Monday, March 16, 2009

रंगपंचमी पर महिलाओं ने की पुरूषों की धुनाई

देसूरी,16 मार्च। अक्सर महिलाओं को घरेलु हिंसा की शिकायतें करते देखा-सुना जाता हैं। लेकिन निकटवर्ती काणा ग्राम में रंगपंचमी के दिन महिलाओं को पुरूषों की धुनाई करने का मौका मिल जाता हैं। इस दृश्य को देखने रविवार को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
काणा ग्राम में आयोजित इस अनोखी गैर में सम्मिलित होने के लिए ग्रामीण महिला-पुरूष चौक में एकत्र हुए। सांय पांच बजे शिवालय के सामने महिलाएं दोनों तरफ कतारबद्ध खड़ी हो गई और आक की ड़ालीयों से उसके बीच से गुजरने वाले पुरूषों की एक-एक कर पिटाई करती रहती हैं। पुरूष को मंदिर की देहरी पर लटकी नारियल की कटी कटोरियों लेकर लौटने तक यह सिलसिला चलता रहता हैं। ग्रामीण बताते हैं कि यह उत्सव मनाने की परंपरा बरसों से चली आ रही हैं।