Saturday, March 21, 2009

स्वामी दयानन्द सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव के साथ दी विदाई

देसूरी,21 मार्च। स्वामी दयानन्द सरस्वती माध्यमिक विद्या मंदिर के सैकण्डरी कक्षा के छात्र-छात्राओं वार्षिकोत्सव के साथ समारोहपूर्व विदाई दी गई।
सरपंच नेनाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य,प्रधानाचार्य पुखराज सोलंकी की अध्यक्षता व बी.ई.ई.ओ. डॉ.सौभाग्यसिंह राजावत के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण,दीप प्रज्जवलन व ईश वन्दना के साथ हुआ। बाद में अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को श्रीफल,पेन व शगुन के रूप मेें नकद राशी भेंट कर विदाई दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ अध्यापक रामरतनसिंह ने विद्यालय प्रतिवेदन का पठन किया। संस्था संस्थापक हरिओम पुरी गोस्वामी व व्यवस्थापिका श्रीमती निर्मला गोस्वामी ने विद्यालय की उपलब्धियों व प्रगति पर प्रकाश ड़ाला। इससे पूर्व अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में छात्रा सुश्री हिमांशी जोशी को स्वच्छता,सुश्री खुशबू राजपुरोहित को अनुशासन,विक्रम सोंगर को नियमितता के लिए पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान छात्र जयेश जोशी,अनील कुमावत ने कविता व सुश्री प्रियंका गोस्वामी ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। इसी तरह से सुश्री चेतना वैष्णव,सुश्री हिमांशी जोशी,सुश्री निकिता,सुश्री भावना सैन,सुश्री भाग्यवन्ती सैन,सुश्री फैशन सैन एवं सुश्री कीर्ति राजपुरोहित ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र मंगलाराम देवासी ने साईकिल रिंग से करतब बताए। छात्र खेमराज सुथार व छात्रा सुश्री हिमांशी जोशी ने उद्बोधन दिया। इस अवसर पर अध्यापक दशरथसिंह भाटी ने विद्यालय को छत पंखा भेंट करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में उपसरपंच टेकाराम प्रजापत,समाजसेवी भंवरलाल सिसोदिया,रतनलाल छिपा,रामपाल गहलोत,राजेन्द्र खत्री,हिम्मतमल सैन,प्रकाश सिसोदिया,मुकेशपुरी गोस्वामी,हिम्मतमल सैन,बद्रीनारायणदवे,गोपाल दवे,अरविन्द दवे,विद्यालय स्टाफ् सदस्य छोगाराम सुमन,सुश्री आशा कंवर,सुश्री रूकमणी गोस्वामी,सुश्री हेमलता व्यास सहित कई कस्बेवासी मौजूद थे। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक फिरोज खान ने अतिथियों व कस्बेवासियों का आभार प्रकट किया। संचालन अध्यापक खरताराम ने किया।