंपी बाई ने सभी महिलाओं को संगठित होकर अपनी समस्याओं का स्वयं हल खोजने का आह्वान किया। गरासिया कॉलोनी की कानीबाई, चम्पाबाई, माडपुर की चुन्नीबाई व तुलसी बाई आदि ने अपने स्वयं की जिन्दगी के उदाहरण देते हुए सशक्त होने की बात कही। सम्मेलन में ब्लॉक के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में पहूॅंची महिलाओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। महिलाओं ने इस अवसर पर नशामुक्ति पर चर्चा करते हुए अपने-अपने गांवों में शराब बन्दी लागू करने, सार्वजनिक स्थानों से शराब की दुकानें बन्द करवाने तथा अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए कदम उठाने का संकल्प लिया। कुछ महिलाओं ने स्वयं तम्बाकु का सेवन त्यागने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सुश्री प्रमिला, सुश्री निला, सुश्री शांति, सुश्री काली गरासिया आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Friday, March 06, 2009

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया

देसूरी,6 मार्च। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान की मांग की हैं।
उपशाखा अध्यक्ष अल्लारक खां पठान ने अलग-अलग अधिकारियों को लिखे गए पत्रों में बढ़ती गर्मी और इस दौरान अनेक विद्यालयों में पेयजल समस्या को देखते हुए विद्यालय समय प्रात: करने,पोषाहार योजना के खाली बारदान के निस्तारण के लिए संस्था प्रधान को मुक्त रखने व सर्वशिक्षा अभियान द्वारा विद्यालयों में गठित समिति के माध्यम से कराए निर्माण कार्यो का पूर्णता प्रमाण पत्र अविलम्ब जारी करने की मांग की गई। इसी के साथ बकाया चयनित वेतनमान प्रकरणों के निस्तारण के संबध में बी.ई.ई.ओ. से पत्राचार एवं वार्ता की गई। जिस पर उन्होंने मार्च माह में इन प्रकरणों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

Thursday, March 05, 2009

पाली सीट से पुष्प जैन उम्मीदवार

देसूरी,5 मार्च। भारतीय जनता पार्टी ने पाली लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर पुराने चेहरे को ही अपने उम्मीदवार के रूप में दोहराने का फैसला किया हैं।
गुरूवार को घोषित सूचि में पार्टी ने पुष्प जैन को उम्मीदवार घोषित कर लिया। जैन लगातार दो बार सांसद रहे और इस बार वे लगातारयह तीसरा चुनाव लडगें।
इसी तरह से जारी सूचि में जोधपुर-जसवंत विश्नोई,वाडमेर-मानवेन्द्र सिंह,बीकानेर-अर्जुन मेघवाल, जयपुर-गिरधारी लाल भार्गव,झालावाड- दुष्यंत सिंह,कोटा-श्याम शरण शर्मा,भीलवाडा-वीपी सिंह,नागौर-बिंदू चौधरी,करौली/धौलपुर-मनोज राजोरिया,गंगानगर-निहालचंद चुरू-रामसिंह कसवा को उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

शांति भंग के आरोप में एक गिरफ्तार

देसूरी,5 मार्च। यहां पुलिस ने बुधवार रात शांति भंग के आरोप में एक जने को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार कस्बे के डेढ़वान बांध क्षेत्र के निकट तलसाराम पुत्र जसाराम भील उत्पात मचा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहूॅँची और उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने पर पांबद कर जमानत पर छोड़ दिया।

कांग्रेस अजा विभाग ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति

देसूरी,5 मार्च। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष जोगाराम सोलंकी ने बाली,सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष व सांडेराव नगर अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। जबकि देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नाम की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।
विभाग के वरिष्ठ महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी जोराराम आदरा ने बताया की हिराराम पुनाडिय़ा को बाली ब्लॉक अध्यक्ष,रगाराम मेघवाल को सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष व खीमाराम राठौड़ को सांडेराव नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। इन अध्यक्षों को अपनी कार्यकारिणी गठित करने को कहा गया हैं।

Wednesday, March 04, 2009

यादवेन्द्र शर्मा चन्द्र के निधन पर शोक जताया

देसूरी,4 मार्च। देश के जाने माने साहित्यकार और कथाकार यादवेन्द्र शर्मा चन्द्र के निधन पर क्षेत्र के पत्रकार संगठनों ने शोक प्रकट किया हैं।
गोडवाड़ प्रेस कल्ब के अध्यक्ष दिनेश आदिवाल व पाली जिला देहात पत्रकार संघ देसूरी उपखंड संयोजक प्रमोदपाल सिंह ने यादवेन्द्र शर्मा चन्द्र के निधन को साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि उन्हें उनके चर्चित उपन्यास हजार घा़ेडों पर सवार पर के लिए सदैव याद किया जाएगा।

