बाली का घोडा राजू प्रथम रहा
देसूरी,27 मार्च। पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख आराध्य स्थल सोनाणा खेतलाजी में चल रहे गोडवाड़ महोत्सव के दूसरे दिन घुड़सवारी प्रतियोगिता के साथ सोनाणा खेतलाजी का वरघोडा निकाला गया।
सोनाणा खेतलाजी मन्दिर परिसर सांरगवास में प्रात: मुख्य आरती के पश्चात वरघोडा शुरू हुअ। जो सांरगवास सोनाणा खेतलाजी मन्दिर से शुरू होकर जूनीधाम, सोभावास, आना होते हुए कुल 14 किलोमीटर की दूरी तय कर पुन: गंतव्य को लौट आया। गाजे बाजे एवं मंगल गीतों के साथ निकले इस वरघोड़े में हाथी, घोडे, नोपत, बैण्ड, नासिक के ढोल, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहें थे।
सोनाणा खेतलाजी तीर्थ स्थल परिसर में घुडदौड प्रतियोगिता आयोजित की गई। हजारों ग्रामीणों के साथ विदेशी पर्यटकों ने भी इसका लुत्फ उठाया। पांच सौ मीटर की घुडदौड में बाली का घोडा राजू प्रथम रहा जिस पर सवारी महेन्द्र ने की। द्वितीय स्थान पर एलानी के गणपतसिंह द्वारा सवारी किया गया घोडा करण तथा तृतीय स्थान पर नारलाई के दलपतसिंह द्वारा सवारी किया गया घोडा अभिमन्यु रहा। घुडसवारी कोशल प्रतियोगिता में एलानी के चम्पालाल प्रथम, बिरामी के गजेन्द्रसिंह द्वितीय तथा बाली के महेन्द्र कुमार तृतीय स्थान पर रहे। झांसी की रानी घुड दौड प्रतियोगिता में नारलाई के दलपतसिंह प्रथम, बाली के महेन्द्र कुमार द्वितीय तथा एलानी के भगवतसिंह तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, उपखण्ड अधिकारी मांगूसिंह चौहान, उप अधीक्षक पुलिस मोहन लाल खिन्नीवाल सहित कई स्थानीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।