Monday, March 02, 2009

शिक्षा के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं-राणावत

देसूरी,2 मार्च। दूसरा दशक परियोजना के तत्वावधान में आयोजित चार माही किशोरी आवासीय शिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कहा कि शिक्षा के बिना राष्ट्र व समाज का विकास संभव नहीं हैं।
सोमवार को शंभू भारती आश्रम के निकट रैबारी समाज भवन मेें आयोजित इस कार्यक्रम में राणावत ने कहा कि आने वाले युग में केवल दो जातियां बची रहेगी। एक पढ़े-लिखों की,दूसरी अनपढ़ों की। इसलिए हर अभिभावक को अपने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने पर पूरा जोर देना होगा। कार्यक्रम को ब्लॉक प्रा.शि.अधिकारी डॉ.सौभाग्यसिंह राजावत व सरपंच नेनाराम चौधरी ने भी संबोधित किया। इस दौरान शिविर में अध्ययनरत किशोर-किशोरियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बाद में शिविरार्थी किशोर-किशोरियों को अंकतालिका,पुरूस्कार व दानदाता देवराज साकरिया के आर्थिक सहयोग से पोशाक वितरित की गई। कार्यक्रम में खिंवाड़ा थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा,अम्बामाता ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़, वाडऱ् पंच आबिद मो.,दूसरा दशक परियोजना के सहायक समन्वयक राजेन्द्र बोहरा,मदन सोलंकी,भरत कुमार,कल्याणसिंह,शिवसिंह,नरपतसिंह,दिनेश राव,कमलसिंह,ईश्वरसिंह,संदीप शर्मा,नीला वर्मा,नसरीन पठान,पूर्णिमा श्रीवास्तव,राजेशकुमार,रूपचंद,मीना चौहान,वालाराम इत्यादि सहित कई लोग मौजूद थें। बाद में परियोजना निदेशक रजनी शर्मा ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment