Tuesday, March 31, 2009

60 अर्थ ऑवर पर किया ब्लैक आउट

देसूरी,28 मार्च। दूसरा दशक परियोजना के तत्वावधान में सारंगवास स्थित प्राथमिक विद्यालय में संचालित चार माही किशोर आवासीय शिक्षण शिविर के किशोरों ने आज 60 अर्थ ऑवर पर रात्री 8 बजे से 9 बजे तक एक घण्टा ब्लैक आउट कर पर्यावरण सरंक्षण एवं पृथ्वी को आने वाले खतरे से बचाने के लिए जागरूकता लाने का संकल्प लिया।
परियोजना निदेशक कन्हैयालाल सारस्वत के अनुसार आज 28 मार्च को पूरी दुनियां में रात्री को एक घण्टा बिजली से संचालित सभी तरह के उपकरण बन्द कर पर्यावरण में फैलते प्रदुषण तथा ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया जायेगा। इसकी शुरूआत सन् 2007 में आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से की गई। सन् 2008 में दुनियां के बहुत सारे देशों ने आज के दिन ब्लैक आउट कर पृथ्वी को खतरे से बचाने का संकल्प लिया। इस वर्ष भारत में भी दिल्ली तथा मुंबई जैसे महानगरों में इस अवसर पर ब्लैक आउट किया जायेगा। गौरतलब है कि भारत में इस कार्यक्रम के ब्राण्ड ऐम्बेसडर फिल्म अभिनेता आमीर खान है। दूसरा दशक से जुड़े सभी सहभागियों ने ब्लैक आउट कर इस दिशा में जागरूकता लाने का प्रयास किया है।