कस्बे में सांय छह बजकर पांच मिनट पर बूंदाबूदी के साथ बारिश हुई। इस
के बाद पांच मिनट तक ओले गिरे। ओले कस्बे के राठेलाव चौराहें पर गिरे। छह बजकर बीस मिनट पर यह बारिश थम गई। रात सवा सात बजे तेज बारिश हुई। बिजली व मेघगर्जना के साथ यह बारिश करीब आधे घंटे तक चलती रही। इस बारिश से परनाले चले और गली-मौहल्लों में पानी बहा। कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश की खबरें मिली हैं। बारिश की वजह से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई।
