देसूरी,26 मार्च। यहां बाबा रामदेव के मंदिर पर एक शाम बाबा रामदेव के नाम संपन्न हो गई। मेले में भजन गायक भोर होने तक भजन सरिता बहाते रहे।
मेघवालों के ऊपरला बास में स्थित मंदिर पर नरैना के संत शिवरख ऋषिजी महाराज के सानिध्य में गुरू भक्त केसाराम मेघवाल द्वारा आयोजित इस भजन संध्या का आगाज गणपति व गुरू वंदना के साथ हुआ। इसी के साथ गायक प्रताप खौड़ व उनके साथियों ने बाबा रामदेवजी की स्तुति में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के बीच पूर्व सरपंच मोतीलाल चौधरी व वाडऱ् पंच लक्ष्मण मेघवाल ने संत शिवरख ऋषिजी महाराज को शॉल ओढ़ाकार आर्शिवाद लिया। इसी के साथ पूर्व सरपंच चौधरी को साफा व गुरू भक्त श्रीमती गीतादेवी मेवाड़ा को माला पहनाकर सम्मानित किया। भजन संध्या से पूर्व संत शिवरख ऋषिजी महाराज के आयोजन स्थल पर पहूॅँचने पर उनकी ढ़ोल-थाली के साथ मंदिर तक जोरदार अगवानी की गई।