देसूरी,27 मार्च। यहां गुरू लाल भेग नवल आश्रम में शुक्रवार को द्वादश ज्योर्तिलिंग की स्थापना की गई। इस अवसर पर आश्रम को विशेष रूप से सजाया गया था।
संत मदन राजस्थानी के प्रेरणा से महंत लाल महाराज के निर्देशानुसार रूद्राक्ष वृक्ष तले शिल्पकार तरूण सोमपुरा के आर्थिक सहयोग से निर्मित चबूतरे पर पंडित रविशंकर ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण,ूमंगलाचरण व पूजा,अर्चना एवं अभिषेक के साथ की। समाजसेवी नरेश ओझा,ट्रस्ट अध्यक्ष टेकाराम प्रजापत,रतन जणवा,जयसिंह,बस्तीमल सोनल,राज चौहान,चिमनाराम मारू,प्रेम कण्डारा,मांगीलाल सैन,हस्तुबाई,नारायणलाल,गिरधारीलाल,सुमित्रा हंस,कूपाराम,भवानीसिंह,वोराराम मीणा,मुकेश चौधरी,भंवरलाल लौहार,भाणाराम कण्डारा,मदन ,हुकूम टेलर,रवि,लालाराम,जगदीश टॉक,आश्रम सहयोगी मुकेश वाघेला,थानाराम वाघेला सहित सहित कई महिला-पुरूष मौजूद थे।
संत मदन राजस्थानी के प्रेरणा से महंत लाल महाराज के निर्देशानुसार रूद्राक्ष वृक्ष तले शिल्पकार तरूण सोमपुरा के आर्थिक सहयोग से निर्मित चबूतरे पर पंडित रविशंकर ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण,ूमंगलाचरण व पूजा,अर्चना एवं अभिषेक के साथ की। समाजसेवी नरेश ओझा,ट्रस्ट अध्यक्ष टेकाराम प्रजापत,रतन जणवा,जयसिंह,बस्तीमल सोनल,राज चौहान,चिमनाराम मारू,प्रेम कण्डारा,मांगीलाल सैन,हस्तुबाई,नारायणलाल,गिरधारीलाल,सुमित्रा हंस,कूपाराम,भवानीसिंह,वोराराम मीणा,मुकेश चौधरी,भंवरलाल लौहार,भाणाराम कण्डारा,मदन ,हुकूम टेलर,रवि,लालाराम,जगदीश टॉक,आश्रम सहयोगी मुकेश वाघेला,थानाराम वाघेला सहित सहित कई महिला-पुरूष मौजूद थे।