Sunday, February 01, 2009

पहले दिन उत्साह के साथ सीखे योग के गुर

तीन दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राणायाम शिविर का शुभारंभ
देसूरी,1 फरवरी। यहां रविवार को ब्रह्ममुर्हत में पंतजलि योगपीठ हरिद्वार से सम्बद्ध पाली जिला योग सेवा समिति एवं देसूरी तहसील योग सेवा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राणायाम शिविर के शुभारंभ साथ ही बड़ी संख्या में कस्बेवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर के पहले दिन योग शिक्षक मनोहरसिंह ने योगिक जॉगिग,अस्त्रिका,कपालभाति,ब्राह्य प्राणायाम,अनुलोम विलोम आदि प्राणायाम सहित सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराया। इस दौरान जिला योग समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीचन्द नागर मुनि ने योग की महत्ता पर प्रकाश ड़ाला। योग प्रशिक्षक दयाराम नागर ने योगाभ्यास के दौरान आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया।
बाद में तहसील महामंत्री चंद्रप्रकाश पुरी ने गणमान्य आगन्तुकों को माला पहनाकर सम्मानित किया। शिविर का समापन बुधवार को होगा। तहसील महामंत्री ने बताया कि हरिद्वार से पश्चिमी राजस्थान योग सेवा समिति के अध्यक्ष महेन्द्रकुमार कोठारी भी समापन कार्यक्रम में शामिल होगें।

No comments:

Post a Comment