देसूरी,12 मार्च। बसपा के जिला प्रभारी महेन्द्रसिंह गहलोत ने कहा कि वे इंसानियत के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगें। उन्होंने बताया कि बसपा उन्हें पाली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने का स्पष्ठ संकेत दे चुकी हैं।
गहलोत गुरूवार को कस्बे में बसपा कार्यकर्ताओं से बातचित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब परमात्मा ने इंसान का लहू लाल व मातृशक्ति के दूध को सफेद बनाया हैं,तो जाति व धर्म पर बांटने वाली भाजपा व कांग्रेस कौन होती हैं। उन्होंने कहा बसपा बहन मायावती की सोशल इंजनियरिंग की अवधारणा के अनुरूप सभी जाति,धर्म एवं वर्ग की खाई को मिटाकर ईश्वर की रचना के अनुरूप एक आदर्श समाज बनाएगी।
इससे पूर्व गहलोत के कस्बे में पहूॅंचने पर विधानसभा चुनाव मेंं बसपा प्रत्याशी रहे जगदीश चौधरी,विधानसभा क्षेत्र प्रभारी कैप्टन मेघाराम सुमन,कार्यकर्ता रेवतसिंह भाटी,रमेश चौधरी,विनोद सुमन,वजाराम चौधरी,मगाराम चौधरी,सोहन जणवा,कल्याणसिंह राजपुरोहित,मूलाराम माली,उदाराम घांची,नेनाराम सिलोड़ा,टेकाराम चौधरी इत्यादि स्थानीय बसपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान गहलोत के साथ सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी दामोदरलाल दाधीच व कृपाराम मौजूद थे।
गहलोत गुरूवार को कस्बे में बसपा कार्यकर्ताओं से बातचित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब परमात्मा ने इंसान का लहू लाल व मातृशक्ति के दूध को सफेद बनाया हैं,तो जाति व धर्म पर बांटने वाली भाजपा व कांग्रेस कौन होती हैं। उन्होंने कहा बसपा बहन मायावती की सोशल इंजनियरिंग की अवधारणा के अनुरूप सभी जाति,धर्म एवं वर्ग की खाई को मिटाकर ईश्वर की रचना के अनुरूप एक आदर्श समाज बनाएगी।
इससे पूर्व गहलोत के कस्बे में पहूॅंचने पर विधानसभा चुनाव मेंं बसपा प्रत्याशी रहे जगदीश चौधरी,विधानसभा क्षेत्र प्रभारी कैप्टन मेघाराम सुमन,कार्यकर्ता रेवतसिंह भाटी,रमेश चौधरी,विनोद सुमन,वजाराम चौधरी,मगाराम चौधरी,सोहन जणवा,कल्याणसिंह राजपुरोहित,मूलाराम माली,उदाराम घांची,नेनाराम सिलोड़ा,टेकाराम चौधरी इत्यादि स्थानीय बसपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान गहलोत के साथ सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी दामोदरलाल दाधीच व कृपाराम मौजूद थे।