ब्लॉक अध्यक्ष के चयन की कवायद शुरू

अनुसूचित जाति विभाग के रिक्त ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए होगी रायशुमारी
देसूरी,4 मार्च।
यहां कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के रिक्त ब्लॉक अध्यक्ष पद पर योग्य एवं उर्जावान कार्यकर्ता के चयन के लिए कवायद शुरू हो गई हैं। इसके लिए विभाग के जिलाध्यक्ष जोगाराम सोलंकी ने कांग्रेसजनों की राय जानने के लिए ब्लॉक क्षेत्र में संपर्क प्रारंभ कर दिया हैं।
सोलंकी ने बताया कि पिछले दिनों निवर्तमान अध्यक्ष को जिला कार्यकारिणी में सम्मिलित करने के बाद यह पद रिक्त हो गया था। उन्होंने बताया कि अनुसूचित विभाग कांग्रेस का प्रमुख अग्रीम संगठन हैं। अनुसूचित जाति वर्ग हमेशा कांग्रेस की नीतियों में विश्वास करता रहा हैं। इसके चलते यह कांगे्रस का व्यापक जनाधार वाला वर्ग हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी की मंशा के अनुरूप इस विभाग को ग्राम एवं वाडऱ् स्तर पर सक्रिय करने जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों की राय के अनुरूप योग्य एवं सक्रिय व्यक्ति को इस पद का जिम्मा सौपा जाएगा। जिससे व्यापक जनाधार वाले वर्ग के अग्रिम संगठन को उचित नेतृत्व मिल सके।

Tuesday, March 03, 2009

दो भाईयों के विरूद्ध मामला दर्ज

देसूरी,3 मार्च। पुलिस ने इस्तगासे के जरिए दो भाईयों के विरूद्ध मामला दर्ज किया हैं। पुलिस के अनुसार नारलाई निवासी श्रीमती गैरीबाई पत्नी चुन्नीलाल सिरवी ने कानाराम व रामाराम के विरूद्ध रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच प्रांरभ की हैं।

थानाधिकारी देवड़ा को विदाई देने का सिलसिला जारी

देसूरी,3 मार्च। यहां से हाल ही में खिंवाड़ा स्थानान्तरित हुए थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा को विदाई देने का सिलसिला जारी हैं। मंगलवार को उन्हें पावटीया हिगंलाज माता मंदिर प्रांगण में मंदिर ट्रस्ट की ओर से विदाई दी गई।
इस अवसर पर देवड़ा ने कहा कि पुलिस के साथ जनसहयोग होता है। तभी अपराधों की रोकथाम में सफलता मिलती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें देसूरी थाना क्षेत्र के लोगो का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि वे इस मंदिर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर तहसीलदार हिम्मताराम मेहरा ने कहा कि देवड़ा ने इस मंदिर की बावड़ी का पुनरोद्वार करा कर पुनित कार्य किया हैं। वे उनके काम को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगें। सरपंच नेनाराम चौधरी व उपसरपंच ने देवड़ा के कार्यकाल एवं कार्यप्रणाली की सराहना की। इस दौरान देवड़ा,मेहरा,नए वृत्त निरीक्षक नरेन्द्रसिंह शेखावत व उपनिरीक्षक भंवरलाल चौधरी का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा,कांग्रेस के ब्लॉक सचिव मीठालाल सैन,कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अनिल माली,समाजसेवी मूलाराम माली,मांगीलाल बागोरिया,खेतरपाल गर्ग,रामदास वैष्णव,रतनलाल छिपा,जयकृष्ण वैष्णव,पप्पू माली सहित कई लोग व पुलिस स्टाफ् मौजूद रहें।

Monday, March 02, 2009

युवती ने आत्महत्या की

देसूरी,2 मार्च। थानान्तर्गत घाणेराव ग्राम में एक युवती ने पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार घाणेराव निवासी मनरूप पुत्र माधूजी लुहार ने प्रस्तुत रिर्पोट में बताया कि उनकी बाइस वर्षिय पौत्री अन्नू पुत्री प्रकाश लुहार ने दोपहर पश्चात मकान के ऊपर बने कमरें में पंखे से फंदा लगाया और अपनी ईंहलीला समाप्त कर ली। मृत युवती विवाहित थी और वर्तमान में वह अपने दादाजी के पास ही रह रही थीं। रिर्पोट के अनुसार पिछले कुछ माह से दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ था।
इत्तला मिलने पर पुलिस मौके पर पहूॅंची। पुलिस ने इस मामले में मर्ग रिर्पोट दर्ज की हैं।

