देसूरी,10 मार्च। कस्बे में मंगलवार को कई स्थानों पर होलिका दहन किया गया। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में कस्बेवासी उमड़ पड़े। इस दौरान नवजात बालकों को उनके परिजनों ने जलती होली की परिक्रमा करवाई।
कस्बे में मुख्य होली बस स्टेड़ स्थित रा.उ.प्रा.वि. के प्रवेश द्वार पर दहन की गई। इससे पूर्व मुर्हत के अनुसार रात सवा नौ बजे सरपंच नेनाराम चौधरी व उपसरपंच टेकाराम प्रजापत के साथ होली का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नारियल की ज्योत जलाकर पूजन किया और ढ़ोल-थाली की गूंज के साथ होली का दहन कर लिया।
इसी के साथ साढ़े नौ से पौने दस बजे के बीच वडेर,मेघवालों का बास,कचहरी के बाहर,मीराबांई चबूतरा,जंगलात चौकी,मीणों का मौहल्ला,नाल का दरवाजा चारभुजा मंदिर,लक्ष्मीनारायण मंदिर सहित कई स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ होली जलाई गई। होली के अवसर पर महिलाएं गीत गाते हुए नवजात बालकों को सजाधजा कर होलिका दहन स्थल पर पहूूॅंची। बाद में उनके परिजनों ने गोद में उठाकर बालकों से होली की परिक्रमा करवाई।