छह विकलांगों को तिपहिया साईकल भेंट की
देसूरी,14 मार्च। शनिधाम ट्रस्ट ने पंद्रह विधवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्हें एक-एक हाथ लॉरी व उससे व्यवसाय चलाने के लिए पांच-पांच हजार की नकद राशि मुहैया कराई हैं। इसी के साथ छह विकलांग जनों को तिपहिया साईकल भेंट की हैं।
गत दिनों दाती पं. मदन राजस्थानी ने यहां शनिधाम ट्रस्ट के प्रस्तावित निर्माण कार्यो के लिए आयोजित भूमि पूजन एवं प्रवचन के दौरान विधवाओं व विकलांग जनों के लिए अपनी इस महत्ती योजना की घोषणा की थी। इसके ठिक एक माह बाद उसे क्रियान्वित भी कर दिया।
यहां गुरू लाल भेग नवल आश्रम में शनिवार को आयोजित एक सादे कार्यक्रम में तहसीलदार हिम्मताराम मेहरा,सी.आई.नरेन्द्रसिंह शेखावत,ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश राठौड़,प्रधानाचार्य पुखराज सोलंकी,पूर्व सरपंच मोतीलाल चौधरी इत्यादि की मौजूदगी में पं. राजस्थानी के प्रमुख शिष्य महंत लाल महाराज राजस्थानी ने देसूरी निवासी जमनादेवी पत्नी खेताराम,श्रीमती सुखीदेवी पत्नी भीखाराम, श्रीमती मनभरीदेवी पत्नी अमृतलाल,श्रीमती देवीबाई पत्नी ड़ोवाराम,श्रीमती गजरादेवी पत्नी छोगाराम,देसूरी निवासी श्रीमती जायदा पत्नी कासम खां,श्रीमती दिवली पत्नी धर्माराम, सिन्दरली निवासी श्रीमती बबली पत्नी नेमाराम,करणवा निवासी लीला पत्नी अम्बालाल,आना निवासी श्रीमती विद्या पत्नी नारायणलाल,ढ़ालोप निवासी श्रीमती सायरी पत्नी बालाराम,नाड़ोल निवासी श्रीमती कन्यादेवी पत्नी पेमाराम,सांरगवास निवासी श्रीमती चम्पादेवी पत्नी नारायणलाल,काणा निवासी श्रीमती पिस्ता पत्नी खरताराम व गुड़ा भोपसिंह निवासी श्रीमती वरजूबाई पत्नी तेजाराम को एक-एक हाथ लॉरी व प्रत्येक को पांच-पांच हजार की नकद राशी भेंट की।
इसी तरह से सिन्दरली निवासी जसाराम पुत्र मालाराम मेघवाल,बिजापुर निवासी मनरूपराम पुत्र पदमाराम मीणा,घाणेराव निवासी लादाराम पुत्र नेतीराम राईका,मगरतलाव निवासी रमेशकुमार पुत्र भगाराम भील,घाणेराव निवासी सायरी पत्नी गंगाराम कुम्हार व कालूराम को तिपहिया साईकिल भेंट की। इस दौरान शिक्षक जयसिंह राठौड़,हितेश रामावत,लाल सेना अध्यक्ष नेनाराम प्रजापत,अधिवक्ता प्रवीणकुमार,समाजसेवी थानाराम वाघेला,सोहन मीणा,मुकेश वाघेला,चंपालाल सोलंकी,नारायणलाल,कूपाराम मेघवाल,चेलाराम सहित कई लोग मौजूद थे।