शिव कल्याणकारी है - बी. के. शुचिता बहन

देसूरी, 2 मार्च। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सादड़ी स्थित राजयोग केन्द्र प्रभारी बी. के. शुचिता बहन ने कहा कि शिव का अर्थ है, कल्याणकारी,मंगलकारी अथवा शुभकारी। इसलिए शिव परमपिता परमात्मा ही का कत्र्तव्य वाचक नाम है और शिव रात्रि पर्व विकारोï से मुक्ति प्राप्त करने का यादगार पर्व है।
बहन सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा की ओर से भ्राता मांगीलाल सरगरा के निवास पर आयोजित शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने इस दौरान शिव ध्वज का महत्व बताया। बाद में बी.के.कविता बहन,बी.के. हेमलता बहन,भ्राता अनिल,गोपाल दवे,मोतीलाल कांग्रेचा सहित महिला-पुरूष मौजूद थे। बाद में प्रसाद के रूप में फल वितरित किए गए।

शिक्षा के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं-राणावत

देसूरी,2 मार्च। दूसरा दशक परियोजना के तत्वावधान में आयोजित चार माही किशोरी आवासीय शिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कहा कि शिक्षा के बिना राष्ट्र व समाज का विकास संभव नहीं हैं।
सोमवार को शंभू भारती आश्रम के निकट रैबारी समाज भवन मेें आयोजित इस कार्यक्रम में राणावत ने कहा कि आने वाले युग में केवल दो जातियां बची रहेगी। एक पढ़े-लिखों की,दूसरी अनपढ़ों की। इसलिए हर अभिभावक को अपने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने पर पूरा जोर देना होगा। कार्यक्रम को ब्लॉक प्रा.शि.अधिकारी डॉ.सौभाग्यसिंह राजावत व सरपंच नेनाराम चौधरी ने भी संबोधित किया। इस दौरान शिविर में अध्ययनरत किशोर-किशोरियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बाद में शिविरार्थी किशोर-किशोरियों को अंकतालिका,पुरूस्कार व दानदाता देवराज साकरिया के आर्थिक सहयोग से पोशाक वितरित की गई। कार्यक्रम में खिंवाड़ा थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा,अम्बामाता ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़, वाडऱ् पंच आबिद मो.,दूसरा दशक परियोजना के सहायक समन्वयक राजेन्द्र बोहरा,मदन सोलंकी,भरत कुमार,कल्याणसिंह,शिवसिंह,नरपतसिंह,दिनेश राव,कमलसिंह,ईश्वरसिंह,संदीप शर्मा,नीला वर्मा,नसरीन पठान,पूर्णिमा श्रीवास्तव,राजेशकुमार,रूपचंद,मीना चौहान,वालाराम इत्यादि सहित कई लोग मौजूद थें। बाद में परियोजना निदेशक रजनी शर्मा ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।

सी.आई. ने कार्यभार ग्रहण किया

देसूरी, 2 मार्च। यहां जैतारण से यहां स्थानान्तरित होकर आए सी.आई. नरेन्द्रसिंह शेखावत ने अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
यहां सी.आई पद सृजित होने के बाद इस पद पर शेखावत को पदस्थापित किया गया हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने स्टाफ् से थाना क्षेत्र में अपराधों की स्थिति व प्रकृति की जानकारी ली।

Sunday, March 01, 2009

पाठकों से बात

प्रिय पाठकों,
जब देसूरी न्यूज ब्लॉग की शुरूआत की गई थी। तब मुझे विश्वास ही नहीं था कि इसे सफलता पूर्वक संचालित कर पाऊंगा। लेकिन महज दो माह में कुल 151 समाचार पोस्ट हो गए और पता ही नहीं चला।
यह ब्लॉग शुरू करते वक्त किसी प्रकार की भूमिका नहीं लिखी गई थी। इसे सिधे ही खबर पोस्ट कर प्रारंभ कर दिया गया था।
लेकिन इस मौके पर मैं पाठकों को बताना चाहता हूॅं कि इस ब्लॉग का उद्देश्य मात्र देसूरी कस्बें व इससे बाहर देश-विदेश में बैठें प्रवासी लोगों को देसूरी की हलचल से अवगत कराना हैं। जिससे वे अपनी मिट्टी से जुड़े रहे और अपने आपकों स्थानीय गतिविधियों के बीच महसूस कर सके।
अब तक इस पर ताजातरीन समाचार ही पोस्ट किए जाते रहे हैं। लेकिन अब इस पर विविधता लाने के उद्देश्य से लेख,फीचर,संस्मरण,
रेखाचित्र,व्यंग्य,कविताएं,कार्टून इत्यादि भी सम्मिलित किए जाएगें। इसके लिए ब्लॉग देसूरी के समस्त लेखकों,कवियों,विचारकों,इतिहासकारों व कलाकारों को एक मंच उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटा हुआ हैं।
ब्लॉग को शुरू करने के दो माह की अवधि में कई लोगों ने अपनी टिप्पणीयां दी। उनका मै आभारी हॅूं। पाठकों का सहयोग एवं स्नेह यथावत रहेगा। इसी आशा के साथ। -प्रमोदपाल सिंह