देसूरी,3 मार्च। यहां से हाल ही में खिंवाड़ा स्थानान्तरित हुए थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा को विदाई देने का सिलसिला जारी हैं। मंगलवार को उन्हें पावटीया हिगंलाज माता मंदिर प्रांगण में मंदिर ट्रस्ट की ओर से विदाई दी गई।
इस अवसर पर देवड़ा ने कहा कि पुलिस के साथ जनसहयोग होता है। तभी अपराधों की रोकथाम में सफलता मिलती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें देसूरी थाना क्षेत्र के लोगो का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि वे इस मंदिर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर तहसीलदार हिम्मताराम मेहरा ने कहा कि देवड़ा ने इस मंदिर की बावड़ी का पुनरोद्वार करा कर पुनित कार्य किया हैं। वे उनके काम को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगें। सरपंच नेनाराम चौधरी व उपसरपंच ने देवड़ा के कार्यकाल एवं कार्यप्रणाली की सराहना की। इस दौरान देवड़ा,मेहरा,नए वृत्त निरीक्षक नरेन्द्रसिंह शेखावत व उपनिरीक्षक भंवरलाल चौधरी का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा,कांग्रेस के ब्लॉक सचिव मीठालाल सैन,कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अनिल माली,समाजसेवी मूलाराम माली,मांगीलाल बागोरिया,खेतरपाल गर्ग,रामदास वैष्णव,रतनलाल छिपा,जयकृष्ण वैष्णव,पप्पू माली सहित कई लोग व पुलिस स्टाफ् मौजूद रहें।
Tuesday, March 03, 2009
थानाधिकारी देवड़ा को विदाई देने का सिलसिला जारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment