देसूरी,3 फरवरी। देसूरी ब्लॉक क्षेत्र में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के कुल 17653 शिशुओं को पोलियों की खुराक पिलाने के साथ ही संपन्न हो गया।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश राठौड़ ने बताया कि मंगलवार सांय तक ब्लॉक क्षेत्र के नाड़ोल सेक्टर,नारलाई,दादाई,देसूरी,बागोल व सादड़ी क्षेत्र में स्थापित बूथों पर 16938 शिशुओं को दवा पिलाने के लक्ष्य के विरूद्ध 17653 को दवा पिलाई गई । इस अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में 4703 शिशुओं को दवा पिलाने के लक्ष्य के विरूद्ध 4766 को दवा पिलाई गई। सोमवार व मंगलवार को मकानों पर दस्तक देकर वंचित रहे बच्चों को दवा पिलाकर लक्ष्यपूर्ति की गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment