देसूरी,24 फरवरी। दूसरा दशक परियोजना से जुड़े किशोर-किशोरियों के युवा शक्ति संगठन प्रतिनिधियों ने 21-22 फरवरी को भीलवाड़ा में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय युवा अधिवेशन में देसूरी ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया।
अलग-अलग गैर सरकारी संगठनों द्वारा आयोजित इस अधिवेशन में मुख्य रूप से लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की गई। इसी के साथ आतंकवाद,सांप्रदायिकता,सूचना का अधिकार,नरेगा सहित देश व समाज के सामने मौजूदा चुनौतियों पर खुलकर विचार-विमर्श किया गया। ब्लॉक से वालाराम निवासी खरनी टेकरी,प्रदीप एवं महिपाल निवासी माड़पुर,मदनलाल एवं श्रवणकुमार निवासी कोट सोलंकियान,प्रेमकुमार निवासी माण्डीगढ़,समन्दरसिंह एवं राजाराम निवासी गुड़ा जैतावतान व ताराचंद निवासी केसूली ने प्रतिनिधित्व किया। इस अधिवेशन में बांग्लादेश सहित देश भर से 1600 युवा पहूॅँचे।
Tuesday, February 24, 2009
राष्ट्रीय युवा अधिवेशन में प्रतिनिधित्व किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
good, narayan narayan
ReplyDelete