देसूरी, 2 मार्च। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सादड़ी स्थित राजयोग केन्द्र प्रभारी बी. के. शुचिता बहन ने कहा कि शिव का अर्थ है, कल्याणकारी,मंगलकारी अथवा शुभकारी। इसलिए शिव परमपिता परमात्मा ही का कत्र्तव्य वाचक नाम है और शिव रात्रि पर्व विकारोï से मुक्ति प्राप्त करने का यादगार पर्व है।
बहन सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा की ओर से भ्राता मांगीलाल सरगरा के निवास पर आयोजित शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने इस दौरान शिव ध्वज का महत्व बताया। बाद में बी.के.कविता बहन,बी.के. हेमलता बहन,भ्राता अनिल,गोपाल दवे,मोतीलाल कांग्रेचा सहित महिला-पुरूष मौजूद थे। बाद में प्रसाद के रूप में फल वितरित किए गए।
Monday, March 02, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment