
कस्बे में सुबह मौलाना अय्यूब अशरफी की अगुवाई में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में डीजे साउण्ड के साथ बैनर थामें बच्चे चल रहे थे। साथ में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के महिला-पुरूष थे। पिछे वाहनों की कतारे थी। सभी पर हरे झंडे लहरा रहे थे। राठेलाव चौराहे,अस्पताल,बाजार,बस स्टेण्ड,दरगाह होते हुए जुलूस गंतव्य को लौट गया। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरो पर हरे झंडे फहराए व रात को दरवाजों व मुण्डेर पर दीपमाला रोशन की।