देसूरी,28 मार्च। संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने शुक्रवार रात को प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ से मुलाकात कर कांग्रेस उम्मीदवार बद्रीराम जाखड़ को जिताने की रणनिति पर विचार-विमर्श किया।
देर रात मेघवालों का बास में पहूॅंचे चौधरी का ढ़ोल-बाजे के साथ साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। बाद में वे प्रधान के आवास पर पहूॅंचे और उम्मीदवार को जिताने के लिए व्यापक जनसमर्थन जुटाने के संबध में चर्चा की।
इस दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान ने कस्बें पेयजल किल्लत का मामला उठाते हुए कहा कि देसूरी कस्बे को प्यासा रखकर पड़ौसी ग्राम को भरपूर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उन्होंने देसूरी नाल के ऐक्सीडेंट जोन को देखते हुए यहां 108 एंबुलेंस उपलब्ध कराने की भी मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरसिंह राजपुरोहित,महामंत्री अली हूसैन शेख,संगठन सचिव मिठालाल सैन,नगर अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी,उपाध्यक्ष लक्ष्मण मेघवाल,जिला युवक कांग्रेस महासचिव ताराचंद सोलंकी,ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा,उपाध्यक्ष सोहन गौड़,,नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद मो.,अजा विभाग अध्यक्ष मांगीलाल सरगरा सहित मेघवाल समाज की महिलाओं व पुरूषों ने चौधरी का स्वागत किया।