देसूरी, 26 मार्च। पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख आस्था स्थल सोनाणा खेतलाजी में गुरूवार को जिला कलेक्टर डा0 पृथ्वीराज ने ध्वजारोहण कर प्रथम गोडवाड़ महोत्सव का शुभारम्भ किया।
जिले के पर्यटन स्थल, सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक परम्परा एवं रीति रिवाजों से देशी एवं विदेशी पर्यटकों को रूबरू करवाने के लिये यह तीन दिवसीय गोडवाड़ महोत्सव शुरू किया गया हैं। जिला कलेक्टर ने महोत्सव के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस महोत्सव का आज जो पोधा लगा हैं वो आने वाले समय में वटवृक्ष का रूप लेगा और यहां के पर्यटन स्थल देश विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगें ऐसी आशा हैं। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटकों को लुभाने के लिये संसाधनों की कोई कमी नही है। इस गोडवाड़ महोत्सव के माध्यम से इनमें एक रूपता लाने का प्रयास किया जा रहा हैं ताकि इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधा मिले और इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां विकसित हो। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस अवसर पर प्रकाशित गोडवाड़ का गौरव स्मारिका पुस्तिका पर्यटकोंं की जिज्ञासाओं को शान्त करेगी।जिला पुलिस अधीक्षक जी.एल. शर्मा ने गोडवाड महोत्सव को ऐतिहासिक शुरूआत बताते हुये कहा कि यह पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होने कहा कि जोधपुर से उदयपुर जाने वाले पर्यटक यहां रूककर इस क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का आनन्द लेगें। सोनाणा खेतलाजी के भक्तराज शान्तीलाल भंडारी ने कहा कि यह मन्दिर इस क्षेत्र की जनता की असीम श्रद्घा का केन्द्र हैं। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती हैं अत: गोडवाड़ महोत्सव अपने पुनित उद्वेश्य में सफल होगा। प्रारम्भ में जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर गोडवाड़ महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया तथा गोडवाड का गौरव स्मारिका का विमोचन किया। राजमाता कृष्णा कुमारी विद्यालय व जिनियस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।