देसूरी,30 मार्च। यहां सांसद के बारे आम जनता से सवाल पूछते हॉडिग़ टंगे हुए नजर आए हैं। हॉडिग़ की शुरूआत में सवाल खड़ा किया गया कि दस वर्षो से सांसद ने क्षेत्र के लिए क्या-क्या किया। इन हॉडिग़ को किसी अधिकार रक्षक मंच संस्था के नाम से जनहित में प्रसारित बताया गया हैं।
हॉर्डिग़ में पूछा गया कि सांसद क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में संसद में एक बार भी क्यों नहीं बोले। सांसद पर जनता के सुख-दुख में भागीदार रहने के बजाय उससे छलावा कर विदेश यात्राएं करने का आरोप मढ़ा गया हैं। सांसद कोष के दुरूपयोग पर भी उंगुली उठायी गई। इसी के साथ प्रदुषण समस्या व पेजलल संकट से निजात दिलाने में उनके प्रयास सामने नहीं आने और बेरोजगारो रोजगार दिलाने की दिशा में उद्योगों की स्थापना व उच्च तकनिकि शिक्षा के लिए उच्च शिक्षण संस्थान खुलवाने की दिशा में प्रयत्न नहीं करने को लेकर सवाल उठाए गए हैं। आखिर में लिखा गया कि बस,अब बहुत हो गया छलावा,जागरूक हो गया मतदाता। इस हॉडिग़ पर माथे पर हाथ रखे हुए एक ग्रामीण का फोटो भी छापा गया हैं।
अब तक अज्ञात रही संस्था द्वारा लगाए गए ये हॉडिग़ लोगों में चर्चा व आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।