प्रिय पाठकों,
जब देसूरी न्यूज ब्लॉग की शुरूआत की गई थी। तब मुझे विश्वास ही नहीं था कि इसे सफलता पूर्वक संचालित कर पाऊंगा। लेकिन महज दो माह में कुल 151 समाचार पोस्ट हो गए और पता ही नहीं चला।
यह ब्लॉग शुरू करते वक्त किसी प्रकार की भूमिका नहीं लिखी गई थी। इसे सिधे ही खबर पोस्ट कर प्रारंभ कर दिया गया था।
लेकिन इस मौके पर मैं पाठकों को बताना चाहता हूॅं कि इस ब्लॉग का उद्देश्य मात्र देसूरी कस्बें व इससे बाहर देश-विदेश में बैठें प्रवासी लोगों को देसूरी की हलचल से अवगत कराना हैं। जिससे वे अपनी मिट्टी से जुड़े रहे और अपने आपकों स्थानीय गतिविधियों के बीच महसूस कर सके।
अब तक इस पर ताजातरीन समाचार ही पोस्ट किए जाते रहे हैं। लेकिन अब इस पर विविधता लाने के उद्देश्य से लेख,फीचर,संस्मरण,रेखाचित्र,व्यंग्य,कविताएं,कार्टून इत्यादि भी सम्मिलित किए जाएगें। इसके लिए ब्लॉग देसूरी के समस्त लेखकों,कवियों,विचारकों,इतिहासकारों व कलाकारों को एक मंच उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटा हुआ हैं।
ब्लॉग को शुरू करने के दो माह की अवधि में कई लोगों ने अपनी टिप्पणीयां दी। उनका मै आभारी हॅूं। पाठकों का सहयोग एवं स्नेह यथावत रहेगा। इसी आशा के साथ। -प्रमोदपाल सिंह
Sunday, March 01, 2009
पाठकों से बात
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment