Monday, March 09, 2009

विश्व महिला दिवस पर रैली व प्रतियोगिताओं का आयोजन

देसूरी,9 मार्च। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ीनगर के निर्देशानुसार यहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौधरा माता की ढ़ाणी में सोमवार को विश्व महिला दिवस मनाया गया। इस दौरान रैली व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रांरभ में मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखा अध्यक्ष अल्लारक खां पठान ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रधानाध्यापक अनवर हुसैन पठान व अध्यापक मांगीलाल सोलंकी के निर्देशन में आयोजित इस रैली में छात्र-छात्राएं हाथों में बैनर व तख्तीयां थामे चल रहे थे। रैली आसपास की बस्तीयों का फेरा लगाकर गंतव्य को लौट गई। इस दौरान आयोजित वार्ता में छात्र पारसमल प्रथम एवं नारायणलाल द्वितीय,निबंध प्रतियोगिता में सुश्री मंजूकुमारी प्रथम एवं कालूराम द्वितीय,भाषण प्रतियोगिता में सुश्री संगीता कुमारी प्रथम एवं सुश्री लीलाकुमारी द्वितीय,चित्रकला प्रतियोगिता में सुश्री लीलाकुमारी प्रथम एवं प्रकाशकुमार द्वितीय,समूहगान प्रतियोगिता में नारायणलाल प्रथम एवं सवाराम द्वितीय,पोस्टर प्रतियोगिता में पारसमल प्रथम एवं प्रकाशकुमार द्वितीय और प्रदर्शनी में सुश्री लीलाकुमारी प्रथम एवं कालूराम द्वितीय रहें। कार्यक्रम मेें एएनएम श्रीमती मेरी कुट्टी,आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा वैष्णव,पोषाहार सेविका श्रीमती मथराबाई गोस्वामी मौजूद थी। कार्यक्रम मेें आसपास की ढ़ाणीयों व बेरों के रहवासी लोगों ने भाग लिया।